नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2022 में मारुति ने कई सीएनजी कारों को लॉन्च किया था, इसमें अल्टो सीएनजी से लेकर ग्रैंड विटारा सीएनजी तक का ऑप्शन मौजूद है। अगर आप अपने लिए नेक्सा सीएनजी मॉडल्स को सलेक्ट कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बलेनो सीएनजी, XL6 सीएनजी और ग्रैंड विटारा सीएनजी का वेटिंग पीरियड इनके वेरिएंट के हिसाब से हैं।
Maruti Baleno CNG वेटिंग पीरियड
भारतीय बाजार में मारुति बलेनो सीएनजी डेल्टा और जेटा वेरिएंट्स में ऑफर जारी करती है। जो लोग डेल्टा वेरिएंट को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए एक महीने का इंतजार करना होगा। वहीं जेटा वेरिएंट की डिलीवरी में दो महीने का वक्त लगेगा। बलेनो सीएनजी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 76bhp का पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स काफी एडवांस है।
माइलेज के मामले में ये कार आपकी फेवरेट बन सकती है। न्यू एज बलेनो में 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट, 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले प्रो टच- ऑन-बोर्ड वॉयस असिस्टेंट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सीएनजी स्पेसिफिक के साथ मिड डिस्प्ले जैसी फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा इसके केबिन में स्क्रीन, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 60:40 रियर स्प्लिट सीटें और भी बहुत कुछ मिलता है।
Maruti XL6 CNG वेटिंग पीरियड
Maruti XL6 CNG सिर्फ जेटा वेरिएंट में आती है, जिसका वेटिंग पीरियड 18 हफ्ते का है। इसमें अर्टिगा की तरह ही 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 87bhp का पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पांच- स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। ऑल-न्यू XL6 S-CNG एक प्रीमियम MPV है। इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट के साथ 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ रिमोट फंक्शनैलिटीज, 17.78cm स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट विद एंड्राइड ऑटो और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, LED DRLs जैसे कई दमदार फीचर्स है। ऑल-न्यू XL6 S-CNG में एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें क्वाड एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एवरेज, हिल होल्ड के साथ ESP, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे एक HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
Maruti Grand Vitara CNG वेटिंग पीरियड
मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाला नया सीएनजी प्रॉडक्ट है। यह डेल्टा व जेटा वेरिएंट्स में आती है। दोनों वेरिएंट की डिलीवरी में तीन सप्ताह का समय लगता है। आपको इसमें सिग्नेचर स्मार्टप्ले, प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स और छह एयरबैग मिलता है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, MG Hector, Nissan Kicks, MG Astor से होगी। लेकिन इनमें से कोई सीएनजी वेरिएंट को पेश नहीं करता।