Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Horoscope 21 To 27 July 2025: वृषभ वालों के जीवन में आ सकता है नया मोड़, पढ़ें राशिफल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:40 PM (IST)

    यह सप्ताह आपके लिए भावनात्मक रूप से राहत और जुड़ाव लाने वाला साबित हो सकता है। चंद्रदेव इस सप्ताह वृषभ मिथुन कर्क और सिंह राशियों से गोचर करेंगे जिससे आपके भीतर गहरे स्तर पर मानसिक और भावनात्मक बदलाव हो सकते हैं। परिवार के साथ संवाद मजबूत होगा और रिश्तों में आत्मीयता बढ़ेगी। चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल।

    Hero Image
    Weekly Horoscope 21 To 27 July 2025 पढ़ें राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। इस सप्ताह की शुरुआत आपकी ही राशि वृषभ में चंद्रदेव के गोचर से हो रही है, जिससे भावनात्मक स्थिरता और आत्मिक संतुलन की अनुभूति होगी। इस सप्ताह आपका ध्यान संवाद से लेकर भावनात्मक गहराई और फिर आत्म-अभिव्यक्ति की ओर बढ़ेगा। आपकी स्वामी ग्रह देवी शुक्र 26 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगी, जिससे आपके आकर्षण, सौंदर्यबोध और मूल्य-व्यवस्था में ताजगी आएगी। यह सप्ताह आपको न सिर्फ आंतरिक रूप से संतुलित करता है बल्कि आपको खुद को नई तरह से देखने और प्रस्तुत करने का अवसर भी देता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 जुलाई को देवी शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगी, जिससे आर्थिक मामलों में नई सोच और रचनात्मकता का संचार हो सकता है। सिंह राशि में स्थित मंगल देव आपको घरेलू मामलों और निजी निर्णयों में साहसी कदम उठाने की प्रेरणा देंगे। वहीं, मकर राशि में वक्री स्थिति में चल रहे शनिदेव आपको आत्मविश्लेषण और अपने पुराने निर्णयों पर पुनर्विचार करने का संकेत दे रहे हैं। यह समय है अपने भीतर झांकने, स्थिरता बनाए रखने और पारिवारिक व आर्थिक पहलुओं में सकारात्मक बदलाव लाने का।

    स्वास्थ्य: वृषभ साप्ताहिक राशिफल (21 जुलाई – 27 जुलाई 2025)

    इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य और स्थिर रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में मानसिक संतुलन और भावनात्मक स्थिरता आपकी फिजिकल हेल्थ को भी सपोर्ट करेगी। 22-23 जुलाई को चंद्रमा मिथुन में होंगे, जिससे ओवरथिंकिंग की वजह से थकान या चिंता हो सकती है। 24-25 जुलाई के दौरान जब चंद्रमा कर्क में होंगे , तब डाइजेशन या इमोशनल स्ट्रेस हो सकता है।

    सप्ताहांत में सिंह राशि में चंद्रमा आपको एनर्जी देगें, इस ऊर्जा को किसी शारीरिक गतिविधि या एक्सरसाइज में लगाएं, लेकिन शरीर को ज़रूरत से ज़्यादा न थकाएं। मंगल आपकी फिजिकल स्ट्रेंथ को बढ़ा रहा है, लेकिन ज्यादा एक्टिव रहने से बर्नआउट भी हो सकता है।

    पारिवारिक जीवन: वृषभ साप्ताहिक राशिफल (21 जुलाई – 27 जुलाई 2025)

    सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्रमा वृषभ में होंगे, तब पारिवारिक शांति और रिश्तों में स्थिरता बनी रहेगी। 22 और 23 जुलाई को जब चंद्रमा मिथुन में होंगे , तो आप हल्के-फुल्के संवाद और खुली बातचीत से रिश्तों में मिठास ला सकते हैं। 24 और 25 जुलाई को कर्क राशि में चंद्रमा भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ाएंगे, आप अपनों के प्रति ज्यादा सुरक्षात्मक महसूस कर सकते हैं।

    26 और 27 जुलाई को जब चंद्रमा सिंह में होंगे, तब रोमांटिक फीलिंग्स में वृद्धि होगी। हालांकि, मंगल और केतु के प्रभाव से अहं की टकराव की संभावना भी बन रही है। अतः किसी भी रिश्ते में ज्यादा कंट्रोलिंग होने से बचें और अपने प्रेम को खुले मन से अभिव्यक्त करें।

    शिक्षा: वृषभ साप्ताहिक राशिफल (21 जुलाई – 27 जुलाई 2025)

    सप्ताह की शुरुआत वृषभ राशि में चंद्रमा के साथ होगी, जो आपकी एकाग्रता और गहराई से अध्ययन करने की शक्ति को बढ़ाएगा। 22-23 जुलाई को चंद्रमा मिथुन में होंगे और 26 जुलाई को शुक्र का भी मिथुन में प्रवेश होंगे, जिससे आपकी मानसिक चुस्ती और लर्निंग स्किल्स तेज़ होंगी। यह समय ग्रुप डिस्कशन, नई भाषा सीखने या टेक्निकल स्किल्स बढ़ाने के लिए श्रेष्ठ रहेंगे।

    24 और 25 जुलाई को कर्क राशि में चंद्रमा साहित्य या मनोविज्ञान जैसे विषयों के अध्ययन के लिए अच्छा रहेंगे। सप्ताहांत में सिंह राशि में चंद्रमा और मंगल आपकी आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगा, बस ध्यान रहे कि डिजिटल डिस्ट्रैक्शन से खुद को बचाए रखें।

    यह भी पढ़ें- Weekly Horoscope 21 To 27 July 2025: इस सप्ताह मिथुन वालों के लिए क्या होगा खास, राशिफल से जानें

    निष्कर्ष -

    इस सप्ताह चंद्रमा वृषभ, मिथुन, कर्क और सिंह राशियों से गुजरेंगे , जिससे आपको स्थिरता, संवाद, भावनात्मक समझ और आत्म-अभिव्यक्ति के बीच संतुलन बनाना होगा। शुक्र का मिथुन में गोचर आपको नए अवसर देंगें, वहीं वक्री शनि आपको यह याद दिला रहा है कि मित्रता और सामूहिक रिश्तों में पुराने भावनात्मक पैटर्न को समझना ज़रूरी है। पूरे सप्ताह अपने अंदर की लहरों के प्रति सजग और संवेदनशील बने रहें।

    उपाय -

    (1) रोजाना कपूर का दीपक जलाएं ताकि मानसिक और भावनात्मक ऊर्जा संतुलित रहे।

    (2) शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद फूल अर्पित करें ताकि शुक्र मजबूत हो।

    (3) बृहस्पतिवार को पीली दाल दान करें ताकि गुरु की शुभता प्राप्त हो।

    (4) हर शुक्रवार “ॐ शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें ताकि वित्तीय संतुलन बना रहे।

    यह भी पढ़ें - Aries Weekly Horoscope 21 To 27 July 2025: मेष राशि की लाइफ में आएंगे कई बदलाव, इन बातों का रखें ध्यान

    यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक,  astropatri.com द्वारा लिखा गया है, अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner