Move to Jagran APP

6 लाख से भी कम बजट में खरीद सकते हैं ये धांसू SUV कारें, दमदार फीचर्स के साथ मिलती है सुरक्षा की पूरी गारंटी

SUVs Under 6 Lakhs इस दीपावली अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इन सस्ती एसयूवीज़ पर जरूर नज़र डालिये। किसी हैचबैक के दाम में आने वाली ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें बेहद सस्ती होने के साथ-साथ हाईटेक फीचर्स से लैस हैं।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 02:39 PM (IST)Updated: Sat, 23 Oct 2021 07:22 AM (IST)
6 लाख से भी कम बजट में खरीद सकते हैं ये धांसू SUV कारें, दमदार फीचर्स के साथ मिलती है सुरक्षा की पूरी गारंटी
6 लाख से भी कम बजट में खरीद सकते हैं ये धांसू SUV कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दीपावली का त्यौहार बेहद नज़दीक है, ऐसे में काफी लोग एक नई कार खरीदने का विचार बनाते हैं। अगर आप भी इस त्यौहारी सीजन कम बजट पर एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो ये लेख आपके काफी काम आ सकता है। क्योंकि यहां हम तीन ऐसी एसयूवी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप किसी हैचबैक के दाम पर खरीद सकते हैं। बावजूद इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किसी से कम नहीं है। जिनके कारों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हें इस त्यौहारी सीजन अपना बना सकते हैं।

prime article banner

Tata Punch : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई एसूवी टाटा पंच को हाल ही में लॉन्च किया है। आपको बता दें टाटा पंच देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी बन गई है। हाल ही में ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में Tata Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV को 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है। टाटा पंच में स्पोर्टी फ्लैट बॉटम के साथ डी-कट मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है। एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हरमन का म्यूजिक सिस्टम विद फोर-स्पीकर और टू-ट्वीटर दिये गए हैं। पंच के सभी वैरिएंट्स को 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है, जो 86बीएचपी की पॉवर और 113एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने टाटा पंच को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Renault Kiger : फ्रांसिसि वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने इस साल भारत में अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger को लॉन्च किया था। Kiger के फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में ग्राहकों को पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चा​र्जर, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट के साथ 20.32 cm फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कमांड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल फ्लोटिंग रूफटॉप, ARKAMYS 3डी साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 100 PS की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन है जो 72 PS की मैक्सिमम पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो Kiger को आप 5.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Nissan Magnite : सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली अगर कोई कार है तो वो Nissan Magnite है। कंपनी के लिए यह एसयूवी भारत में किसी नए जीवनदान से कम नहीं है। निसान मैग्नाइट को अपने लॉन्च के बाद से ताबड़तोड़ बुकिंग हासिल हुई है। Magnite के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, एयर प्यूरिफायर, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट मूड लाइटिंग, 7 इंच टीएफटी स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA मिलता है। मैग्नाइट दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। जिनमें 1.0 लीटर और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो आप निसान मैग्नाइट को 5.61 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.