Move to Jagran APP

हीरो Xtreme 200S Vs अपाचे RTR 200 Vs पल्सर 200 NS, पढ़िए कम्पैरिजन

भारतीय बाजार में हीरो Xtreme 200S का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 और पल्सर एनएस 200 से होगा

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 29 May 2018 01:38 PM (IST)Updated: Wed, 30 May 2018 01:00 PM (IST)
हीरो Xtreme 200S Vs अपाचे RTR 200 Vs पल्सर 200 NS, पढ़िए कम्पैरिजन
हीरो Xtreme 200S Vs अपाचे RTR 200 Vs पल्सर 200 NS, पढ़िए कम्पैरिजन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 200S का प्रॉडक्शन वर्जन हाल ही में पेश किया है। कंपनी ने 200 CC इंजन वाली अपनी इस फ्लैगशिप बाइक को सबसे पहले 2016 में हुए ऑटो एक्स्पो के दौरान पेश किया था। कंपनी ने इसे परफॉर्मेंस-कम्यूटर सेगमेंट में पोजिशन किया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 और पल्सर एनएस 200 से होगा। हम अपनी इस खबर में इन्हीं तीनों बाइक्स की तुलना एक दूसरे से कर रहे हैं, तो आइये जानते हैं इन तीनों बाइक्स में कौन है सबसे बेहतर।

loksabha election banner

लुक्स

बाइक के लुक्स की बात करें तो हीरो Xtreme 200R में LED DRLs के साथ शार्प लुकिंग हेडलाइट, फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर शानदार ग्राफिक्स, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक के एग्जॉस्ट मफलर ओवरऑल डिजाइन के हिसाब से काफी बड़ा दिखता है। बाइक पर दी गई स्प्लिट सीट इसे काफी स्पोर्टी लुक देती है। वहीं, टीवीएस अपाचे RTR 200 और पल्सर NS 200 का लुक इससे काफी अलग है। हालांकि, पल्सर का डिजाइन काफी पुराना है लेकिन इसके रिस्टाइल्ड ग्राफिक्स और नए कलर ऑप्शन इसे नया लुक देते हैं। अपाचे RTR को छोड़कर बाकी दोनों बाइक्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। Xtreme 200R में अपराइट राइडिंग पोस्चर दिया गया है जबकि अपाचे और पल्सर में क्लिप-ऑन हैंडलबार दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन्स

इंजन के मामले में हीरो Xtreme 200R में स्वदेशी निर्मित 199 CC एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर मोटर इंजन दिया गया है, जो 18.4 की पावर और 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके मुकाबले में अपाचे RTR 200 में 197 CC इंजन है, जो कार्ब्यूरेटर वेरिएंट पर 19.7 hp की पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरिएंट पर 20.7 hp की पावर के साथ दोनों वेरिएंट 18.1 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इसमें भी हीरो बाइक की तरह 5-स्पीड गियरबॉक्स है। वहीं, बजाज पल्सर में 199.5 CC का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 23.2 hp की पावर और 18.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। अगर आप बेहतर एक्सलरेशन और ज्यादा टॉप स्पीड चाहते हैं तो पल्सर NS 200 और अपाचे RTR 200 आपके लिए अच्छी पसंद हो सकती है।

बाइक के फीचर्स

पल्सर NS 200 पेरिमीटर फ्रेम के साथ आती है, जबकि हीरो Xtreme 200R डायमंड चैसी के साथ आती है। सभी बाइक में टेलेस्कॉपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन और दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पल्सर NS 200 और Xtreme 200R सिंगल चैनल ABS के ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें टीवीएस अपाचे RTR 180 और RTR 200 4V डुअल चैनल ABS फीचर के साथ भी आते हैं। इन तीनों में से पल्सर NS 200 का भार सबसे ज्यादा 154 किलोग्राम है। वहीं, RTR 200 का वजन 149 Kg और एक्सट्रीम 200R का वजन 148 Kg है।

कीमत

हीरो Xtreme 200R की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली में इसकी एक्स शोरुम कीमत लगभग 90 हजार रुपये हो सकती है। इसके मुकाबले अपाचे RTR 200 4V की कीमत 95.6 हजार रुपये और इसके फ्यूल इंजेक्टिड वेरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये है। वहीं, बजाज पल्सर NS 200 के नॉन-ABS वर्जन के दाम 99.4 हजार रुपये हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.