Move to Jagran APP

शिमला, मनाली और मसूरी जाने का बना रहे हैं प्लान? ऑफ-रोड ट्रिप के समय साथ निभाएंगी ये दमदार बाइक्स

रॉयल एनफील्ड हिमालयन सुजुकी आरएम-जेड 250 और हीरो एक्सपल्स 200 ऑफ रोड बाइक्स आप की मनाली-शिमला जैसी पहाड़ों की ट्रिप्स को और भी रोमांचक बना सकती हैं। चलिए जानते हैं क्या है इन हीरो बाइक्स की खासियत व सभी जरूरी डिटेल्स।

By Atul YadavEdited By: Published: Wed, 12 Jan 2022 10:17 AM (IST)Updated: Thu, 13 Jan 2022 06:53 AM (IST)
शिमला, मनाली और मसूरी जाने का बना रहे हैं प्लान? ऑफ-रोड ट्रिप के समय साथ निभाएंगी ये दमदार बाइक्स
Best Off-Road Bikes: ऑफ-रोड ट्रिप के समय साथ निभाएंगी ये दमदार बाइक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, लोग छुट्टियां मनाने और मौसम का आनंद लेने के लिए हिल स्टेशन्स का रूख कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी मनाली, शिमला और मसूरी जैसी हिल स्टेशन्स पर जाने के लिए बाइक से ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो, आपके लिए खास खबर है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन ऑफ-रोड बाइक्स के बारें में जो पहाड़ों पर सनसनाते हुए चढ़ेगी।

prime article banner

सुजुकी आरएम-जेड 250

अगर आप ऑफ रोड ट्रिप के लिए सुजुकी आरएम-जेड 250 को चुनते हैं तो, आपका सफर और भी शानदार बन जाएगा, इंजन की बात करें तो, सुजुकी की इस ऑफरोड बाइक में 249सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है, दो 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है। सुजुकी की इस ऑफ रोड बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक है, जो किसी भी बड़े दुर्घटना से बचाता है। इस बाइक का 1475 एमएम व्हीलबेस, 345 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस, 2170 एमएम लंबाई, 850 एमएम चौड़ाई, 1270 एमएम ऊंचाई, 955 एमएम सीट की ऊंचाई है। वहीं इसकी वजन की बात करें तो, ये ज्यादा वजनदार बाइक नहीं है यह केवल 106 किलो वजन के साथ आता है।

हीरो एक्सपल्स 200

हीरो एक्सपल्स 200 ऑफ-रोड बाइक है, जिस भारतीय बाजार में काफी प्रेम मिला है, खासकर ऑफ-रोड राइडर्स से। इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 199.5 सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 17.8 हॉर्स पावर और 6500 हॉर्स पावर पर 16.45 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो हीरो की इस बाइक के फ्रंट में 276 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

कीमत- 98 हजार से 1.08 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है।

रॉयल इनफील्ड हिमालयन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नाम सुनते ही एक पावरफुल फीलिंग आती है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को ऑफ-रोड बाइक के लिहाज से बनाया ही गया है, ताकि उनके राइडर्स ऑफ रोड राइड का लुफ्त उठा सकें।

इंजन- इसमें 411cc का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 6500 आरपीएम पर 24.3 हॉर्स पावर और 4000-4500 आरपीएम पर 32 एनएम तक का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बात इसके गियरबॉक्स की करें तो इसका इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है, जबकि इस बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम बहुत ही तगड़ा है।एनफील्ड हिमालयन के फ्रंट में 300 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 240 एमएम डिस्क ब्रेक दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.