Weekly Horoscope 9 June to 15 June 2025: इस सप्ताह कुंभ राशि को परिवार से मिलेगा सहयोग, सेहत का रखें ध्यान
यह सप्ताह कुंभ राशि के लिए बेहद खुशियों से भरा रहने वाला है। इस राशि के लोगों के जीवन के कई क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव होंगे। साथ ही कई कामों में सफलता मिलेगी। ऐसे में आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं कुंभ राशि (Weekly Horoscope 9 June to 15 June 2025) का साप्ताहिक राशिफल।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। इस सप्ताह चंद्रदेव आपके दशम, एकादश और द्वादश भाव से गोचर करेंगे, जिससे आपके करियर, सामाजिक क्षेत्र और आध्यात्मिक चिंतन पर प्रभाव पड़ेगा। बृहस्पतिदेव , बुधदेव और सूर्यदेव मिथुन राशि से गोचर करेंगे, जो आपकी वाणी, बौद्धिक क्षमता एवं संवाद में वृद्धि करेंगे। देवी शुक्र मेष राशि में होकर आपके पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंधों में दयालुता और आकर्षण लाएंगी, जबकि मंगलदेव सिंह राशि में स्थित होकर आपके संबंधों में जोश और सक्रियता बढ़ाएंगे। राहु देव आपके लग्न से गोचर कर रहे हैं। इस सप्ताह का मुख्य विषय रहेगी। ऐसे में आइए पढ़ते हैं कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope) का साप्ताहिक राशिफल।
(28).jpg)
परिचय:
कुंभ राशि के जातको के लिए यह सप्ताह आंतरिक चिंतन और बाह्य क्रियाशीलता के बीच संतुलन स्थापित करने का अवसर लाएगा। चंद्रदेव का दशम भाव (वृश्चिक राशि) में गोचर करियर क्षेत्र में गहनता और भावनात्मक गंभीरता प्रदान करेगा। सप्ताह मध्य में चंद्रदेव का धनु राशि में प्रवेश सामाजिक सहयोग और दूरदर्शिता को बढ़ावा देगा। सप्ताहांत में जब चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे, तो यह समय मानसिक शांति, ध्यान और भावनात्मक शुद्धिकरण का होगा।
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 9 June To 15 June 2025: इस सप्ताह कर्क राशि की लाइफ में आएंगे कई बदलाव, पढ़ें राशिफल
करियर: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 9 जून -15 जून 2025-
सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में संयम और सूझबूझ अधिक आवश्यक होगी। वृश्चिक राशि में चंद्रमा के गोचर से राजनीति या अधिकार संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसे धैर्य और विवेक से निपटना होगा। 11 जून से चंद्रमा के धनु राशि में प्रवेश से सहयोगात्मक कार्य और नेटवर्किंग में वृद्धि होगी। 14 जून को चंद्रदेव के द्वादश भाव (मकर राशि) में प्रविष्टि से आप कार्यों का समापन और दीर्घकालीन योजनाओं पर पुनर्विचार करने में समर्थ होंगे। आपके गूढ़ प्रयासों को इस दौरान लाभ प्राप्त होगा।
वित्त: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 9 जून -15 जून 2025-
वित्तीय दृष्टि से सप्ताह स्थिरता और सावधानी का होगा। प्रारंभ में भावनात्मक आवेगों में आकर बड़े खर्च या निवेश से बचना हितकर होगा। सिंह राशि में विराजमान मंगलदेव आपको साहसिक निवेश हेतु प्रेरित कर सकते हैं, लेकिन किसी भी निर्णय से पूर्व जोखिम का उचित आकलन आवश्यक है। सप्ताह के बीच और आखिरी में मिथुन राशि में विराजमान बुधदेव और बृहस्पति देव की कृपा से वित्तीय योजनाओं में स्पष्टता आएगी। आप नवाचार और बुद्धिमत्ता से धन अर्जित कर सकेंगे।
स्वास्थ्य: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 9 जून -15 जून 2025-
सप्ताह के आरंभ में भावनात्मक तनाव शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है, अतः सावधानी आवश्यक है। मानसिक संतुलन और शारीरिक विश्राम के लिए ध्यान, योग और लेखन जैसे उपाय लाभकारी रहेंगे। सप्ताहांत में चंद्रमा के द्वादश भाव में प्रवेश से मानसिक शांति और विश्राम को बढ़ावा मिलेगा। किसी भी लघु स्वास्थ्य लक्षण को अनदेखा न करें।
परिवार: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 9 जून -15 जून 2025-
घरेलू जीवन में इस सप्ताह सुखद और कभी-कभी तनावपूर्ण अनुभव हो सकते हैं। देवी शुक्र के मेष राशि में गोचर से परिवार में सौम्यता और आकर्षण का संचार होगा, कभी-कभी भाई-बहनों या पड़ोसियों के साथ असहमति भी संभव है। संवाद में संयम और स्पष्टता बनाए रखें। सप्ताह मध्य में सामाजिक मेलजोल शुभ रहेगा। सप्ताह के आखिरी में अकेले समय बिताना आपके लिए आवश्यक होगा, लेकिन परिवार के प्रति आपका प्रेम और समर्थन भी बना रहेगा।
शिक्षा: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 9 जून -15 जून 2025-
छात्रजनों के लिए यह सप्ताह बौद्धिक विकास और सीखने की उन्नति का समय है। मिथुन राशि में विराजमान शुभ ग्रह आपकी वाणी, तर्क और संवाद कौशल को मजबूत करेंगे। परीक्षा, प्रस्तुति या अध्ययन के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। धनु राशि में चंद्रमा आपकी जिज्ञासा को प्रबल करेगा। मकर राशि में चंद्रमा का गोचर अनुशासन और नियमित अध्ययन को प्रोत्साहित करेगा।
उपाय:
प्रतिदिन प्रातः सूर्यदेव को जल अर्पण करें, जिससे मानसिक स्पष्टता और आत्म-प्रेरणा प्राप्त होती है।
बुधवार को ॐ राहवे नमः का जप करें, जिससे राहु देव का प्रभाव संतुलित होता है।
शनिवार को किसी जरूरतमंद छात्र को नीले वस्त्र या स्टेशनरी दान करें, जिससे शनि देव की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 9 June To 15 June 2025: कन्या राशि का बढ़ेगा कारोबार, इन बातों का रखें ध्यान, पढ़ें राशिफल
यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है , अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हे hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।