Weekly Horoscope 06 April To 12 April 2025: सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह? पढ़ें राशिफल
राशिफल (Weekly Horoscope) के अनुसार अप्रैल का यह सप्ताह सभी राशियों के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। इस सप्ताह कुछ राशि के जातकों के घर में माहौल खुशनुमा रहेगा। वहीं कुछ राशियों को किसी नए काम का ऑफर मिल सकता है। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं साप्ताहिक (Weekly Horoscope 06 April To 12 April 2025) राशिफल के विषय में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Weekly Horoscope 06 April To 12 April 2025: राशिफल के अनुसार, 06 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक का यह सप्ताह सभी राशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण से रहना वाला है। इस सप्ताह कुछ राशि के जातकों का परिवार के साथ ट्रिप का प्लान बन सकता है। वहीं, कुछ राशि के जातक किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में चलिए पढ़ते हैं साप्ताहिक राशिफल।
मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप एक नई ऊर्जा को अपने अंदर महसूस करेंगे। स्वास्थ्य में से चली आ रही समस्या से इस सप्ताह छुटकारा मिलने वाला है। आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। इस सप्ताह घर में मांगलिक कामों के होने के संकेत मिल रहे हैं। साथ ही परिवार में शुभ सूचना प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में आपको बड़ा लाभ प्राप्त होने वाला है। आपका रुका हुआ बिजनेस फिर से शुरू हो सकता है। मित्रों से बड़ी आर्थिक मदद आपको प्राप्त होगी। परिवार में माहौल अच्छा रहेगा। साथ ही किसी पारिवारिक समस्या को निपटने में आप इस सप्ताह सफल होंगे, जिससे परिवार में आपका मान सम्मान बढ़ेगा।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें। मौसम के परिवर्तन के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। परिवार में पत्नी के स्वास्थ्य में लाभ देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आप किसी धार्मिक काम में सहभागी बन सकते हैं। साथ ही आप किसी काम को लेकर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। इस सप्ताह विवाह आदि कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। परिवार में आपसी तनाव की स्थिति बन सकती है। आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो अभी थोड़ा समय का इंतजार करें। इस सप्ताह आपको व्यापार-व्यवसाय मिलेगा। आपको किसी नए काम में भागीदारी मिल सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। पत्नी और बच्चों को लेकर कुछ मन में चिंताएं बनी रहेगी।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपके विरोधी वर्ग किसी झूठे केस आदि में आपको फंसाने का प्रयास कर सकते हैं। अपने विरोधियों से सतर्क रहें। इस सप्ताह आपका मन कुछ बातों को लेकर चिंतित रहेगा। इस कठिन समय में आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ कुछ समय आपका अच्छा बीतेगा।
यह भी पढ़ें: Monthly Career Horoscope April 2025: इन राशियों को मिलेगा मनचाहा करियर, पढ़िए अपनी राशि का हाल
कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपके लिए अधिक भागदौड़ वाला रहेगा। कुछ पारिवारिक समस्या की वजह से आप कुछ मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं। परिवार में मतभेद बढ़ सकते हैं। आज किसी को बड़ी धनराशि देना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही आपको सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपमान का सामना करना पड़ सकता है। आपके विरोधी आपके प्रति कोई बड़ा षड्यंत्र रच सकते है। वाणी पर काबू रखें। वाद-विवाद से दूर रहें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आप परिवार में शानदार समय बिताएंगे। हो सकता है इस सप्ताह आपके घर मेहमानों का आगमन हो, जिस कारण घर का माहौल शानदार रहेगा। परिवार के साथ यह सप्ताह अच्छा बीतने वाला है। परिवार में चल रही कुछ उलझन का समाधान निकालने में इस सप्ताह आप सफल रहेंगे, जिस कारण परिवार में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। पत्नी और बच्चों के साथ मौसम का आनंद लेने आप कोई प्रोग्राम बना सकते हैं।
कन्या साप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)
इस समय आपको कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है, जिस कारण परिवार में एक शानदार और सुखद माहौल देखने को मिलेगा। कोई पारिवारिक पुराना विवाद खत्म होगा। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आपका दबदबा बनेगा और आपको किसी विशेष काम के लिए बड़ा पद दिया जा सकता है। इस सप्ताह कोई पुराना मित्र आपसे मिल सकता है, जिनके मिलने से किसी नए काम की योजना बन सकती है।
तुला साप्ताहिक राशिफल (Libra Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपके लिए कुछ समस्याओं को लेकर आ सकता है। परिवार में प्रॉपर्टी संबंधी समस्या देखने को मिलेगी। प्रॉपर्टी विवाद के कारण लड़ाई झगड़े के योग बन सकते हैं। किसी को विशेष धनराशि उधार के रूप में देना आपको भारी नुकसान में पहुंचा सकता है। वाणी पर काबू रखें। विवादों से दूर रहने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके परिवार और बच्चों के साथ कहीं बाहर की जाने का प्लान बन सकता है। काम को लेकर मन परेशान रहेगा। किसी नए काम के लिए आपको अपने मित्रों से सहयोग लेना पड़ सकता है। इस सप्ताह सोचे हुए काम में देरी होगी। परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Scorpio Weekly Horoscope)
यह सप्ताह वृश्चिक राशि के लिए अच्छा रहेगा। आप किसी विशेष काम को लेकर चिंतित हों सकते हैं। इस सप्ताह नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिलना निश्चित है। इस सप्ताह परिवार से संबंध मधुर होंगे। पत्नी से चल रहा तनाव खत्म होगा। इस सप्ताह ससुराल पक्ष से आपको लाभ प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपके जीवन में कुछ बड़ा परिवर्तन हो सकता है, जिस कारण आप कुछ चीजों को लेकर सरलता से कर सकते हैं।
धनु साप्ताहिक राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)
यह सप्ताह आपका बहुत अच्छा रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले व्यक्तियों के लिए सफलता मिलेगी। इस सप्ताह आप तनाव से मुक्त रहेंगे। काम के क्षेत्र में आपको सपोर्ट मिलेगा। किसी बड़े काम में साझेदारी इस सप्ताह आप कर सकते हैं, जिससे आगामी समय में आर्थिक स्थिति में बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। पैतृक संपत्ति में आपको आपका अधिकार मिल सकता है। इस सप्ताह पत्नी और बच्चों के साथ आप कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं।
मकर साप्ताहिक राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आप कोई बड़ा डिसीजन अपने परिवार के लिए ले सकते हैं, जिससे पारिवारिक विवाद खत्म होगा। आप मानसिक तनाव से मुक्ति पाएंगे। इस सप्ताह ससुराल पक्ष से कुछ मनमुटाव हो सकता है। अपने तनाव को दूर करने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर यात्रा आदि पर जा सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव कम होगा। आपको कहीं से बड़ी आर्थिक मदद प्राप्त हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope)
यह सप्ताह कुंभ राशि के लिए अत्यधिक भाग दौड़ वाला रहने वाला है। अपने किसी साथी के स्वास्थ्य बिगड़ने से आपको इस सप्ताह अस्पताल आदि के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। इस कारण आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। मौसम के हिसाब से परिवार में आपसी लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण आर्थिक नुकसान संभव है। इस सप्ताह आपको खान-पान पर विशेष नियंत्रण रखना होगा। आप किसी विशेष कार्य के लिए लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। आपके जीवन में किसी विशेष काम की शुरुआत हो सकती है, जिससे आगामी समय में लाभ के योग बनेंगे।
मीन साप्ताहिक राशिफल (Pisces Weekly Horoscope)
इस सप्ताह मीन राशि वालों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आप मानसिक तौर से दबाव को महसूस करेंगे, जिस कारण आपके काम और स्वभाव में परिवर्तन दिखाई पड़ेगा। परिवार में बच्चों और पत्नी , माता-पिता या भाइयों से झगड़ा हो सकता है, जिस कारण परिवार का माहौल बिगाड़ सकता है। इस सप्ताह आप परिवार से अलग होने का मन बना लें, जो आपके लिए ठीक रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।