Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जाएं Maruti ये कार , यहां पढ़ें डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 07:45 AM (IST)

    Second Hand car आप अपने लिए नई कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए मारुति की सेकेंड हैंड कार की लिस्ट लेकर आए हैं। Wagon R LXI कीमत भारतीय बाजार में 5.54 लाख रुपये एक्स -शोरूम से शुरू होती है। यह 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें कुल 9 कलर का ऑप्शन मिलता है।

    Hero Image
    1 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जाएं Maruti ये कार

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट कम होने के कारण आप अपने लिए नई कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए मारुति की सेकेंड हैंड कार की लिस्ट लेकर आए हैं। जो आपको मार्केट से कम रेट में मिल जाएगी। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wagon R LXI

    Wagon R LXI कीमत भारतीय बाजार में 5.54 लाख रुपये एक्स -शोरूम से शुरू होती है। यह 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें कुल 9 कलर का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1197 सीसी का इंजन है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। 1197 सीसी का इंजन 65.71bhp@5500rpm की पावर और 89Nm@3500rpm का टॉर्क जनरेट करता है।

    इस कार में फीचर्स के तौर पर Wagon R LXI एक 5 सीटर कार है। वैगनआर एलएक्सआई में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग हैं।

    Wagon R LXI

    ये कार ब्रिकी के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक 97206 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार को आप 1,06,000 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इस कार का मॉडल 2010 का है।

    Wagon R LXI

    ये कार ब्रिकी के लिए दिल्ली में उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक 1 81 574 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार को आप 85 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इस कार का मॉडल 2008 का है।

    Wagon R LXI

    ये कार ब्रिकी के लिए दिल्ली में उपलब्ध है। सीएनजी से चलने वाली कार अब तक 1 20 635 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार को आप 1 लाख 45 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इस कार का मॉडल 2011 का है।

    नोट: ऊपर बताई गई जानकारी True Value वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। पुरानी कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।