Weekly Horoscope 30 March To 05 April 2025: इन राशियों के लिए खुशियां लेकर आएगा यह सप्ताह, पढ़ें राशिफल

Updated: Sat, 29 Mar 2025 12:27 PM (IST)

राशिफल (Weekly Horoscope) के अनुसार यह सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह कुछ राशि के जातकों का ट्रिप का प्लान बन सकता है। वहीं कुछ राशियों को पारिवारिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं साप्ताहिक (Weekly Horoscope 30 March To 05 April 2025) राशिफल के विषय में।

Hero Image
Weekly Horoscope 30 March To 05 April 2025: पढ़िए साप्ताहिक राशिफल। (Pic Credit-Freepik)

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Weekly Horoscope 30 March To 05 April 2025: राशिफल के अनुसार, 30 मार्च से 05 अप्रैल 2025 तक का यह सप्ताह सभी राशियों के लिए खुशियों से भरा रहना वाला है। इस सप्ताह कुछ राशि के जातकों के परिवार में किसी मांगलिक काम के योग बनेंगे। वहीं, कुछ राशियों को अधिक परिश्रम करने की जरूरत है। ऐसे में चलिए पढ़ते हैं साप्ताहिक राशिफल।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए फल देने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन आपका यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। मन अशांत रहेगा। पारिवारिक परेशानियों के चलते आप कुछ खुद को परेशान महसूस करेंगे। इस सप्ताह वाद-विवाद की वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है। इस कारण किसी भी प्रकार की स्थिति में वाणी पर काबू रखें। परिवार में पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इस सप्ताह बड़ी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। नौकरी वाले व्यक्ति को अपने सहयोगी व्यक्तियों से व्यवहार अच्छा रखना लाभदायक रहेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आमतौर से आपके लिए अत्यधिक परिश्रम करने वाला रहेगा। इस सप्ताह भागदौड़ अधिक रहेगी, जिस कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। मौसम के हिसाब से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। परिवार में किसी मांगलिक काम के योग बनेंगे। खास मित्र से सहयोग प्राप्त होगा। आप कोई बड़ा आर्थिक निर्णय ले सकते हैं। खुद के लिए भूमि, भवन और वाहन आदि में बड़ा निवेश कर सकते हैं। पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। किसी लंबी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है। इस सप्ताह कुछ नया काम शुरू करने का मन बन सकता है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। इस सप्ताह आपके अंदर नए विचार उत्पन्न होंगे। किसी बड़ी पार्टनरशिप का आप हिस्सा बन सकते हैं। इस सप्ताह आपके राशि चक्र के अनुसार आपके ऊपर कोई बड़ा दायित्व आ सकता है। परिवार में स्थिति सामान्य रहेगी। पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। इस सप्ताह मित्र वर्ग के साथ आपका संबंध अच्छा रहेगा। किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का योजना बन सकती है। वाहन चलाने में सावधानी रखें। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा। मौसम के हिसाब से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस सप्ताह आपको राजनीतिक षड्यंत्र से बचने की सलाह दी जाती है। परिवार में आपसी सामंजस्य देखने को मिलेगा। इस सप्ताह परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर आप जा सकते हैं। परिवार में किसी मांगलिक काम का आयोजन हो सकता है। पत्नी और बच्चों के लिए इस सप्ताह आप बड़ा निवेश करने का मन बना सकते हैं। परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्या देखने को मिलेगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपको कुछ समस्या का सामना करना पड़ेगा। विशेष रूप से प्रशासनिक क्षेत्र में आपको समस्या आ सकती है। इस सप्ताह आप किसी नए काम की शुरुआत यदि कर रहे हैं ,तो शत्रु पक्ष से सावधान रहें। आपके काम को बिगाड़ने के लिए बड़ा षड्यंत्र किया जा सकता है। किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होगी। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पारिवारिक दृष्टि से यह सप्ताह ठीक नहीं है। संपत्ति विवाद को लेकर घर में आपसी झगड़े का योग बन सकता है। पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मन में चिंता रहेगी।

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता, हालांकि आप अपनी परिश्रम से समस्याओं से निकलने में सफल होंगे। यह सप्ताह यात्रा आदि पर जाने के योग बन सकते हैं। किसी काम के चलते आपको बाहर जाना पड़ सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर आपसी मनमुटाव की स्थिति बनी रहेगी। पत्नी से संबंध अच्छे नहीं रहेंगे। परिवार के लिए आप कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों से आर्थिक मदद लेनी पड़ सकती है।

तुला साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)

यह सप्ताह तुला राशि के लिए अच्छा रहेगा। आप जिस काम के लिए सोच रहे हैं। वह काम पूरा होगा। किसी नए काम में आप अपना प्रभाव दिखा सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपने खास मित्रों और परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में नए दायित्व मिल सकता है, जिस कारण विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। परिवार में मांगलिक काम के योग बनेंगे। आप जिस कार्य का बहुत दिन से मन में विचार कर रहे हैं। वह काम इस सप्ताह पूरा होता दिखाई देगा। पत्नी से संबंध मधुर रहेंगे। इस सप्ताह ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ के योग भी बनते दिखाई दे रहे हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Scorpio Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए कुछ नया लेकर आएगा। जिस कार्य के लिए आप प्रयास कर रहे हैं। उसमें सफलता निश्चित प्राप्त करेंगे। इस सप्ताह परिवार में मांगलिक काम के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। घर में कोई नया मेहमान आ सकता है। साथ ही आपका मन आध्यात्मिक की ओर दिखाई देगा। पत्नी का कार्य क्षेत्र में पूरा सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्या देखने को नहीं मिलेगी।

धनु साप्ताहिक राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आप कोई भी काम सोच विचार कर करें। क्योंकि कोई बड़ा उलट फेर करना इस सप्ताह आपको भारी नुकसान में डाल सकता है। इस सप्ताह वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें। इस सप्ताह राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में आप किसी बड़े षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। इसलिए किसी भी कार्य में मतभेद करना आपके लिए अच्छा नहीं होगा। वाणी पर संयम रखें। वाद विवाद से दूर रहें। शेयर मार्केट आदि में बड़ा निवेश करने से पहले अच्छे सलाहकार से जानकारी लें।

मकर साप्ताहिक राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आप कुछ परेशान से रहेंगे। मानसिक तौर से आप कुछ दावों महसूस करेंगे। आर्थिक क्षेत्र में इस सप्ताह ज्यादा परिवर्तन की स्थिति दिखाई नहीं पड़ती। कार्यक्षेत्र में भी स्थिति सामान नहीं रहेगी। परिवार में आपसी सामंजस्य देखने को मिलेगा। परिवार के अंदर कुछ लोग आपके विचार से सहमत नहीं रहेंगे। पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। इस सप्ताह आपको फिर से किसी से आर्थिक सहायता मांगनी पड़ सकती है। विवाद से दूर रहना इस सप्ताह आपके लिए बहुत जरूरी है। नहीं तो आप किसी प्रशासनिक षड्यंत्र का शिकार बन सकते हैं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा बहुत दिन से यह सफलता की चाहे आपके मन में है इस सप्ताह को प्राप्त होगी इस सप्ताह नौकरी वर्ग वालों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं साथी आप का कार्य क्षेत्र में दबदबा बढ़ेगा इस सप्ताह में घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है पत्नी और बच्चों के लिए आप बड़ा निवेश कर सकते हैं प्रॉपर्टी वाहन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं इस सप्ताह परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा हालांकि यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा फिर भी बात विवाद से दूर रहने की सलाह दी जाती हैं नहीं तो आप समस्या में उलझ सक

मीन साप्ताहिक राशिफल (Pisces Weekly Horoscope)

यह सप्ताह आपके लिए कोई बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है। यदि अभी तक आपका मकान नहीं है, तो आप अपने मकान के मालिक बन सकते हैं। भूमि संबंधी कार्यों से लाभ के योग बन रहे हैं। अर्थव्यवस्था में काफी लाभ दिखाई देगा। आर्थिक तौर से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में आपसी मतभेद खत्म होंगे। इस सप्ताह आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। पत्नी से चल रहे विवाद दूर होंगे। इस सप्ताह आपको संतान सुख प्राप्त हो सकता है। वाद विवाद से दूर रहें। वाणी पर संयम रखें।