Move to Jagran APP

10 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदें Mahindra, Renault और Maruti की ये 3 कारें

10 लाख रुपये से कम कीमत में इन तीन कारों को भारतीय ग्राहक कर रहे हैं पसंद

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 23 Nov 2018 07:49 PM (IST)Updated: Mon, 26 Nov 2018 01:32 AM (IST)
10 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदें Mahindra, Renault और Maruti की ये 3 कारें
10 लाख रुपये से कम कीमत में खरीदें Mahindra, Renault और Maruti की ये 3 कारें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में एक अच्छी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपके लिए 10 लाख रुपये से कम सेगमेंट में तीन ऐसी कार लेकर आए हैं जिनके फीचर्स आपको पसंद आएंगे। तो जानते हैं इन कार के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

prime article banner

Mahindra TUV 300

Mahindra TUV 300 में पावर के लिए 1.5 लीटर डीजल mHAWK100 इंजन दिया गया है, जो 100BHP का मैक्सिमम पावर और 240NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ म्यूजिक और ऑडियो कॉलिंग के साथ GPS नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके T4+ मॉडल की कीमत 8,32,944 रुपये है। वहीं, T6+ वेरिएंट की कीमत 8,90,304 रुपये। जबकि, T8100 HP की कीमत 9,60,588 रुपये है। T8 100 HP Dual Tone वेरिएंट को ग्राहक 9,75,582 की एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। (ये सभी कीमत दिल्ली एक्स शोरूम की है)

Maruti Suzuki Vitara Brezza

Maruti Suzuki Vitara Brezza भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली किफायती SUV है। इसके AMT वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.60 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार भारत की सड़कों पर 24.29 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है। Brezza एक वेल्यू फॉर मनी कार है। इसमें आपको कई बेहतर फीचर्स मिलते हैं। इस कार को कीमत के मामले में भारत में सबसे बड़ा मुकाबला Tata Nexon से मिल रहा है।

Renault DUSTER

Renault DUSTER के पेट्रोल वेरिएंट में dCi 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 106PS का मैक्सिमम पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार X-tronic CVT गियरशिफ्ट से लैस है।

वहीं, इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जहां 110PS और 85 PS का विकल्प मिलता है। 110PS की पावर जेनरेट करने वाले वेरिएंट में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Renault DUSTER के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 8.95 लाख रुपये है। वहीं, RXE वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है, RXS की कीमत 9.95 लाख रुपये और RXZ वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख रुपये है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.