Move to Jagran APP

15 दिनों के अंदर नए अवतार में लॉन्च हुईं ये कार और बाइक्स, जानें कीमत और खासियतें

2019 Benelli Leoncino 500 Nissan Kicks XE Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition से लेकर Tata Nexon XT Plus और Hyundai Creta Sports Edition हाल ही में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 08:58 PM (IST)Updated: Sun, 11 Aug 2019 11:04 AM (IST)
15 दिनों के अंदर नए अवतार में लॉन्च हुईं ये कार और बाइक्स, जानें कीमत और खासियतें
15 दिनों के अंदर नए अवतार में लॉन्च हुईं ये कार और बाइक्स, जानें कीमत और खासियतें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको पिछले 7 दिनों में हुए सभी बड़े लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें 2019 Benelli Leoncino 500, Nissan Kicks XE, Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition से लेकर Tata Nexon XT Plus और Hyundai Creta Sports Edition शामिल है। हम आपको इन कार और बाइक्स की खूबियों और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

2019 Benelli Leoncino 500

सबसे बड़े लॉन्च की बात करें, तो 2019 Benelli Leoncino 500 भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे 4.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है। Leoncino 500 दो कलर वेरिएंट के साथ Available है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 500 सीसी का ट्विन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 47.5 PS की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई Benelli Leoncino 500 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल स्विचेबल ABS फीचर दिया गया है।

Nissan Kicks XE

Nissan ने अपनी Kicks का नया बेस वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये है। नया XE वेरिएंट डीजल वर्जन में शामिल किया गया है, जो मौजूदा XL वेरिएंट से 1.2 लाख रुपये सस्ता है। कंपनी के मुताबिक इसमें 50 से ज्यादा फीचर्स शामिल किए गए हैं। इनमें रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सेंट्रल डोर लॉक शामिल है। इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition

Suzuki ने अपनी Gixxer SF 250 का MotoGP Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.71 लाख रुपये है, जो इसके स्टेंडर्ड कलर ऑप्शन्स के बराबर ही है। बाइक में नया रेसिंग ब्लू पेंट स्कीम दिया गया है। वहीं, इसके साइड में 'Suzuki Ecstar' डिकेल्स और अलॉय व्हील्स पर पिनस्ट्रिप डिटेल्स दिए गए हैं। बाइक का थीम 2019 Suzuki MotoGP मशीन, GSX-RR से लिया गया है। Gixxer SF250 के MotoGP Edition में पावर के लिए 249सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का गियरबॉक्स मिलता है।

Tata Nexon XT+

Tata Motors ने बड़े ही खामोशी से Nexon का नया XT+ वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते हैं, जहां इसे लिस्ट कर दी गई है। इसके पेट्रोल वर्जन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.02 लाख रुपये है। जबकि, डीजल वेरिएंट की कीमत 8.87 लाख रुपये है। पुराने XT ट्रिम के मुकाबले ये 7000 रुपये ज्यादा महंगी है। कंपनी ने इसमें कई नए और अपडेटेड फीचर्स शामिल किए हैं। वहीं, अब आपको इसमें 6.5 इंच की जगह 7-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

Hyundai Creta Sports Edition

Hyundai ने अपनी Creta का Sports Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए हैं। इसके 1.6-लीटर पेट्रोल वर्जन की कीमत 12.78 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 14.13 लाख रुपये है। Sports Edition दो कलर वेरिएंट में Available है। इनमें Phantom Black और Polar White शामिल है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.