Move to Jagran APP

ग्रेटा ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलता है 100 किलोमीटर

गुजरात बेस्ड गुजरात इलेक्ट्रोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रेटा ब्रांड के अंतर्गत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की विस्तृत रेंज को इंडियन मार्केट में पेश किया है। अपने इस ब्रांड के तहत कंपनी ने चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं।

By Atul YadavEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 12:53 PM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 06:34 AM (IST)
ग्रेटा ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलता है 100 किलोमीटर
ग्रेटा ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर देगी 100 किलोमीटर की रेंज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, इसी क्रम में कई दोपहिया निर्माता इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के दिशा में काम कर रहे हैं, वही कुछ स्टार्टअप्स भी इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे हैं। गुजरात बेस्ड गुजरात इलेक्ट्रोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रेटा ब्रांड के अंतर्गत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की विस्तृत रेंज को इंडियन मार्केट में पेश किया है। अपने इस ब्रांड के तहत कंपनी ने चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं।

loksabha election banner

आपको बता दें, ग्रेटा राज इलेक्ट्रोमोटिव्स का हिस्सा है, जो पेडल से चलने वाली साइकिल, रिक्शा, तिपहिया और बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलने में माहिर है। कंपनी को 2019 में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मंजूरी मिली थी।

ग्रेटा ने इन 4 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया।

ग्रेटा ने जिन 4 स्कूटरों को लॉन्च किया है , उसमें Harper, Harper ZX, Evespa और Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। सभी स्कूटरों की बॉडी स्टाइल, कलर, लुक बिल्कुल यूनिक हैं।

Harper और Harper ZX इलेक्ट्रिक स्कूटर

उदाहरण को तौर पर Harper and Harper ZX का लुक बोल्ड फ्रंट, शार्प बॉडी पैनल और स्लीक टर्न सिग्नल के साथ एक स्पोर्टी प्रोफाइल है। दोनों के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर यह है, जैसे कि हार्पर में ड्यूल हेडलैंप यूनिट है, जबकि हार्पर जेडएक्स में सिंगल हेडलैंप है। अन्य फीचर्स जैसे हैंडलबार काउल, रियर व्यू मिरर और सीट दोनों स्कूटरों पर काफी हद तक समान हैं। पीछे बैठने वाले लोग अतिरिक्त आराम की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि दोनों स्कूटरों में बैकरेस्ट दिए गए हैं।

Evespa इलेक्ट्रिक स्कूटर

Evespa ईवी स्कूटर रेट्रो स्टाइल में आता है, जो पेट्रोल से चलने वाले वेस्पा स्कूटर के समान है। यह क्लासिक फ्लैट फ्रंट एप्रन, कर्वी बॉडी पैनल, राउंड हेडलैंप और राउंड रियर व्यू मिरर के साथ आता है। फ्रंट एप्रन पर टर्न सिग्नल लगे हुए हैं।

Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर

Glide ईवी स्कूटर एक फ्यूचरिस्टिक, नो-फ्रिल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया गया है। इसमें एक यूनीबॉडी-स्टाइल डिज़ाइन है जिसमें फ्रंट एप्रन पर एक गोल हेडलैम्प लगाया गया है। ग्लाइड में राउंड रियर-व्यू मिरर भी मिलते हैं। अन्य प्रमुख विशेषताओं में फ्लैट हैंडलबार, कॉम्पैक्ट फ्लाईस्क्रीन और पिलियन बैकरेस्ट शामिल हैं।

ग्रेटा के सभी चार स्कूटरों में एक फ्लैट फ्लोरबोर्ड है, जो डेली यूज में काम आएगा। स्कूटर को पॉवर देने के लिए 48-वोल्ट / 60-वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्ज करने पर स्कूटर की रेंज 70 किमी से 100 किमी तक दे सकती है। वहीं चार्जिंग की बात करें तो, इस स्कूटर को चार्ज करने में 0 से 100% तक चार्ज करने का समय लगभग चार घंटे का समय लग सकता है। ग्राहकों के पास बैटरी पैक के विभिन्न कॉन्फ़िगरेशन में से चुनने का विकल्प होगा।

कलर

कलर वैरिएंट की बात करे तों, ग्रेटा ने जिन 4 स्कूटरों को लॉन्च किया है , उसमें Harper, Harper ZX, Evespa और Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। सभी स्कूटरों की बॉडी स्टाइल, कलर, लुक बिल्कुल यूनिक हैं। ग्रेटा ने इसे 12 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो कि किसी ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प चुनने का मौका देगा।

कीमत

ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर की घरेलू मार्केट में कीमत 60 हजार से लेकर 92 हजार तक तय की गई है। कंपनी अपने डीलर नेटवर्क को पूरे देश में विस्तार करने की दिशा में काम कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.