Move to Jagran APP

2019 Porsche Macan फेसलिफ्ट आज होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Porsche Macan facelift में अपडेटेड स्टाइलिंग दी जाएंगी जो कि नई-जनरेशन Cayenne से प्रेरित होंगी

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 29 Jul 2019 09:00 AM (IST)Updated: Mon, 29 Jul 2019 09:00 AM (IST)
2019 Porsche Macan फेसलिफ्ट आज होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत
2019 Porsche Macan फेसलिफ्ट आज होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Porsche भारत में आज अपनी Macan फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रहा है और इस बेबी एसयूवी से काफी सारी उम्मीदे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि हम कहते हैं कि जब तक Macan देश में नहीं आई थी, तब तक Cayenne कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। लेकिन, अब Macan भारत में आ चुकी है और इसे फेसलिफ्ट अवतार मिलने जा रहा है। कंपनी Porsche Macan की बुकिंग जून 2019 में ही शुरू कर चुकी थी और अब देश में यह लॉन्च होने जा रही है।

loksabha election banner

Macan facelift में अपडेटेड स्टाइलिंग दी जाएंगी जो कि नई-जनरेशन Cayenne से प्रेरित होंगी। इसके अलावा इसके डिजाइन, कंफर्ट और ड्राइविंग डायनामिक्स के मामले में इसे काफी बढ़ाया गया है, जिससे Porsche Macan अपने सेगमेंट में स्पोर्टी फ्लैगशिप बना रह सकता है। इन बदलावों के साथ Macan को काफी प्रतिस्पर्धात्मक कीमत में उतारा जा सकता है, यानी कंपनी इसकी कीमत 70 लाख रुपये से लेकर 90 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) रख सकती है।

Porsche Macan का फ्रंट फिर से डिजाइन किया जाएगा जो कि पहले से चौड़ा लगेगा। पुराने मॉडल के मुकाबले रियर में व्यापक ओवरहॉल स्लीक डिजाइन दिया जाएगा। यह एसयूवी चार नए कलर विकल्प - Miami Blue, Mamba Green Metallic, Dolomite Silver Metallic और Crayon में उतारी जाएगी। इसके अलावा इसमें 20 और 21 इंच व्हील्स के साथ एक कस्टमाइजेशन विकल्प भी दिया जाएगा।

Macan फेसलिफ्ट में डैशबोर्ड नया होगा और इसमें फीचर्स के तौर पर नई पोर्शे कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट (PCM) के लिए 11 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा। एयर वेंट्स भी फिर से डिजाइन किए जाएंगे और यह एसयूवी अब 911 के समान GT स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी। Porsche अपनी इस एसयूवी में कनेक्ट प्लग मॉड्यूल भी शामिल करेगी जिससे यह फुली कनेक्टेड कार होगी। बेस मॉडल Macan फेसलिफ्ट में अपग्रेडेड 300 bhp वाला इंजन दिया जाएगा, यानी यह अब 355 bhp तक की पावर देगी। वहीं, टॉप-एंड Macan Turbo में 434 bhp वाला इंजन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

कार से भी महंगी ये 3 बाइक्स जुलाई में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास?

भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रही हैं Hero XPulse 200 और XPulse 200T, जानें क्या है खास?

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.