Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Celerio vs Tata Tiago, जानिए बजट और फीचर्स में कौन सी रहेगी बेस्ट

2021 Maruti Suzuki Celerio vs Tata Tiago Maruti की नेक्स्ट जेनरेशन हैचबैक Maruti Suzuki Celerio कई मायनों में खास है। नई सेलेरियो का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल हैचबैक Tata Tiago से है। टाटा ने इस साल अगस्त में टियागो का NRG एडिशन उतारा है।

By Atul YadavEdited By: Published: Tue, 16 Nov 2021 11:27 AM (IST)Updated: Tue, 16 Nov 2021 11:27 AM (IST)
Maruti Suzuki Celerio vs Tata Tiago, जानिए बजट और फीचर्स में कौन सी रहेगी बेस्ट
Maruti Suzuki Celerio vs Tata Tiago, जानिए बजट और फीचर्स में कौन सी रहेगी बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) वैल्यू फॉर मनी के लिए जानी जाती है। वहीं ऑटोमेकर ने हाल ही में इस कॉम्पैक्ट हैचबैक को नए स्टाइल और नई सुविधाओं से लैस केबिन के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया था। न्यू जनरेशन Celerio के इंजन में भी बदलाव देखने को मिला है। हालांकि, इसके डिजाइन को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन लॉन्च के तुरंत बाद कार ने निश्चित रूप से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा। नई मारुति सुजुकी सेलेरियो ने लॉन्च होते ही इंडियन मार्केट में पहले से ही मौजूद Hyundai Grand i10 Nios और Tata Tiago जैसी राइवल को टक्कर देना शुरू कर दिया है।

loksabha election banner

आज आपको Maruti Suzuki Celerio और इसके राइवल Tata Tiago के बीच कंपैरिजन बताने जा रहे हैं । आइए डालते हैं दोनों कारों के इंजन, फीचर्स और कीमतों पर एक नजर...

Maruti Suzuki Celerio

Maruti Suzuki Celerio की पहली जेनरेशन में को भारत में काफी पसंद किया गया था, लेकिन नए जेनरेशन को लॉन्च होते ही ग्राहक न्यू वैरिएंट को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि इसके फीचर्स में काफी बदलाव दिए गए हैं।

फीचर्स और इंजन

नई जेनरेशन की सेलेरियो को रिच फीचर के तौर पर पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो, इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा सेमी इंस्ट्रूमेंट डिजिटल क्लस्टर, एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑल फोर पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 15 इंच अलॉय व्हील्स, फॉग लैंप्स, रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs ड्राइवर सीट हाई एडजस्टमेंट जैसे फीचर मिलते हैं।

इंजन की बात करें तो, न्यू जनरेशन Celerio में 998 cc का BS6 कम्प्लायंट इंजन दिया है, इसमें K10C 1.0-लीटर 3-सिलेंडर डुअल जेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो डुअल वैरिएबल वॉल्स टाइमिंग (वीवीटी) के साथ आता है। यह 6000 Rpm पर 50kw की पॉवर और 3500Rpm पर 90Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

कीमत

Maruti Suzuki Celerio की कीमत की बात की जाए तो, आप इसे 4.99 लाख रुपये और 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच खरीद सकते हैं।

Tata Tiago

Tata Tiago को भारत में काफी पसंद किया जाता है। टाटा ने पिछले साल ही टियागो का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था, वहीं इसी साल कंपनी ने फिर से अगस्त में टियागो का NRG एडिशन उतारा है। न्यू जेनरेशन हैचबैक कार इंडियन मार्केट में कई कारों को टक्कर दे रही है, इसमें से Maruti Suzuki Celerio भी एक है।

फीचर्स और इंजन

फीचर्स की बात करें तो, इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को ट्राई ऐरो थीम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRL, फॉग लैम्प, शार्क फिन एंटेना, LED टेल लाइट्स मिलेंगी। देश में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद Tata Motors ने भारत में Tiago के डीजल मॉडल को बंद कर दिया था। भारत में अब सिर्फ टियागो का पेट्रोल मॉडल उपलब्ध है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 86 Psकी मैक्सिमम पावर और 113 NM की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

कीमत

मौजूदा समय में टाटा मोटर्स टियागो (Tata Motors Tiago) इंडियन मार्केट में अपने एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए (AMT) वैरिएंट में उपलब्ध है। कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत, 4.99 लाख रुपये से 7.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.