
Samanvay Pandey
मीडिया जगत में काम करते हुए मुझे 14 साल हो गए हैं। पूरी तरह से जागरण.कॉम पर नवंबर 2020 से शुरू किया है। इसके पहले इनपुट हेड रहते हुए सिर्फ मॉनिटरिंग कर रहा था। लेकिन अब मॉनिटरिंग के साथ-साथ खबरें भी अपलोड कर रहा हूं। जागरण मुरादाबाद और बरेली में काम करते हुए मुझे पांच साल से ज्यादा का समय हो गया है। इससे पहले जागरण सेंट्रल डेस्क पर भी दो साल काम किया है। इससे पहले अमर उजाल, हिंदुस्तान और सहारा में भी काम कर चुका हूं। सभी जगह डेस्क पर ही काम किया है। मुरादाबाद जागरण में आने के बाद रिर्पोटिंग की। उसके बाद इनपुट हेड का कार्य देखा।