Move to Jagran APP

Steelbird SBA-6 Fuze रिव्यू: स्टाइल, सेफ्टी और कीमत में कैसा रहेगा यह हेल्मेट

Steelbird के Air रेंज का एक बेहद ही खास और नया मॉडल SBA-6 है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 04 Jan 2019 12:18 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 04:13 PM (IST)
Steelbird SBA-6 Fuze रिव्यू:  स्टाइल, सेफ्टी और कीमत में कैसा रहेगा यह हेल्मेट
Steelbird SBA-6 Fuze रिव्यू: स्टाइल, सेफ्टी और कीमत में कैसा रहेगा यह हेल्मेट

नई दिल्ली (श्रीधर मिश्रा) आज हमारे पास Steelbird के Air रेंज का एक बेहद ही खास और नया मॉडल SBA-6 है। हम आपको इस हेल्मेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों के बारे में बताएंगे। इसके साथ यह भी जानेंगे कि क्या यह  हेल्मेट आपके लिए एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है? Steelbird SBA-6 को अच्छे से समझने के लिए इस हेल्मेट को कुछ हिस्सों में बांट लेते हैं।

loksabha election banner

Steelbird SBA-6 क्या है?

SBA-6 एक ओपेन-फेस हेल्मेट है। ओपेन-फेस हेल्मेट को आसान भाषा में समझे तो इसमें सामने की तरफ आपको केवल visor(ग्लास) मिलता है। यानी की जबड़े को बचाने के लिए इसमें अलग से कवर या प्रोटेक्शन नहीं मिलता है।

SBA-6, Steelbird के Air रेंज का सबसे नया मॉडल है। यह Ela और Fuze नाम के दो वेरिएंट में आता है। Ela वेरिएंट महिलाओं के लिए है और Fuze वेरिएंट मर्दों के लिए। इन दोनों वेरिएंट के इंटीरियर को देखने के बाद आप आसानी से इनमें अंतर कर सकते हैं। आज हम जिस हेल्मेट का रिव्यू कर रहे हैं वो Fuze वेरिएंट है।

Steelbird SBA-6 की कीमत क्या है?

SBA-6 के Fuze वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,239 रुपये है। वहीं, Ela वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,289 रुपये है।

किफायत मतलब SBA-6

SBA-6 हेल्मेट Steelbird कंपनी के Air रेंज का सबसे किफायती मॉडल है। आपको बता दें कि Air रेंज की कीमत 3,409 रुपये तक जाती है।

क्या है SBA-6 की USP?

अगर इस हेल्मेट की सबसे बड़ी खासियत के बारे में पूछा जाए, तो जवाब है इसके एयर वेंट्स। इस हेल्मेट में हवा के आने और जाने के लिए कुल 12 एयरवेंट्स दिए गए हैं। इससे आप लंबे सफर में भी एक आरामदायक अनुभव का एहसास करेंगे। इन एयरवेंट्स के जरिए हेल्मेट से हवा आती-जाती रहेगी, जिससे गर्मी के दिनों में आपको थोड़ा राहत मिल सकता है।

एयरवेंट्स

जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया कि इस हेल्मेट की सबसे बड़ी खासियत इसके एयरवेंट्स हैं। हेल्मेट के ऊपर के हिस्से में टॉगल के साथ एयरवेंट दिया गया है। इसके अलावा इस हेल्मेट में 8 इनलेट और 4 आउटलेट दिए गए हैं। इससे तेज स्पीड में भी आपका हेल्मेट स्टेबल रहता है। हेल्मेट के साथ आपको ‘एयर वेंट कवर्स’ भी मिलते हैं, जिससे आप इन 12 एयर वेंट्स को सर्दी के दिनों में ढक सकते हैं। हालांकि, इन ‘एयर वेंट कवर्स’ को लगाना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है, लेकिन एक बार कवर लग जानें पर ये जल्दी निकलते नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि साइड से इनका निकलना देखने में आपको अच्छा न लगे।

डिजाइन

SBA-6 का एज डिजाइन देखने में आकर्षक है। लुक वाइज यह हेल्मेट युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है। अगर आप स्पोर्ट्स बाइक चलाते हैं तो यह हेल्मेट आप पर ज्यादा सूट करेगा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि इस रेंज में यह एक ऐसा ओपेन फेस हेल्मेट है, जिसकी डिजाइन आपको पसंद आएगी।

बॉडी

हेल्मेट की बॉडी मजबूत है। हालांकि, हमने इसका क्रैश टेस्ट नहीं किया है। इस हेल्मेट का बाहरी हिस्सा पॉलीकर्बोनेट प्लास्टिक का बना है। जबकि, अंदर का हिस्सा EPS लाइनर या एक्सपेंडेड पॉलीस्ट्रिन से बना है।

सेफ्टी फीचर्स

यह हेल्मेट ISI सर्टिफाइड है। हालांकि, इसमें आपको अंतरराष्ट्रीय सेफ्टी स्टैंडर्ड नहीं मिलते हैं। यानी की इस हेल्मेट को आप दूसरे देशों में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Visor

हम जिस हेल्मेट का रिव्यू कर रहे हैं उसमें डार्क Visor दिया गया है। हालांकि, आप सिंपल प्लेन Visor खरीद सकते हैं। दोनों ही अलग-अलग Visor के लिए आपको किसी तरह का कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

यहां जानना जरूरी है कि Steelbird अलग से Visors नहीं बेचती है। डार्क Visor धूप और दिन के समय में एक शानदार अनुभव देता है, लेकिन अंधेरे या कम प्रकाश में यह काफी कम व्यू देता है, जो इसका एक ड्रॉबैक है।

इंटीरियर

हेल्मेट के अंदर के हिस्से की बात करें तो इसके कुशन पैड्स काफी शॉफ्ट है, जिससे हेल्मेट को देर तक लगाए रखने पर भी आपको परेशानी नहीं होगी। पसीने को लेकर भी इस हेल्मेट में काम किया गया है।

साइज

Steelbird SBA-6 हेल्मेट 6 अलग-अलग साइज में उपलब्ध है। इसमें स्माल (S), मीडियम (M), लार्ज (L), XS, XXS और XXXS शामिल हैं। सबसे छोटा साइज XXXS है। इसकी साइज 50 मिलीमीटर है। जबकि, लार्ज की साइज 60 मिलीमीटर है।

वजन

हेल्मेट का वजन 900 ग्राम से शुरू होता है जो 920 ग्राम तक जाता है। हेल्मेट कितना भारी होगा यह इसके साइज पर निर्भर करता है।

Steelbird SBA-6 की कमियां

  • अगर सुरक्षा के मायने में देखा जाए तो SBA-6 एक ओपेन फेस हेल्मेट है। यह आपके सिर की सुरक्षा तो करेगा, लेकिन आपके जबड़े की सुरक्षा नहीं करेगा। हालांकि, यह SBA-6 की कमी नहीं बल्कि ओपेन फेस हेल्मेट की कमी है।
  • अगर आप डार्क Visor वाला हेल्मेट ले रहे हैं, तो टूट जानें पर आपको डार्क Visor ही मिलेगा। वहीं, हाल लाइट वाइजर का भी है।
  • एयर वेंट्स का कवर लगाने पर इसके कुछ हिस्से निकले हुए दिखते हैं, जो आपको थोड़ा सा अनकूल लग सकता है।

क्या है खास

  • इस कम कीमत इसकी सबसे पहली खासियत है। 
  • इसके 12 एयर वेंट्स लंबे सफर के दौरान आपके सिर को कूल रखेंगे। वहीं, एयर वेंट कवर्स के जरिए आप इन पोर्ट्स को ठंड में ढक सकते हैं।
  • इसका डिजाइन शानदार है।
  • यह आपके स्कूटर की डिक्की में आसानी से आ जाएगा।
  • यह हल्का है और पहनने में आरामदायक भी।

Steelbird SBA-6 कैसा रहेगा आपके लिए?

Steelbird SBA-6 एक पैसा वसूल हेल्मेट है। इस कीमत में यह एक अच्छा विकल्प है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.