विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Weekly Horoscope 14 To 20 July 2025: एक्टिवनेस बढ़ेगी, सोच-समझकर बोलें, पढ़ें कर्क का राशिफल

Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:16 AM (IST)

इस हफ्ते कर्क राशि वाले बहुत ज्यादा भावुक हो सकते हैं ऊर्जा फिर से लौटेगी और संवाद में सावधानी जरूरी रहेगी। वहीं आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। एस्ट्रोपत्री डॉटकॉम के श्री आनंद सागर पाठक प्रस्तुत कर रहे हैं इस सप्ताह (Saptahik Rashifal 2025) का राशि अनुसार नक्षत्रीय विश्लेषण और भविष्य संकेत।

Hero Image
Saptahik Rashifal 2025 : कर्क साप्ताहिक राशिफल।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (Weekly 14 To 20 July 2025) इस हफ्ते की शुरुआत धीरे-धीरे होती है, लेकिन इसके साथ ही भावनात्मक संवेदनशीलता और व्यावहारिक समझ भी उभरकर सामने आती है। इस दौरान चंद्रमा आपकी राशि से लेकर कुंभ, मीन, मेष और वृषभ राशियों में गोचर करेगा, जिससे कर्क जातकों के लिए ये सप्ताह एक गहन आंतरिक यात्रा जैसा हो सकता है। 16 जुलाई को जब सूर्य आपकी राशि से गोचर करेंगे, तो आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस होगी। लेकिन 18 जुलाई से बुध वक्री हो रहे हैं, जिससे संवाद में सावधानी बरतना जरूरी होगा। पूरे सप्ताह परिवार और भावनात्मक संतुलन प्रमुख विषय बने रह सकते हैं।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

परिचय

यह सप्ताह आत्म-केन्द्रण, मनन और भावनात्मक परिवर्तन का संकेत देता है। 16 जुलाई को जब आदरणीय सूर्य आपकी राशि से गोचर करेंगे, तब आपकी आंतरिक शक्ति और आत्मबल दोबारा जागृत हो सकता है। वहीं 18 जुलाई से बुद्धदेव वक्री स्थिति में आ रहे हैं, जिसके प्रभाव से कुछ अस्थायी विलंब या गलतफहमियां हो सकती हैं। यह सप्ताह इस बात का निमंत्रण है कि आप प्रतिक्रियात्मक बनने से पहले स्वयं की भावनाओं को समझें और भीतर की आवाज से दोबारा जुड़ाव बनाएं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल: स्वास्थ्य (14 जुलाई – 20 जुलाई 2025)

इस हफ्ते आपको शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य दोनों पर बराबर ध्यान देना होगा। 15 से 17 जुलाई के बीच मीन राशि में चंद्रमा आपकी संवेदनशीलता को बढ़ा सकते हैं, इसलिए इस दौरान अधिक थकावट से बचें, खुद को हाइड्रेट रखें और नींद पूरी लें। 16 जुलाई को सूर्य आपकी राशि से निकल जाएंगे, जिससे थोड़ी थकावट हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे ऊर्जा लौटेगी। 18 जुलाई को बुध वक्री होने से मानसिक एकाग्रता में थोड़ी बाधा आ सकती है। इसी दिन जब चंद्रमा मेष राशि में होंगे, तो आपमें एक्टिवनेस बढ़ेगी, लेकिन ओवरएक्सर्शन या मानसिक थकान भी हो सकती है। 20 जुलाई को जब चंद्रमा वृषभ राशि में होंगे, तब आपको ग्राउंडिंग का एहसास होगा, यह दिन मसाज, प्रकृति में टहलने या हल्के व्यायाम के लिए बेहतरीन रहेगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल: पारिवारिक जीवन (14 जुलाई – 20 जुलाई 2025)

इस हफ्ते परिवार से जुड़े मुद्दे केंद्र में रह सकते हैं। 16 जुलाई को जब सूर्य आपकी राशि में गोचर करेंगे, तो घर-परिवार की बातचीत में भावनात्मक गहराई आ सकती है। 15 से 17 जुलाई के बीच मीन राशि में चंद्रमा होने से पुराने रिश्तों में हीलिंग का अवसर मिल सकता है। अगर किसी बात से मन में दूरी रही हो, तो इस समय बात करके उसे साफ़ किया जा सकता है। 18 जुलाई को बुध वक्री होंगे, जिससे संचार में गलतफहमी हो सकती है, इसलिए गुस्से में कोई प्रतिक्रिया न दें। 18 जुलाई को चंद्रमा मेष राशि में होने से बुज़ुर्गों या सीनियर फैमिली मेंबर के साथ टकराव हो सकता है, संवाद में संतुलन रखें। 20 जुलाई को जब चंद्रमा वृषभ राशि में आएंगे, तो घर का माहौल शांत और स्नेहपूर्ण होगा, यह समय अपनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल: शिक्षा (14 जुलाई – 20 जुलाई 2025)

इस सप्ताह छात्र खुद को ज्यादा रिफ्लेक्टिव और इंट्यूटिव महसूस कर सकते हैं। 14 जुलाई को कुंभ राशि में चंद्रमा ग्रुप डिस्कशन और ऑनलाइन लर्निंग के लिए अनुकूल है। 15 से 17 जुलाई के बीच जब चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे, तो पढ़ाई में ध्यान भटक सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप खुद को ग्राउंड करें और रूटीन से न भटकें।

18 जुलाई से मेष राशि में चंद्रमा के गोचर से आपको एनर्जी और मोटिवेशन मिलेगा, यह समय लास्ट मिनट तैयारी या कठिन टॉपिक पर फोकस करने के लिए बढ़िया रहेगा। 18 जुलाई से बुध वक्री होंगे, जिससे टीचर्स से संवाद में दिक्कतें या सबमिशन डिले हो सकते हैं। 20 जुलाई को आप फिर से फोकस में आ सकते हैं यह दिन पुराने टॉपिक्स की रिविज़न के लिए बेस्ट रहेगा।

निष्कर्ष: कर्क साप्ताहिक राशिफल (14 जुलाई – 20 जुलाई 2025)

यह सप्ताह भावनात्मक विकास, आत्मचिंतन और खुद को बेहतर ढंग से समझने का है। 16 जुलाई से सूर्य आपकी राशि में आने पर आपकी सेल्फ-वैल्यू बढ़ेगी। 18 जुलाई से बुध का वक्री होना आपको याद दिलाएगा कि शब्दों को सोच-समझकर बोलें। चंद्रमा के गोचर के साथ आपका मन भी अलग-अलग भावनाओं से गुजरेगा इसलिए खुद को समय देना और भावनाओं को स्वीकार करना जरूरी है। सप्ताह का अंत स्थिरता और सुकून लेकर आएगा बस संयम और सजगता के साथ आगे बढ़ते रहें।

उपाय

  • भावनात्मक शांति के लिए प्रतिदिन 'ॐ चंद्राय नमः' का जाप करें।
  • सोमवार को सफेद रंग की मोमबत्ती जलाएं, यह चंद्र ऊर्जा को संतुलन देगा।
  • 18 जुलाई के बाद बड़े ख़रीदारी या लीगल कमिटमेंट से बचें।
  • सोमवार को चावल और दूध का दान करें या मंदिर में अर्पण करें।

यह भी पढ़ें: Aries Weekly Horoscope 14 July To 20 July 2025: मेष राशि वालों को इस सप्ताह होगा धन लाभ, पढ़ें राशिफल

Note - यह राशिफल Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है। सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।