Move to Jagran APP

Year End Discounts on Cars in 2018: इन 10 कारों पर मिल रही है बंपर छूट

दिसंबर महीने के अंत में इन 10 छोटी कारों पर कंपनियां बंपर डिस्काउंट दे रही हैं, जिनमें एक्सचेंज ऑफर्स, फ्री इंश्योरेंस और कैश डिस्काउंट तक शामिल हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 01:45 PM (IST)Updated: Wed, 19 Dec 2018 12:33 PM (IST)
Year End Discounts on Cars in 2018: इन 10 कारों पर मिल रही है बंपर छूट
Year End Discounts on Cars in 2018: इन 10 कारों पर मिल रही है बंपर छूट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। वर्ष 2018 खत्म होने जा रहा है और ऐसे में ऑटो बाजार में कई कार निर्माता कंपनियों की तरफ से आकर्षक ऑफर्स और बंपर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स का लाभ उठाकर ग्राहक 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं। आज हम आपके लिए 10 ऐसी छोटी कारें लेकर आए हैं, जिन पर कैश डिस्काउंट से लेकर, एक्सचेंज बोनस, फ्री इंश्योरेंस से लेकर डीलर ऑफर और अतिरिक्त बोनस आदि के ऑफर्स हैं। हम आज आपको विस्ताएर से इन कारों के नाम और इन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

निसान माइक्रा

निसान माइक्रा एक्टिव पर ग्राहकों को 18 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ इस पर 20,000 रुपये की कीमत का फ्री इंश्योरेंस और 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो इस कार पर आपको 7,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

माइक्रा पर ग्राहकों को 18 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ इस पर 25,000 रुपये की कीमत का फ्री इंश्योरेंस और 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं, सरकारी कर्मचारियों को 7,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।

इन दोनों कारों पर डीलर्स की तरफ से भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। निसान माइक्रा की शुरुआती कीमत 5.07 लाख रुपए है जो 7.91 लाख रुपए तक जाती है।

डैटसन रेडी गो

डैटसन रेडी गो Go के 0.8 लीटर वेरिएंट पर ग्राहकों को 8,500 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ इस पर 10,000 रुपये की कीमत का एक रुपये में फ्री इंश्योरेंस मिल रहा है। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो इस कार पर आपको 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।

डैटसन रेडी गो के 1 लीटर वेरिएंट पर ग्राहकों को 8,500 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ इस पर 13,000 रुपये की कीमत का एक रुपये में फ्री इंश्योरेंस मिल रहा है। वहीं, सरकारी कर्मचारियों को 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।

डैटसन रेडी गो के बेस वेरिएंट की कीमत 2.59 लाख रुपए से शुरू होती है जो इसके टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल पर 4.15 लाख रुपए तक जाती है।

ह्युंडई ग्रांड आई10 स्पोर्ट्ज

ह्युंडई ग्रांड आई10 स्पोर्ट्ज पर ग्राहकों को 1.07 लाख रुपये से लेकर 1.12 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह डिस्काउंट कितना होगा यह कार की कलर पर निर्भर करता है। वहीं, ह्युंडई ग्रांड आई10 पर ग्राहकों को 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस कार पर एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है।

ह्युंडई ग्रांड आई10 के डीजल वेरिएंट की बात करें तो ग्राहकों को इस पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ इस पर भी एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है।

ह्युंडई ग्रांड आई10 की शुरुआती कीमत 4.91 लाख रुपए है जो 7.52 लाख रुपए तक जाती है।

फोर्ड फिगो

फोर्ड फिगो के टाइटैनियम एटी पेट्रोल वेरिएंट पर ग्राहकों को 1.01 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ अगर आप फोर्ड की कार को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। जबकि दूसरी कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस कार पर 7,250 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

वहीं, फोर्ड फिगो के ट्रेंड एमटी, टाइटैनियम एमटी पेट्रोल वेरिएंट पर 58,050 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ अगर आप फोर्ड की कार को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। जबकि दूसरी कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस कार पर 6,450 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

वहीं, बात करें फोर्ड फिगो के ट्रेंड एमटी डीजल, टाइटैनियम एमटी डीजल वेरिएंट की तो इन पर 58,950 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ अगर आप फोर्ड की कार को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। जबकि दूसरी कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस कार पर 6,550 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
फोर्ड फिगो के बेस वेरिएंट की कीमत 7.35 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल के साथ 9.29 लाख रुपये तक जाती है।

होंडा ब्रियो

इस पर ग्राहक 1 रुपये में 19,000 रुपये का इंश्योरेंस फ्री में पा सकते हैं। इसके अलावा इस कार पर कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि, यह डिस्काउंट निर्धारित नहीं है यानी कि अलग-अलग जगहों पर यह डिस्काउंट अलग-अलग होगा।

दिल्ली में इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.73 लाख रुपये है, जो 6.82 लाख रुपये तक जाती है। दरअसल होंडा कार्स इंडिया ने होंडा ब्रियो का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी ने कार की मांग में कमी के चलते यह फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा ब्रियो का पिछले कुछ महीनों में काफी कम प्रोडक्शन दर्ज किया गया, जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि कंपनी इसके प्रोडक्शन को बंद कर सकती है। ऐसे में कंपनी का इस कार पर डिस्काउंट देना स्टॉक क्लिक करने का एक बड़ा कारण हो सकता है।

रेनो क्विड

क्विड पर ग्राहकों को पहले साल के लिए 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस मिल रहा है। इसके साथ इसमें 2,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। क्विड पर यह ऑफर पूरे देश भर में लागू है। हालांकि, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, आसनसोल के ग्राहकों को 6,500 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। रेनो क्विड की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपए है जो 4.63 लाख रुपए तक जाती है।

हुंडई इलाइट आई20

हुंडई इलाइट आई20 पर ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर कंपनी की तरफ से एक्सटेंडेड वारंटी भी दिया जा रहा है।

हुंडई इलाइट आई20 की शुरुआती कीमत 5.43 लाख रुपए है जो 9.23 लाख रुपए तक जाती है।

हुंडई ईओन

हुंडई ईओन पर ग्राहकों को 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

हुंडई ईओन की शुरुआती कीमत 3.35 लाख रुपए है जो 4.68 लाख रुपए तक जाती है।

होंडा जैज

2018 होंडा जैज को हाल में अपडेट किया गया है और इसमें नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। होंडा जैज के VX MT, VX MT डीजल और VX CVT वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक मात्र 1 रुपये में 25,000 रुपये का इंश्योरेंस फ्री में पा सकते हैं। इसके साथ ही इस कार पर डीलर स्पेशल में कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

वहीं, Honda Jazz के V MT, X MT, V MT डीजल और V CVT पेट्रोल वेरिएंट पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक मात्र 1 रुपये में 25,000 रुपये का इंश्योरेंस फ्री में पा सकते हैं। इसके साथ ही इस कार पर डीलर स्पेशल में कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

होंडा जैज की कीमत 7.35 लाख रुपये से शुरू होती है जो इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल पर 9.29 लाख रुपये तक जाती है।

टाटा बोल्ट

टाटा बोल्ट पर ग्राहकों को 50,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

टाटा बोल्ट की शुरुआती कीमत 4.97 लाख रुपए है जो 7.57 लाख रुपए तक जाती है। इन कारों पर कैश डिस्काउंट से लेकर, एक्सचेंज बोनस, फ्री इंश्योरेंस से लेकर डीलर ऑफर और अतिरिक्त बोनस दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

अमिताभ से लेकर कैटरीना तक, इन 7 Bollywood स्टार्स के पास हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.