Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aquarius Weekly Horoscope 1 To 7 September 2025: कुंभ राशि वालों के रिश्तों में आएगा सुधार, पढ़ें राशिफल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:11 PM (IST)

    1 से 7 सितंबर तक का यह सप्ताह मकर कुंभ राशि के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। इस सप्ताह जातक आर्थिक सावधानी जरूर बरतें। बौद्धिक विकास के लिए समय अच्छा है। ऐसे में ऐसे में आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं कि कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope 1 To 7 September 2025) का साप्ताहिक राशिफल।

    Hero Image
    Aquarius Weekly Horoscope: कैसा रहेगा कुंभ राशि के लिए यह सप्ताह

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। यह हफ्ता आपके लिए बड़े बदलाव, गहरे चिंतन और सार्थक रिश्तों का है। चंद्रदेव इस हफ्ते धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जिससे आपकी ऊर्जा खोज से अनुशासन की ओर बढ़ेगी। सूर्यदेव, बुधदेव और केतु सिंह राशि में रहकर रिश्तों और संवाद पर फोकस कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रदेव कर्क राशि में रहकर आपके रोजमर्रा के जीवन में सामंजस्य बढ़ा रहे हैं। मंगलदेव कन्या राशि में रहकर काम और सेहत में अनुशासन की जरूरत जता रहे हैं। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में रहकर आपकी रचनात्मकता को सपोर्ट कर रहे हैं। शनि देव मीन राशि में वक्री होकर आर्थिक सावधानी बरतने का संदेश दे रहे हैं। राहु कुंभ राशि में रहकर आपके लिए कुछ कर्म संबंधी सबक गहराते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मकर राशि (Aquarius Weekly Rashifal September 2025) का साप्ताहिक राशिफल

    परिचय:

    इस हफ्ते आपके भीतर का आत्मचिंतन और बाहर का विकास साथ-साथ चलेगा। चंद्रदेव धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जिससे आपकी पर्सनल एनर्जी में बदलाव आएगा। आप उत्सुकता और सीखने से लेकर जिम्मेदारियों और फिर अपनी पहचान में आत्मविश्वास तक का सफर तय करेंगे। यह हफ्ता व्यवहारिकता और आत्म-अभिव्यक्ति का संतुलन बनाने का है। करियर ग्रोथ, स्थिर आर्थिक स्थिति, रिश्तों में सुधार, स्वास्थ्य जागरूकता और बौद्धिक विकास के लिए समय अच्छा है।

    कुंभ साप्ताहिक राशिफल: स्वास्थ्य

    इस हफ्ते आपके स्वास्थ्य को माइंडफुलनेस और बैलेंस से फायदा होगा। 1 से 3 सितंबर तक चंद्रदेव धनु राशि में रहेंगे, जो आपकी एनर्जी को बूस्ट करेंगे और आपको आउटडोर एक्टिविटीज के लिए मोटिवेट करेंगे, लेकिन ओवरएक्सर्शन से बचें। 4 और 5 सितम्बर को चंद्रदेव मकर राशि में रहेंगे, जिससे तनाव और नींद की कमी थकान ला सकती है।

    इस समय ध्यान और पर्याप्त नींद जरूरी है। 6 और 7 सितंबर को चंद्रदेव कुंभ राशि में रहेंगे, जिससे आत्म-जागरूकता बढ़ेगी लेकिन बेचैनी या रेस्टलेसनेस भी हो सकती है। इसे योग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज से कंट्रोल किया जा सकता है। मंगलदेव कन्या राशि में रहकर आपकी स्टैमिना बढ़ा रहे हैं। शुक्रदेव कर्क राशि में रहकर हेल्दी डाइट को प्रमोट कर रहे हैं। शनि देव वक्री होकर रूटीन और रिलैक्सेशन पर ध्यान देने का संकेत दे रहे हैं।

    कुंभ साप्ताहिक राशिफल: परिवार और रिश्ते

    इस हफ्ते आपके रिश्ते और पारिवारिक मामले धैर्य से पॉजिटिव रहेंगे। 1 से 3 सितंबर तक चंद्रदेव धनु राशि में रहेंगे, जिससे आप दोस्तों और भाई-बहनों से जुड़ सकते हैं। 4 और 5 सितंबर को चंद्रदेव मकर राशि में रहेंगे, जिससे घरेलू जिम्मेदारियों पर फोकस होगा।

    6 और 7 सितंबर को चंद्रदेव कुंभ राशि में रहेंगे, जिससे आप ज्यादा इमोशनल और रिश्तों से जुड़ाव महसूस करेंगे। राहु अचानक मतभेद ला सकता है। शुक्रदेव कर्क राशि में रहकर डेली इंटरैक्शन में सामंजस्य बढ़ा रहे हैं। सूर्यदेव और बुधदेव सिंह राशि में रहकर पार्टनरशिप पर जोर देंगे, जिससे यह हफ्ता समझदारी और समझौते का है।

    कुंभ साप्ताहिक राशिफल: शिक्षा

    इस हफ्ते आपकी पढ़ाई में पॉजिटिव प्रोग्रेस दिखेगी। 1 से 3 सितंबर तक चंद्रदेव धनु राशि में रहेंगे, जिससे जिज्ञासा और उत्साह बढ़ेगा, और नई चीज़ें सीखने व रिसर्च करने का समय अच्छा रहेगा। 4 और 5 सितंबर को चंद्रदेव मकर राशि में रहेंगे, जिससे डिसिप्लिन और रेगुलर स्टडी रूटीन बनेगा। 6 और 7 सितंबर को चंद्रदेव कुंभ राशि में रहेंगे, जिससे ग्रुप डिस्कशन, प्रेजेंटेशन और डिबेट्स में आपकी समझ और कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होंगी। बुधदेव सिंह राशि में रहकर आपकी एनालिटिकल और एक्सप्रेसिव एबिलिटी शार्प कर रहे हैं। बृहस्पतिदेव मिथुन राशि में रहकर ज्ञान, राइटिंग और क्रिएटिव पर्स्यूट्स को सपोर्ट कर रहे हैं। शनि देव वक्री रहकर रिजल्ट्स में थोड़ी देरी तो देंगे लेकिन डीप लर्निंग और लॉन्ग-टर्म सक्सेस का भरोसा देंगे।

    निष्कर्ष:

    यह हफ्ता आत्म-जागरूकता, व्यवहारिक अनुशासन और सामाजिक जुड़ाव का है। चंद्रदेव के धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर से आप उत्सुकता से अनुशासन और फिर व्यक्तिगत विकास तक का सफर तय करेंगे। करियर में टीमवर्क और लीडरशिप से प्रगति मिलेगी। आर्थिक मामलों में स्मार्ट प्लानिंग जरूरी है। सेहत में बैलेंस और रिश्तों में समझदारी से मजबूती आएगी। शिक्षा में उत्सुकता और अनुशासन से प्रगति होगी।

    उपाय:

    a) रोज़ सूर्यदेव को जल अर्पित करें, इससे स्पष्टता और ऊर्जा मिलेगी।

    b) "ॐ नमः शिवाय" का जाप करें, इससे भावनात्मक स्थिरता बनी रहेगी।

    c) शनिवार को अन्न या वस्त्र का दान करें, इससे शनि देव के वक्री प्रभाव कम होंगे।

    d) 6–7 सितंबर को जब चंद्रदेव कुंभ राशि में हों, तब ध्यान करें, इससे बेचैनी और रेस्टलेसनेस शांत होगी।

    यह भी पढ़ें- Leo Weekly Horoscope 01 To 07 September 2025: उत्साह और धैर्य बनाए रखें, पढ़ें सिंह का राशिफल

    यह भी पढ़ें- Capricorn Weekly Horoscope 1 To 7 September 2025: मकर राशि वालों की करियर में होगी तरक्की, जरूर करें ये उपाय

    यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है , अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हे hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।