Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Horoscope 16 To 22 June 2025: कैसा रहेगा मिथुन राशि का यह सप्ताह? पढ़ें राशिफल

    इस सप्ताह मिथुन राशि के लोगों की उपस्थिति और संवाद प्रभावशाली रहने वाला है लेकिन भावनात्मक बोझ भी आपको घेर सकता है ऐसे में सावधान रहें। एस्ट्रोपत्री डॉटकॉम के श्री आनंद सागर पाठक प्रस्तुत कर रहे हैं इस सप्ताह (Saptahik Rashifal June 2025) का राशि अनुसार नक्षत्रीय विश्लेषण और भविष्य संकेत।

    By Jagran News Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    Weekly Horoscope 16 To 22 june 2025: मिथुन साप्ताहिक राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (Weekly Horoscope 16 To 22 june 2025) इस सप्ताह सूर्य और गुरु दोनों आपकी राशि मिथुन में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर आत्मविश्वास, स्पष्ट संवाद और सोच को प्रबल करेगा। वहीं चंद्रमा का गोचर कुंभ, मीन, मेष और अंततः वृष राशि से होगा, जिससे भावनात्मक उतार-चढ़ाव आएंगे। सप्ताह के मध्य में प्रेरणा तो मिलेगी, पर मानसिक बिखराव या थकावट भी हो सकती है। सप्ताहांत का चंद्र गोचर आपको संतुलन और स्पष्टता प्रदान करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल मिलाकर मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ऊर्जा, संवाद और अवसरों से भरा हुआ रहेगा। आपकी राशि में सूर्य और गुरु का गोचर आपको नए विचारों, संवाद और आत्म-अभिव्यक्ति के लिए प्रोत्साहित करेगा। हालांकि चंद्रमा के गोचर के कारण सप्ताह के मध्य में भावनात्मक स्पष्टता धुंधली हो सकती है। जैसे-जैसे चंद्रमा मीन और मेष से होते हुए वृष में प्रवेश करेगें, वैसे-वैसे मन की स्थिति स्पष्ट होती जाएगी, तो आइए पढ़ते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल।

    करियर - मिथुन साप्ताहिक राशिफल (16 से 22 जून 2025)

    सप्ताह की शुरुआत में चंद्रदेव कुंभ राशि में रहेंगे, जो नेटवर्किंग और भविष्य की प्लानिंग के लिए बढ़िया टाइम है। 18 से 19 जून के बीच मीन राशि में चंद्रदेव काम में थोड़ी कन्फ्यूजन ला सकते हैं, इसलिए इस दौरान इमोशन के बेस पर बड़े फैसले न लें। 20 से 21 जून के बीच चंद्रदेव मेष राशि में रहेंगे, जो जोश और लीडरशिप क्वालिटी बढ़ाएंगे। ये समय नए आइडिया प्रेज़ेंट करने के लिए अच्छा है, लेकिन ओवर-प्रॉमिस करने से बचें।

    फाइनेंस - मिथुन साप्ताहिक राशिफल (16 से 22 जून 2025)

    इस सप्ताह कुछ फाइनेंशियल मौके मिल सकते हैं, खासकर बातचीत, टीचिंग या राइटिंग से जुड़े कामों में। गुरु बृहस्पति और सूर्य देव का आपकी राशि में गोचर आपको सपोर्ट करेगा। 20 और 21 जून को मेष राशि में चंद्रदेव अचानक खर्चे बढ़ा सकते हैं या जल्दबाजी में फैसले करवा सकते हैं। 22 जून की रात को वृष राशि में चंद्रदेव का प्रवेश फाइनेंशियली संतुलन लाएगा। यह टाइम बजट रिव्यू करने और लॉन्ग टर्म गोल्स को री-सेट करने के लिए बेस्ट रहेगा।

    स्वास्थ्य - मिथुन साप्ताहिक राशिफल (16 से 22 जून 2025)

    मानसिक रूप से आप ओवरएक्टिव रह सकते हैं, जिससे थकान या नींद में कमी हो सकती है। मीन राशि में चंद्रदेव इमोशनल सेंसिटिविटी बढ़ा सकते हैं, इसलिए इस दौरान अपनी मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज न करें। मेष राशि में चंद्रदेव एनर्जी तो देंगे, लेकिन तनाव भी बढ़ा सकते हैं। वीकेंड पर जब चंद्रदेव वृष राशि में आएंगे, तब आप खुद को ग्राउंडेड महसूस करेंगे। यह समय हेल्थ रूटीन सेट करने और सुकून भरे कामों में लगाने के लिए बेस्ट रहेगा।

    परिवार - मिथुन साप्ताहिक राशिफल (16 से 22 जून 2025)

    इस हफ्ते आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी रहेंगी, जिससे फैमिली में बातों को सुलझाना आसान हो सकता है। 18 और 19 जून को जब चंद्रदेव मीन राशि में होंगे, तब थोड़ी इमोशनल टेंशन आ सकती है, इसलिए उस समय रिएक्ट करने से बचें। 22 जून की रात से जब चंद्रदेव वृष राशि में आएंगे, तो आपसी समझ और अपनापन बढ़ेगा। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यह बढ़िया मौका है।

    शिक्षा - मिथुन साप्ताहिक राशिफल (16 से 22 जून 2025)

    16 से 18 जून तक चंद्रदेव कुंभ राशि में रहेंगे, जो पढ़ाई में अच्छा फोकस देंगे। खासतौर पर रिसर्च, राइटिंग या प्रेजेंटेशन वाले सब्जेक्ट्स में फायदा होगा। 18 से 20 जून के बीच मीन राशि में चंद्रदेव ध्यान भटकने या थकान जैसी स्थिति ला सकते हैं, इसलिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है। मेष राशि में चंद्रदेव पढ़ाई में एनर्जी और मोटिवेशन देंगे। इस समय पेंडिंग टास्क पूरे करने की कोशिश करें। 22 जून को जब चंद्रदेव वृष राशि में आएंगे, तब शांति से पढ़ने और बैकएंड से काम करने का बढ़िया मौका रहेगा।

    निष्कर्ष - मिथुन साप्ताहिक राशिफल (16 से 22 जून 2025)

    इस हफ्ते आप एनर्जी और विजिबिलिटी दोनों में रहेंगे। सूर्य देव और गुरु बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए फायदेमंद रहेगा, खासकर करियर और फाइनेंस में। चंद्रदेव का गोचर थोड़ी इमोशनल हलचल जरूर लाएगा, लेकिन वीक की शुरुआत और वीकेंड के समय को सही यूज करें तो बैलेंस बना रहेगा। रविवार की रात वृष राशि में चंद्रदेव की स्थिति आपको सुकून और क्लैरिटी देगी।

    उपाय

    • रोज सुबह 'ॐ बुधाय नमः' का जाप करें, इससे मेंटल क्लैरिटी बनी रहेगी।
    • बुधवार को हरी मूंग दाल ज़रूरतमंदों को दान करें।
    • सप्ताह के बीच में किसी तालाब या नदी के पास ध्यान लगाएं।
    • हरा क्रिस्टल या पन्ना पास रखें (धारण करने से पहले योग्य पंडित से सलाह जरूर लें)।

    यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 16 To 22 June 2025: कॉन्फिडेंस के साथ बढ़ेगी क्रिएटिविटी, पढ़ें वृषभ का राशिफल

    Note - यह राशिफल Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।