Move to Jagran APP

2019 में लॉन्च होंगी तूफान से भी तेज चलने वाली ये 3 बाइक्स, जानें क्या होगी कीमत

2019 में लॉन्च होने वाली इन बाइक्स में मिलेगा पावरफुल इंजन

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 30 Nov 2018 07:52 PM (IST)Updated: Mon, 03 Dec 2018 08:08 AM (IST)
2019 में लॉन्च होंगी तूफान से भी तेज चलने वाली ये 3 बाइक्स, जानें क्या होगी कीमत
2019 में लॉन्च होंगी तूफान से भी तेज चलने वाली ये 3 बाइक्स, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2018 में कई शानदार बाइक्स लॉन्च हुईं। इनमें कई ऑफ-रोड बाइक्स भी शामिल हैं, लेकिन आज हम आपको उन तीन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल नहीं बल्कि अगले साल भारत में लॉन्च होंगी। तो जानते हैं इन तीन बाइक्स के नाम और इनमें अनुमानित फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Triumph Tiger 800 XCa

Triumph की सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोकप्रिय एडवेंचर बाइक Tiger 800 का टॉप-ऑफ-द-लाइन XCa वेरिएंट भारत में 2019 में लॉन्च हो सकता है। Triumph ने अपनी इस बाइक को पहले ही 2018 Tiger 800 में अपडेट कर रखा है। टॉप स्पेसिफिकेशन XCa वेरिएंट में सीट्स, ग्रिप और LED लाइट्स को अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा इसमें फुल-कलर TFT इंट्रूमेंटल पैनल दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Tiger 800 XCa में पावर के लिए 800 सीसी, इन-लाइन ट्रिपल सिलिंडर इंजन होगा, जो 9,500 आरपीएम पर 94 bhp की पावर और 79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें अपडेटेड Brembo ब्रेक्स के साथ 6 राउडिंग मोड्स मिलेगा। इन मोड्स में 2 ऑफ-रोड मोड्स भी शामिल होंगे। कीमत की बात करें तो Triumph Tiger 800 XCa की एक्स शोरूम कीमत करीब 15 lakh लाख रुपये के आसपास होगी। कंपनी इसे साल 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है।

Triumph Scrambler 1200

Scrambler 1200 को पूरी तरह से एडवेंचर बाइक नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यह राइडर्स के ऑफ-रोड अनुभव को एक नए लेवल पर ले जाती है। इसमें पावर के लिए Triumph Thruxton R जैसा ही 1200 सीसी का इंजन दिया गया है, लेकिन इस बाइक ज्यादा पावर और लोवर टॉर्क मिलता है। इसमें लगा 270-डिग्री पैरेलल-ट्विन 7,400 आरपीएम पर 89 bhp की पावर और 3,950 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ग्लोबली Triumph Scrambler 1200 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें XC और XE शामिल है, लेकिन कंपनी ने भारत में केवल XC वेरिएंट को ही लॉन्च किया है।

भारत में लॉन्च हुई Scrambler 1200 XC में 200 मिलीमीटक का फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है। नई Scrambler 1200 पांच राइडिंग मोड्स के साथ आएगी। इनमें रोडस रेनस ऑफ-रोड, स्पोर्ट और फुली कस्टोमाइजेबल राइडर मोड शामिल है। इसके अलावा Scrambler 1200 फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आएगा जिसमें GoPro कंट्रोल सिस्टम इंटीग्रेटेड होगा। Triumph Scrambler 1200 XC भारत में अगले साल अप्रैल या मई महीने में लॉन्च हो सकती है। कंपनी इसे 11 से 12 लाख की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है।

BMW R 1250 GS

दुनिया की सबसे लोकप्रिय एडवेंचर बाइक्स में से एक BMW R 1200 GS को साल 2019 में अपडेट मिलेगा। इसमें नया इंजन और नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रानिक और तकनीक अपडेशन भी शामिल होगा। इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसका नया 1254 सीसी का बॉक्सर इंजन होगा, जो 7,750 आरपीएम पर 136 bhp की पावर और 6,250 आरपीएम पर 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें रोड और रेन जैसे 2 नए राइडिंग मोड्स भी शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें मल्टी फंक्शनल इंट्रूमेंट पैनल दिया जाएगा, जहां ग्राहकों को 6.5 इंच का फुल-कलर TFT स्क्रीन मिलेगा। इसके जरिए ग्राहक ब्लूटूथ से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकेंगे। 2019 BMW R 1250 GS तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इनमें स्टैंडर्ड, एक्सक्लूसिव और HP शामिल होंगे। नई BMW R 1250 GS की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत करीब 18 से 22 लाख रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.