Move to Jagran APP

वोल्वो S60 पोलस्टार का असली मुकाबला होगा इन दोनों कारों से, कौन सी हैं ये कारें और क्या ख़ास है इनमें?

वोल्वो की S60 सेडान भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस कार का सीधा मुकाबला मर्सिडीज़ AMG C43 और ऑडी S5 स्पोर्टबैक से होगा। यह स्वीडिश कंपनी वोल्वो की परफॉर्मेंस सेडान है।

By Bani KalraEdited By: Published: Fri, 14 Apr 2017 11:58 PM (IST)Updated: Fri, 14 Apr 2017 11:58 PM (IST)
वोल्वो S60 पोलस्टार का असली मुकाबला होगा इन दोनों कारों से, कौन सी हैं ये कारें और क्या ख़ास है इनमें?
वोल्वो S60 पोलस्टार का असली मुकाबला होगा इन दोनों कारों से, कौन सी हैं ये कारें और क्या ख़ास है इनमें?

नई दिल्ली। वोल्वो की S60 सेडान भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस कार का सीधा मुकाबला मर्सिडीज़ AMG C43 और ऑडी S5 स्पोर्टबैक से होगा। यह स्वीडिश कंपनी वोल्वो की परफॉर्मेंस सेडान है। यहां हमने कई मोर्चों पर एस60 पोलस्टार की तुलना मुकाबले में मौजूदा कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

loksabha election banner

इंजन
तुलना की शुरुआत करते हैं इंजन और पावर के मोर्चे से, तीनों ही कारें अच्छी पावर और परफॉर्मेंस देने के लिए बनाई गई हैं, लिहाजा तुलना की शुरुआत भी यहीं से करना ही सही रहेगा। मर्सिडीज़ एएमजी सी43 से शुरु करते हैं, इस में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 367 पीएस और टॉर्क 520 एनएम है। यह इंजन 9-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ऑडी एस5 में भी 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 337 पीएस और टॉर्क 440 एनएम है। ऑडी एस5 में इंजन के साथ 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया गया है। वोल्वो एस60 पोलस्टार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, कम क्षमता वाला इंजन होने के बाद भी यह मर्सिडीज़ एएमजी सी43 के बराबर पावर और ऑडी एस5 से ज्यादा टॉर्क जनरेट करेगा। पोलस्टार में 367 पीएस की पावर और 467 एनएम का टॉर्क मिलेगा।
पोलस्टार का इंजन 8-स्पीड गियरट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4.7 सेकंड का समय लगेगा, इस मामले में यह एएमजी से 1 सेकंड पीछे है। ऑडी एस5 को इस रफ्तार पर पहुंचने में 5.1 सेकंड का समय लगता है। तीनों कारों की टॉप स्पीड को 250 किमी प्रति घंटा पर सीमित रखा गया है।

डिजायन
इस में कोई शक नहीं है कि तीनों कारों में मर्सिडीज़-एएमजी सी43 सबसे ज्यादा आकर्षक दिखने वाली परफॉर्मेंस कार है। हालांकि डिजायन के मोर्चें पर एस60 पोलस्टार भी पीछे नहीं है, दमदार बोनट की वजह से यह ज्यादा शार्प लगती है, हालांकि एस60 पोलस्टार और ऑडी एस5 का डिजायन उतना पावरफुल नहीं लगता है, जितनी ताकतवर ये कारें असल में हैं।

कद-काठी
ऑडी एस5 सबसे लम्बी है, इसकी लम्बाई 4718 एमएम है, इस मामले में मर्सिडीज एएमजी सी43 (4702 एमएम) दूसरे और एस60 पोलस्टार (4635 एमएम) तीसरे नम्बर है। चौड़ाई के मामले में पोलस्टार सबसे आगे है, इसकी चौड़ाई 1865 एमएम है, इस मामले में एस5 (1854 एमएम) दूसरे और मर्सिडीज़ (1810 एमएम) तीसरे नम्बर पर है। ऊंचाई के मोर्चे पर भी पोलस्टार आगे है, यह 1484 एमएम ऊंची है, इस मामले में एएमजी सी43 (1429 एमएम) दूसरे और एस5 (1382 एमएम) तीसरे नम्बर पर है। 2840 एमएम व्हीलबेस के साथ मर्सिडीज़ एएमजी सी43 सबसे आगे है, इस मामले में ऑडी एस5 (2811 एमएम) दूसरे और वोल्वो एस60 पोलस्टार (2776 एमएम) तीसरे नम्बर पर है।

कीमत
वोल्वो एस60 पोलस्टार 14 अप्रैल को लॉन्च होगी, इसकी कीमत 60 लाख से 65 लाख रूपए के बीच हो सकती है। ऑडी एस5 की कीमत 66.2 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो इस सेगमेंट में सबसे आक्रामक कीमत के साथ आती है। मर्सिडीज़ एएमजी सी43 की कीमत 74.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो सबसे ज्यादा है। संभावना है कि कीमत के मोर्चे पर मर्सिडीज़ एएमजी सी43 ही सबसे ऊपर रहेगी और इस बात की संभावना कम ही है कि कीमत के मामले में वोल्वो मर्सिडीज़ से आगे निकलेगी।

 सोर्स: कार देखो.कॉम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.