Move to Jagran APP

इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 धमाकेदार कारें, जानें क्या होगी कीमत

Maruti Suzuki Wagon और Tata Harrier समेत ये 5 कारें इस महीने लॉन्च होने जा रही हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 08:13 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jan 2019 12:27 PM (IST)
इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 धमाकेदार कारें, जानें क्या होगी कीमत
इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 धमाकेदार कारें, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki Wagon और Tata Harrier से लेकर BMW और Mercedez की कारें इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रही हैं। हम आपको इन कारों की लॉन्च तारीख से लेकर संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं इन कारों पर एक नजर

loksabha election banner

Maruti Suzuki Wagon R

  • कब होगी लॉन्च: Maruti Suzuki की नई हैचबैक इस महीने की 23 तारीख को लॉन्च होगी। कंपनी ने इसे Big New WagonR का टाइटल दिया है।
  • क्या होगी कीमत: इसकी कीमत करीब 4 से 6 लाख रुपये के बीच होगी?
  • संभावित फीचर्स: Wagon R में पावर देने के लिए मौजूदा मॉडल का इंजन दिया गया है। यानी इस कार में 1.0 लीटर, 3-सिलिंडर K Series का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 Bhp का मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5-स्पीड मैन्युअल और AMT वेरिएंट में उपलब्ध होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नई 2019 Wagon R मारुति सुजुकी की हर्टेक प्लेटफॉर्म पर काम करेगी।

Tata Harrier

  • कब होगी लॉन्च: Tata Harrier 23 जनवरी को लॉन्च होगी।
  • क्या होगी कीमत: इसकी कीमत करीब 15 लाख से 21 लाख रुपये के बीच होगी।
  • संभावित फीचर्स: रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Harrier में पावर के लिए 2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल मोटर दिया गया है। इसे टाटा मोटर्स ने Kryotec नाम दिया गया है, जो जीप कम्पास का एक डाउनट्यून वर्जन है। इसका इंजन 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। Tata Harrier में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Eco, City और Sport शामिल है। मौजूदा समय में इस कार में ऑल-व्हील-ड्राइव और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है।

Toyota Camry

  • कब होगी लॉन्च: Toyota Camry 18 जनवरी को लॉन्च होगी।
  • क्या होगी कीमत: Toyota Camry की संभावित एक्स शोरूम कीमत करीब 39 लाख रुपये होगी।
  • संभावित फीचर्स: Toyota की ये नई फ्लैगशिप कार नए प्लैटफॉर्म GA-K Global Architecture पर काम कर रही है। इस कार के तक सात एडिशन आ चुके हैं। नई Toyota Camry इस पीढ़ी की 8वी जेनरेशन है। नए जेनरेशन के Camary में पावर के लिए 2.5-लीटर का इंजन दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी लंबाई 29 मिलीमीटर, चौड़ाई 14 मिलीमीटर और लंबाई 49 मिलीमीटर मौजूदा वेरिएंट से ज्यादा होगी।

Mercedes-Benz V-Class

  • कब होगी लॉन्च: Mercedes-Benz V-Class 24 जनवरी को लॉन्च होगी।
  • क्या होगी कीमत: Mercedes-Benz V-Class की संभावित कीमत करीब 75 लाख रुपये होगी।
  • Mercedes-Benz V-Class में पावर के लिए 2.1-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 190 हॉर्स पावर की मैक्सिमम पावर और 440 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार तीन साइज में आएगी। इनमें कॉम्पैक्ट (4895 मिलीमीटर), लॉन्ग (5140 मिलीमीटर) और एक्स्ट्रा-लॉन्ग (5370 मिलीमीटर)।

BMW X7

  • कब होगी लॉन्च: BMW X7, 31 जनवरी को लॉन्च होगी।
  • क्या होगी कीमत: BMW X7 की संभावित कीमत करीब 80 लाख रुपये से 1.6 करोड़ रुपये के बीच होगी।
  • अक्टूबर 2018 में को कंपनी ने ग्लोबली LA show में पेश किया था। BMW अब अपनी नई फ्लैगशिप मॉडल को SUV रेंज में लॉन्च करने जा रही है। इस कार में 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। X7 तीन इंजन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें 340bhp, 3.0-लीटर स्ट्रैट-6 टर्बो पेट्रोल (xDrive 40i), 265bhp, 3.0-लीटर स्ट्रैट-6 टर्बो डीजल (xDrive 30d) और 400bhp, 3.0-लीटर इनलाइन 6-सिलिंडर क्वाड-टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट (M 50d) शामिल है।

 

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.