Move to Jagran APP

माइलेज में हिट जेब में फिट, ये हैं इंडिया के टॉप 5 स्कूटर

इस समय स्कूटर बाज़ार में एक से बढ़कर एक स्कूटर मौजूद हैं। हर जरूरत और कीमत के हिसाब से यहां स्कूटर मिल जायेंगे। इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे ऐसे 5 स्कूटर्स की जो कीमत, परफॉरमेंस और माइलेज के मामले में

By Bani KalraEdited By: Published: Sun, 09 Apr 2017 01:53 PM (IST)Updated: Mon, 10 Apr 2017 09:41 AM (IST)
माइलेज में हिट जेब में फिट, ये हैं इंडिया के टॉप 5 स्कूटर
माइलेज में हिट जेब में फिट, ये हैं इंडिया के टॉप 5 स्कूटर

नई दिल्ली। बनी कालरा। इस समय स्कूटर बाज़ार में एक से बढ़कर एक स्कूटर मौजूद हैं। हर जरूरत और कीमत के हिसाब से यहां स्कूटर मिल जायेंगे। इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे ऐसे 5 स्कूटर्स की जो कीमत, परफॉरमेंस और माइलेज के मामले में अवल्ल हैं। अगर आप इन दिनों एक नया स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़े।

loksabha election banner

होंडा एक्टिवा
कीमत: 50,730 रुपये 
से शुरू
माइलेज: 60 kmpl

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का एक्टिवा 4G आज भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला और पसंद किये जाना वाला स्कूटर है। दिल्ली में नए एक्टिवा 4G की कीमत 50,730 रुपये रखी गई है।सेफ्टी और बेहतर विजिबिलिटी के लिए नये एक्टिवा 4G में ऑटो हैडलैंप ऑन (AHO) की सुविधा है। इसके साथ ही इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट की भी सुविधा अब मिलेगी। अब इसका फ्रंट लुक नए डिजाइन में है। होंडा एक्टिवा के नए वर्जन के साइड पैनल में '4G' का स्टिकर देखा जा सकता है जबकि अब इसमें हैडलैंप स्विच नहीं दिया गया है। एक्टिवा 4G में BS-IV नॉर्म्स वाला 110cc का HET, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन लगा मिलेगा। यह इंजन 8bhp की पॉवर 7500rpm पर पावर और 9Nm का टॉर्क 5500rpm पर जनरेट करता है। होंडा का एक्टिवा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला 110cc का स्कूटर है।

TVS जुपिटर
कीमत: 49,666 रुपये 
से शुरू
माइलेज: 62 kmpl

TVS मोटर का सबसे पॉपुलर स्कूटर जुपिटर अब BS-IV इंजन के साथ आ चुका है। इसके अलावा नए जुपिटर में AHO (ऑटो हेडलैंप ऑन) जैसा सेफ्टी फीचर भी लगा दिया है। इसके अलावा यह स्कूटर सिंक ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस है। यह एक ऐसा फीचर है, जिसमें जब पिछले ब्रेक को यूज़ करते हैं तो अगला ब्रेक अपने आप काम करता है।जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है। इंजन की बात करें तो इसमें 110 cc का इंजन लगा है। जो 5.88 Kw की पॉवर और 8 Nm का टार्क देता है। एक लीटर में यह स्कूटर 62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है। Jupiter स्कूटर TVS का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है। स्कूटर सेगमेंट में TVS की परफॉरमेंस अच्छी है। होंडा के एक्टिवा को टक्कर देने के लिए TVS ने Jupiter को मार्किट में उतारा था लोगों ने इस स्कूटर को हाथों हाथ लिया भी।

हीरो माएस्ट्रो EDGE
कीमत: 50,330 रुपये से शुरू
माइलेज: 65kmpl

हीरो का माएस्ट्रो में 110cc का एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन लगा मिलेगा। यह इंजन 8.31bhp की पॉवर 8000rpm पर पावर और 8.30Nm का टॉर्क 6500rpm पर जनरेट करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 kmph है। माएस्ट्रो का लुक्स अपने सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी है। इसमें अंडरसीट स्पेस बढ़िया है। साथ ही मोबाइल चार्ज की सुविधा मिलेगी इसके अलावा इसमें डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें Tubeless टायर्स की सुविधा मिलेगी। इस स्कूटर का कर्ब वजन 109 किलोग्राम है।


यामाहा फसिनो
कीमत: 54,330 रुपये से शुरू
माइलेज: 65kmpl

यामाहा का यह स्कूटर अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है इतना ही नहीं यह पॉवरफुल भी है साथ ही किफायती भी है। इसमें BS-IV, 113cc का इंजन लगा है जो 7.0 ps की पॉवर और 8.0 nm का टार्क देता है। वही एक लीटर में फसिनो 66 किलोमीटर की माइलेज देता है। फसिनो चलने बढ़िया है रोड पर इसकी ग्रिप बेहतर रहती है। यानी इसके साथ टेंशन फ्री राइड का अनुभव किया जा सकता है। यह पांच कलर्स में मिलेगा और दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 54,300 रुपये है।



सूजुकी लेट्स
कीमत: 47,000 से 54,000 रुपये से शुरू
माइलेज: 63 kmpl

लेट्स एक स्टाइलिश एक स्कूटर है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 47,000 से 54,000 रूपये रखी गयी है। इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। ड्यूल कलर्स में होने से यह ज्यादा आकर्षित नज़र आता है। इसमें 112.8 cc का इंजन लगा है और एक लीटर में यह 63 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है। आरामदायक राइड इसकी खासियत है।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.