Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monthly Horoscope June 2025: टीमवर्क में मिलेगी सफलता, आय में होगी वृद्धि, पढ़ें राशिफल

    Updated: Sat, 31 May 2025 09:02 AM (IST)

    जून 2025 में सिंह राशि (Leo Monthly Horoscope June 2025) मंगल के सिंह राशि में गोचर से आत्मबल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यह सफलता केवल संयम और अनुशासन से ही प्राप्त होगी तो आइए पंडित आनंद सागर पाठक एस्ट्रोपत्री डॉटकॉम से जानते हैं कि आपका ये महीना कैसा रहने वाला है?

    Hero Image
    Monthly Horoscope June 2025: सिंह राशि जून मासिक राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। जून 2025 सिंह राशि वालों के लिए आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि लेकर आ रहा है। विशेष रूप से 7 जून के बाद, जब मंगल देव आपकी राशि में गोचर करेंगे, तब आप अधिक साहसी, सक्रिय और प्रेरित महसूस करेंगे। 15 जून के बाद सूर्यदेव के मिथुन राशि में प्रवेश से आपकी सामाजिक गतिविधियां बढ़ेंगी और लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता भी। करियर में स्थिर गति से प्रगति होगी, बशर्ते आप पूर्व योजना के साथ आगे बढ़ें। स्वास्थ्य में सुधार होगा और पारिवारिक जीवन भी सौहार्दपूर्ण रहेगा। माह के अंत तक वित्तीय लाभ के संकेत उत्साहजनक दिखाई दे रहे हैं। माह की शुरुआत में मंगल का गोचर आपकी द्वादश भाव में हो रहा है, जिससे मन में कुछ बेचैनी या थकान का अनुभव हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, 7 जून को जैसे ही मंगल देव आपकी ही राशि सिंह (Singh Monthly Rashifal June 2025) में प्रवेश करेंगे, जीवन में एक नई ऊर्जा और साहस का संचार होगा।

    आपकी महत्वाकांक्षाएं बढ़ेगी और आत्मबल में वृद्धि होगी। 15 जून को जब आपके लग्नेश सूर्यदेव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, तब आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा और जनसंपर्क बढ़ने लगेंगे। यह महीना अपनी चमक बिखेरने का है, किंतु संयम और संतुलन के साथ।

    सिंह मासिक राशिफल 2025 (Leo Monthly Horoscope Prediction 2025 in Hindi)

    कैरियर - सिंह राशि मासिक राशिफल (1 जून – 30 जून 2025)

    7 जून के बाद से करियर में स्पष्ट रूप से तेजी देखने को मिलेगी। आपकी ही राशि में मंगल देव का गोचर आपकी कार्यक्षमता, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता को प्रबल करेगा। इस समय आप किसी नए प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर सकते हैं या किसी महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत आपके हाथों हो सकती है।

    यह गोचर आपको दूसरों की नजरों में लाएगा और आपकी प्रोफेशनल छवि को मजबूती देगा। महीने के मध्य से जब सूर्यदेव मिथुन राशि में गोचर करेंगे, तब टीमवर्क, नेटवर्किंग और जनसंपर्क संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी।

    सार्वजनिक मंचों पर आपके विचारों को सराहा जाएगा। हालांकि, आपको इस दौरान अति-आत्मविश्वास या आक्रामकता से बचना चाहिए। विशेषकर माह के अंतिम सप्ताह में, अपने कार्यों को ही अपनी पहचान बनने दें, शब्दों से अधिक कर्मों की भाषा बोले।

    वित्त - सिंह राशि मासिक राशिफल (1 जून – 30 जून 2025)

    वित्तीय दृष्टिकोण से यह महीना अनुकूल रहने वाला है। मंगल देव का आपकी राशि में गोचर आपको आत्मविश्वास के साथ योजनाबद्ध आर्थिक निर्णय लेने की क्षमता देगा। पूर्व में किए गए निवेशों से लाभ मिलने के योग हैं। संपत्ति से जुड़े मामलों में भी लाभ या स्थिरता देखने को मिल सकती है। 29 जून को जब शुक्र देव वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, तो रचनात्मक क्षेत्रों, विलासिता से जुड़े व्यवसाय या सौंदर्य क्षेत्र से जुड़ी आय में वृद्धि हो सकती है।

    हालांकि, माह की शुरुआत में अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। बजट की पूर्व योजना बनाकर चलें और जल्दबाजी में किसी को धन उधार देने से बचें। विवेकपूर्ण आर्थिक निर्णय ही आपको समृद्धि की ओर ले जाएंगे।

    स्वास्थ्य - सिंह राशि मासिक राशिफल (1 जून – 30 जून 2025)

    महीने की शुरुआत स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकानपूर्ण या भारी लग सकती है। 7 जून को जब मंगल देव आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे, तब आपकी ऊर्जा पुनः जागृत होगी। शारीरिक ताकत, उत्साह और सहनशक्ति में स्पष्ट रूप से वृद्धि महसूस होगी। हालांकि, आपको सावधान रहना होगा कि यह ऊर्जा आक्रोश, अत्यधिक परिश्रम या वाद-विवाद की ओर न जाए। मंगल के प्रभाव से सूजन, ब्लड प्रेशर या जलन संबंधी शिकायतें हो सकती हैं।

    ऐसे में नियमित योग, प्राणायाम और संतुलित व्यायाम आपके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे। जल का पर्याप्त सेवन करें और गहरी नींद को प्राथमिकता दें, जिससे आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति संतुलित बनी रहे।

    परिवार - सिंह राशि मासिक राशिफल (1 जून – 30 जून 2025)

    महीने के पूर्वार्ध में पारिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकते हैं, विशेषकर बुज़ुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो कती है। उनका ध्यान और सेवा इस समय आपके लिए आवश्यक होगी। 15 जून के पश्चात जब सूर्यदेव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, तब पारिवारिक संवाद में सुधार आएगा। आप अधिक संवेदनशील और समझदार ढंग से बात करेंगे, जिससे रिश्तों में सौहार्द बढ़ेगा।

    मंगल देव का आपकी ही राशि में गोचर आपको घरेलू मामलों में प्रभावशाली बना सकता है। इस ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक दिशा में करें, अपने विचारों से प्रेरित करें, न कि नियंत्रित करें। घरवालों के साथ किसी छोटी यात्रा या धार्मिक स्थल की यात्रा से भावनात्मक संबंधों को मजबूती मिलेगी। यह समय पारिवारिक समरसता के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

    शिक्षा - सिंह राशि मासिक राशिफल (1 जून – 30 जून 2025)

    इस माह छात्रों के लिए शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। 7 जून को जब मंगल देव आपकी राशि में प्रवेश करेंगे, तब एकाग्रता और आत्म-प्रेरणा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह समय प्रतियोगी परीक्षाओं, वाद-विवाद, प्रेजेंटेशन और नेतृत्व क्षमता को निखारने के लिए बेहद अनुकूल है। 15 जून के बाद जब सूर्यदेव मिथुन राशि में गोचर करेंगे, तब आपकी स्मरण शक्ति, तर्कशक्ति और जनसंपर्क कौशल में प्रखरता आएगी। जो विद्यार्थी अभिनय, राजनीति, प्रबंधन, या पब्लिक रिलेशन जैसे क्षेत्रों में हैं, उनके लिए यह समय विशेष उपलब्धियों से युक्त हो सकता है।

    हालांकि, महीने के अंतिम सप्ताह में कुछ मानसिक व्याकुलता या ध्यानभंग की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में समयबद्ध अध्ययन, योजनाबद्धता, और अध्ययन समूहों का सहयोग आपको पुनः एकाग्र बनाए रखने में सहायक होगा।

    निष्कर्ष - सिंह राशि मासिक राशिफल (1 जून – 30 जून 2025)

    जून 2025 का महीना सिंह राशि के जातकों के लिए परिवर्तनकारी, प्रेरणादायक और सामर्थ्य से परिपूर्ण सिद्ध हो सकता है। जब मंगल देव आपकी ही राशि में स्थित होंगे, तब आपका आत्मविश्वास, आकर्षण और प्रभावशीलता उच्चतम स्तर पर रहेगा। यह समय है अपनी उर्जा का सदुपयोग कर, करियर के क्षेत्र में रणनीतिक निर्णय लेने का, तथा संबंधों में गहराई और मजबूती लाने का।

    आपको अपनी तेज ऊर्जा को धैर्य और विवेक से संतुलित करना होगा। अत्यधिक आत्म-प्रदर्शन के स्थान पर स्थिरता और सटीक संवाद को महत्व दें। माह का समापन आपके लिए सफलता, स्पष्टता और सार्वजनिक मान-सम्मान के साथ हो सकता है।

    उपाय

    • हर सुबह ''ॐ सूर्याय नमः'' मंत्र का जप करते हुए सूर्य को जल अर्पित करें।
    • रविवार को गेहूं या गुड़ का दान करें। यह अहंकार को कम करता है और सौभाग्य बढ़ाता है।
    • आत्मविश्वास और स्पष्टता के लिए माणिक्य धारण करें। हालांकि, इसे पहनने से पहले किसी ज्योतिषी की सलाह
    • अवश्य लें।
    • शाम को घर के पूजास्थल पर घी का दीपक जलाएं। यह ऊर्जा में स्थिरता और गर्मजोशी लाने में सहायक होगा।
    • रविवार को मांसाहार और शराब से परहेज करें। यह मंगल और सूर्य की ऊर्जा को शुद्ध करने में मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें: Cancer Monthly Horoscope June 2025: कर्क राशि वालों की मेहनत लाएगी रंग, इन उपायों से होगा फायदा

    Note - यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है , अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।

    comedy show banner