Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aries Monthly Horoscope July 2025: मेष वाले फैमिली के साथ बिताएंगे समय, सेहत पर रहेगा फोकस

    यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए रूपांतरण आत्मचिंतन और रणनीतिक बदलावों का संकेत देता है। इस दौरान संवाद और निजी रिश्तों में उतार-चढ़ाव की संभावना है। करियर में प्रगति के संकेत मिल सकते हैं। स्वास्थ्य और मानसिक स्पष्टता के लिए संतुलन बनाए रखना आपके लिए अनिवार्य रहेगा। चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं मेष का मासिक राशिफल।

    By Jagran News Edited By: Suman Saini Updated: Sat, 28 Jun 2025 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    मेष राशि के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना?

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। जुलाई 2025 का महीना मेष राशि के जातकों के लिए कई बदलावों और आत्मनिरीक्षण का संकेत देता है। 18 जुलाई से बुध वक्री होने जा रहा है, जिससे संवाद, पारिवारिक जीवन और रोज़मर्रा की जिम्मेदारियों में असमंजस की स्थिति बन सकती है। 28 जुलाई को मंगल का कन्या राशि में गोचर आपके कार्यशैली और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कराएगा। इस महीने आपको अपनी स्वाभाविक जल्दबाजी और आवेग को नियंत्रण में रखना होगा। यह समय मांग करता है कि आप अपने पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों क्षेत्रों में सोच-समझकर कदम उठाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैरियर –

    इस महीने करियर में नए मौके सामने आ सकते हैं, खासकर वो काम जिनमें बातचीत, नेटवर्किंग या टेक्निकल स्किल्स की जरूरत हो। पूरे जुलाई महीने बृहस्पति देव मिथुन राशि में रहेंगे, जिससे आपकी अभिव्यक्ति और पब्लिक इमेज में मजबूती आएगी। मीडिया, सेल्स या कंसल्टिंग जैसे प्रोफेशन में काम करने वालों को अच्छा फायदा मिल सकता है। सूर्य देव 15 जुलाई तक मिथुन राशि में रहेंगे, जिससे आपकी सोच और निर्णय लेने की क्षमता तेज रहेगी और आप स्मार्ट इनिशिएटिव ले पाएंगे।

    18 जुलाई से आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में बुध देव वक्री हो जाएंगे, जिससे दफ़्तर में भ्रम, बातों में देरी या अप्रूवल मिलने में अड़चन आ सकती हैं। मंगल देव 27 जुलाई तक सिंह राशि में रहेंगे, जिससे आपकी क्रिएटिविटी और लीडरशिप पावर बढ़ेगी, लेकिन साथ ही आवेगी फैसले भी हो सकते हैं। मंगल देव जब 28 जुलाई को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, तो आप काम को ज्यादा ऑर्गनाइज और प्लान के साथ करने लगेंगे। इस महीने सलाह यही है, फैसलों में धैर्य रखें और बुध वक्री के समय नौकरी बदलने से बचें।

    वित्त –

    पैसों को लेकर यह महीना प्लानिंग और सतर्कता की मांग करता है। पहले तीन हफ्तों तक शुक्र देव वृषभ राशि में रहेंगे, जिससे प्रॉपर्टी, सुविधाएं और स्थिर इनकम से जुड़ी चीजें फेवर में रहेंगी। आप अपनी सेविंग्स को मजबूत कर सकते हैं और पुराने निवेशों का रिव्यू कर सकते हैं।

    हालांकि, घर या लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजों पर कुछ एक्स्ट्रा खर्च भी हो सकता है। मध्य जुलाई से बुध देव चतुर्थ भाव में वक्री हो जाएंगे, इसलिए प्रॉपर्टी डील्स फाइनल करने या नया घर खरीदने से अभी बचना बेहतर होगा। 26 जुलाई से शुक्र देव मिथुन राशि में आ जाएंगे, जिससे लक्ज़री या शौक़ीन चीजों पर खर्च बढ़ सकता है। बृहस्पति देव की मौजूदगी फ्रीलांस या शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स से फायदा दिला सकती है, लेकिन फिर भी किसी को उधार देने या रिस्की इन्वेस्टमेंट से बचने की सलाह दी गई है।

    स्वास्थ्य –

    सेहत इस महीने सामान्य बनी रहेगी, लेकिन पाचन, स्किन या तनाव से जुड़ी हल्की समस्याएं आ सकती हैं। 27 जुलाई तक मंगल देव सिंह राशि में रहेंगे, जिससे एनर्जी और स्टैमिना अच्छा बना रहेगा। हालांकि इनकी तेज प्रकृति के चलते इंफ्लेमेशन या स्किन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।

    मंगल देव के कन्या राशि में प्रवेश के बाद आपको हेल्थ रूटीन को और डिसिप्लिन के साथ फॉलो करना चाहिए। 18 जुलाई से बुध देव कर्क राशि में वक्री हो जाएंगे, जिससे मानसिक थकावट या मूड स्विंग्स जैसी स्थितियां बन सकती हैं। ध्यान, पानी पीना और नींद पूरी करना जरूरी रहेगा। ये मासिक राशिफल यही कहता है, रोज की आदतें बैलेंस में रखें और छोटी हेल्थ प्रॉब्लम्स को इग्नोर न करें।

    परिवार –

    परिवार के मामलों में ये महीना कभी पॉजिटिव रहेगा तो कभी थोड़ा संवेदनशील भी हो सकता है। महीने की शुरुआत में शुक्र देव वृषभ राशि में रहेंगे, जिससे घर में शांति और सुकून बना रहेगा। आप घर की साज-सज्जा में लगे रह सकते हैं या फैमिली टाइम का आनंद ले सकते हैं।

    18 जुलाई के बाद बुध देव कर्क राशि में वक्री होंगे, जिससे परिवार में किसी बात को लेकर इमोशनल गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, खासकर माता-पिता या बड़ों के साथ। 15 जुलाई से सूर्य देव कर्क राशि में आ जाएंगे, जिससे घरेलू मामलों पर ज्यादा ध्यान जाएगा। कोई पुराना विषय फिर से सामने आ सकता है। इसलिए सलाह यही है, गुस्से या रिएक्शन से पहले बातों को सुनें, समझें और शांति से चर्चा करें।

    शिक्षा –

    विद्यार्थियों के लिए ये महीना मिला-जुला रहेगा। जुलाई का पहला हिस्सा पढ़ाई और नॉलेज के लिए अनुकूल रहेगा। बृहस्पति और सूर्य देव मिथुन राशि में रहकर आपकी समझ, मेमोरी और कॉन्सन्ट्रेशन को मजबूत बनाएंगे। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा या विदेश पढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं उन्हें फायदा होगा।

    18 जुलाई के बाद बुध देव वक्री हो जाएंगे, जिससे ध्यान में कमी या स्टडी प्लान को लेकर उलझन आ सकती है। इस दौरान एग्जाम देना या कोई बड़ा एजुकेशनल डिसीजन लेना टालना बेहतर रहेगा। दोहराव, ऑर्गनाइजेशन और मेंटर से सलाह, यही सफलता की चाबी रहेंगी।

    निष्कर्ष –

    जुलाई 2025 एक ऐसा महीना रहेगा जहां पहले पखवाड़े में आप आगे बढ़ सकते हैं, नए प्लान बना सकते हैं और खुद को एक्टिव रख सकते हैं। लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में थोड़ा ठहरकर आत्मनिरीक्षण करना, अपने काम, रिश्तों और हेल्थ को लेकर सुधार लाना फायदेमंद रहेगा। फाइनेंस और रिलेशनशिप में फ्लेक्सिबिलिटी जरूरी है।

    उपाय -

    • रोज गायत्री मंत्र का जाप करें, माइंड क्लियर रहेगा।
    • रोज सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें, करियर में मजबूती मिलेगी।
    • 18 जुलाई के बाद बुध वक्री के समय कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन न करें।
    • शाम को कपूर का दीपक जलाएं, घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होगी।

    यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक,  astropatri.com द्वारा लिखा गया है, अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।