Move to Jagran APP

Moto Morini SEIEMMEZZO 6 ½ Review: पैसा वसूल बाइक? थर्ड गियर में पकड़ती है 140 प्लस स्पीड

चलाने में ये बाइक काफी मस्त लगी। हैंडलिंग के मामले में भी ये बाइक काफी अच्छी है। चलाते समय आपको पूरा रिट्रो बाइक चलाने का फील मिलेगा। इसमें ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो 55 हॉर्सपॉवर और 54 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Mon, 13 Mar 2023 10:08 AM (IST)Updated: Mon, 13 Mar 2023 10:08 AM (IST)
Moto Morini SEIEMMEZZO 6 ½ Review: पैसा वसूल बाइक? थर्ड गियर में पकड़ती है 140 प्लस स्पीड
थर्ड गियर में पकड़ती है 140 प्लस स्पीड

नई दिल्ली, अतुल यादव। आज आपके लिए एक ऐसी 650 सीसी बाइक का रिव्यू लेकर आए हैं, जिसे हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस प्रीमियम बाइक की परफॉर्मेंस इतनी बेहतरीन है कि आप टेस्ट ड्राइव लेने पर मजबूर हो जाएंगे। लेकिन हो सकता है कि कीमत के मामले यह बाइक थोड़ी महंगी लगे। इस बाइक को हमने 10 दिनों तक चलाया है, जिसके बाद आपके लिए इसका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस लेकर आए हैं।

loksabha election banner

Moto Morini SEIEMMEZZO 6 ½ Performance

चलाने में ये बाइक काफी मस्त लगी। हैंडलिंग के मामले में भी ये बाइक काफी अच्छी है। चलाते समय आपको पूरा रेट्रो बाइक चलाने का फील मिलेगा। इसमें ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 55 हॉर्सपॉवर और 54 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। स्पीड के मामले में यह बेस्ट बाइक है। पहले गियर में ये बाइक 70 की स्पीड क्रॉस कर ली थी, वहीं थर्ड गियर जाते-जाते इसकी स्पीड 140 पार थी। यकीन मानिए इस बाइक सही मजा लेने के लिए आपको एक ट्रिप प्लान करना ही पडे़गा।

Moto Morini SEIEMMEZZO 6 ½ Look

अब बात करते हैं दिखने में यह बाइक कैसी लगती है। आप इस बाइक को पहली नजर में पसंद कर सकते हैं। दिखने में यह बाइक काफी कॉम्पैक्ट और मस्कूलर है। फ्रंट में आपको कंपलीट एलईडी राउंड लाइट और प्रोजेक्टर लैंप मिल जाएगा। सीट की फिनिशिंग भी प्रीमियम है। सीट पर जब आप बैठेंगे तो इसका फ्यूल टैंक काफी मस्कूलर दिखेगा, जिसमें 15.5 लीटर पेट्रोल कैपसिटी है।

Moto Morini SEIEMMEZZO 6 ½ Riding Experiance

शुरुआत में जब आप SEIEMMEZZO 6 ½ को चलाएंगे तो थोड़ा आपको दिक्कत महसूस होगी। लेकिन जैसे ही आप कुछ मिनट तक इसे चलाएंगे तो आप इस बाइक की हैंडलिंग को पूरी तरह से समझ जाएंगे। इसका वजन 215 किलो का है लेकिन, चलाते समय या फिर सीटी ड्राइव में आपको इसके वजन का जरा भी आभास नहीं होगा।

फ्रंट में इसके ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलते हैं, वहीं रियर में आपको सिंगल डिस्क ऑफर किया जाएगा। ब्रेकिंग के मामले में भी यह बाइक काफी अच्छी है। इसके लिए मैं पर्सनली इसे गुड मार्क्स दूंगा। इसके फ्रंट में 120एमएम की इन्वर्टेड टेलिस्कोपिक और रियर में 118एमएम एडजस्टबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। जिससे इस बाइक कंट्रोलिंग पॉवर और मजबूत हो जाती है। स्पीड ब्रेकर पर भी आपको ज्यादा झटका महसूस नहीं होगा।

Moto Morini SEIEMMEZZO 6 ½ मैटिरियल क्वालिटी

7 लाख की रेंज में आने वाली इस बाइक में आपको अच्छी फिनिशिंग मिलेगी। इसमें यूज किया गया मैटेरियल क्वालिटी भी काफी अच्छा है, जिससे इस बाइक का लुक ठोस और प्रीमियम हो जाता है।

Moto Morini SEIEMMEZZO 6 ½ कीमत

बात करते हैं इस बाइक की कीमतों की। तीन कलर ऑप्शन में यह बाइक इंडियन मार्केट में उपलब्ध है। जहां कलर के अनुसार कीमतों में भिन्नता हैं। Moto Morini SEIEMMEZZO 6 ½ रेट्रो की शुरुआती कीमत 6.89 हजार रुपये है। वहीं टॉप मॉडल आप खरीदने जाएंगे तो आपको यह बाइक 6.99 लाख रुपये की पड़ेगी।

Moto Morini SEIEMMEZZO 6 ½ Verdict

ब्रांड की पॉपुलैरिटी एक चैलेंज है, क्योंकि कोई इतना पैसे खर्च करना चाहेगा तो उसके सामने Harley, Ducati जैसी प्रीमियम और पॉपुलर बाइक्स खरीदने के ऑप्शन मिलेंगे, लेकिन अगर आपकी पसंद यूनिक है तो आप इस बाइक की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.