Move to Jagran APP

ये हैं भारत की सबसे सस्ती वेन्टिलेटेड सीट्स वाली कारें, बिना एयर कंडीशनर के भी ड्राइवर को रखती हैं कूल

कनेक्टेड फीचर्स के साथ ही नई कारों में एक ऐसा फीचर ऑफर किया जा रहा है जो इसमें सफर करने वाले ग्राहकों को सहूलियत प्रदान करता है। ये फीचर है वेन्टिलेटेड सीट्स जिसकी मदद से अब आप बिना एयर कंडीशनर के बेहतरीन कूलिंग हासिल कर सकते हैं।

By Vineet SinghEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 01:45 PM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 01:45 PM (IST)
ये हैं भारत की सबसे सस्ती वेन्टिलेटेड सीट्स वाली कारें, बिना एयर कंडीशनर के भी ड्राइवर को रखती हैं कूल
ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कूलिंग सीट्स वाली कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में पिछले काफी समय से ऐसी कनेक्टेड कारें लॉन्च की जा रही हैं जो स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट की जा सकती हैं। इन कारों की सबसे अच्छी बात ये है कि इनके कुछ फीचर्स को आप आसानी से अपने फ़ोन से एक्सेस कर सकते हैं। कनेक्टेड फीचर्स के साथ ही नई कारों में एक ऐसा फीचर ऑफर किया जा रहा है जो इसमें सफर करने वाले ग्राहकों को सहूलियत प्रदान करता है। ये फीचर है वेन्टिलेटेड सीट्स जिसकी मदद से अब आप बिना एयर कंडीशनर ऑन किए हुए ही बेहतरीन कूलिंग हासिल कर सकते हैं।

loksabha election banner

किआ सॉनेट 

Kia Sonet में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 6iMT और 7DCT स्मार्टस्ट्रीम के साथ है। तीसरा एंडवास स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (83PS की पावर जेनरेट करता है।

एमजी हेक्टर 

2021 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट पर इंजन विकल्पों में वर्तमान के समान ही 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर, 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड मोटर और 2.0.लीटर डीजल मोटर शामिल हैं। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को स्टैंडर्ड रखा गया है। जबकि एक डीसीटी यूनिट विशेष रूप से पेट्रोल के साथ पेश की जाती है। भारत में एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देती है। 

हुंडई क्रेटा 

हुंडई क्रेटा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया है। डीजल इंजन में 1.5 लीटर U2 CRDi ऑयल बर्नर दिया गया है जो कि BS6 मानकों के अनुरूप है और यह इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है। पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर यूनिट नैचुरली एस्पिरेट और 1.4 लीटर GDi इंजन के साथ आता है। 6-स्पीड मैनुअल और एक iVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 1.5 लीटर 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है और स्टैंडर्ड 7-स्पीड DCT से लैस 1.4 लीटर पेट्रोल 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

किआ सेल्टॉस 

Kia Seltos तीन इंजन ऑप्शंस में अवेलेबल हैं जिनमें पहला 1497cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और आईवीटी के ऑप्शन में उपलब्ध है। दूसरा 1353cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 138 Hp का पावर और 1500-3200 Rpm पर 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डीसीटी के ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं तीसरा 1493cc का डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm का 250 टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.