नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ये खबर उनके बहुत काम आएगी, जिनकी आमदनी कम है, लेकिन वे बड़े परिवार के मुखिया हैं। फैमिली के साथ यात्रा करने के लिए बजट वाली 7-सीटर तलाश रहे हैं तो आपकी ये तलाश पूरी हुई। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि देश में कौन-सी वो 7-सीटर कार मौजूद हैं, जो सस्ती भी हैं और अच्छी भी। आपको क्रमवार सभी अफोर्डेबल 7-सीटर कार के बारे में बताते हैं। आप अपने विवेक, जरूरत और बजट के हिसाब से इनमें से किसी का चुनाव कर सकते हैं।  

Maruti Suzuki Eeco 

सूची में सबसे पहले  Maruti Suzuki Eeco का नाम आता है। Maruti की ये 7-सीटर कार अब भी 5.22 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाती है। इसे ज्यादातर कॉमर्शिल उपयोग में शामिल किया जाता है। आप इसे फैमिली यूज में भी ले सकते हैं।

हाल ही में अपडेट हुई Maruti Suzuki Eeco डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आती है। कंपनी इसमें 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन देती है जोकि  80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मौजूदा समय में ये कुल 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

 Renault Triber 

हमने अपनी इस सूची में Renault Triber को दूसरा स्थान दिया है। Renault Triber को देश की सबसे अफोर्डेबल 7-सीटर एसयूवी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। कंपनी इसे 5.92 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है। ये हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स के साथ आती है।

साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।  Renault Triber में 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72PS की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है।

Maruti Suzuki Ertiga 

ये कार एक बेहतर MPV के रूप में जानी जाती है। माइलेज और कम्फर्ट दोनों में इसे ठीक-ठाक नंबर्स मिलते हैं। कीमत की बात करें तो Maruti इसे 8.35 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइज पर बेचना शुरू कर देती है। इसमें  9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टप्ले प्रो तकनीक, वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये कार डीजल, पेट्रोल और सीनजी तीनो विकल्प में उपलब्ध है। 

Mahindra Bolero और Bolero Neo 

Mahindra पहले बोलोरो नेओ TUV 300 के नाम से बेचती थी। कंपनी अपनी इस SUV को बोलेरो से थोड़े सस्ते दामों में बेचती है। शुरुआती कीमत की बात करें तो ये 9.63 लाख रुपए के एक्स शोरूम प्राइज से शुरू हो जाती है।

कंपनी ने इसमें कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं, बस इसके नाम और कीमत में ही बदलाव किया गया था Mahindra Bolero Neo में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।   

देश के ग्रामीण इलाकों में Mahindra Bolero का काफी क्रेज है। महिंद्रा अपनी इस SUV कार को 9.78 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है।  

Kia Carens 

कंपनी ने हाल ही में इसे नए BS-6  नॉर्म के हिसाब से पेश किया है। Kia Carens को आप 10.45 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। बीते दिनों कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को जोड़ा है। फीचर्स की बात की जाए तो ये कार केबिन सराउंड 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग,10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ छह एयरबैग्स, ESC, VSM, HAC, DBC, ABS, BAS जैसे कई सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर देती है।

आप Hyundai Creta और Alcazar को भी सेम कॉनफिगरेशन के साथ खरीद सकते हैं। बस इनकी कंपनी, डिजाइन, फीचर और कीमत में अंतर है।      

Edited By: Atul Yadav