Aquarius Monthly Horoscope June 2025: कुंभ वालों के प्रेम-संबंधों में आएगा नयापन और गहराई
राहु आपकी राशि में रहकर आपकी पहचान को प्रबल करने में सहायता करेंगे तथा नए अवसरों की ओर प्रेरित करेंगे। 29 जून से शुक्र का वृषभ राशि (Kumbh Masik Rashifal June 2025) में गोचर आपके पारिवारिक जीवन में सुख-शांति और स्थिरता लाएगा। चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए जून का महीना कैसा बीतेगा।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। जून माह में कुंभ राशि के जातकों (Aquarius Monthly Horoscope June 2025) के जीवन में आत्म-अभिव्यक्ति और प्रेम-संबंधों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रहेगा। गुरु का मिथुन राशि में गोचर आपके पंचम भाव को प्रकाशित करेगा, जिससे क्रिएटिव और प्रेम जीवन में वृद्धि होगी।
15 जून को सूर्य देव भी मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जो आपकी आत्म-प्रकाशन और संचार को अधिक सशक्त बनाएंगे। मंगल देव 7 जून से सिंह राशि में स्थित होकर आपके संबंधों में दृढ़ता और फोकस प्रदान करेंगे। बुध देव के शुभ प्रभाव से संवाद और समझदारी बढ़ेगी।
परिचय -
कुंभ राशि के सम्माननीय जातकों के लिए जून 2025 एक भावपूर्ण एवं सजीव महीना रहेगा। इस दौरान आपकी अभिव्यक्ति में सुधार होगा तथा प्रेम और रचनात्मकता का प्रवाह तीव्र होगा। गुरु एवं सूर्य देव पंचम भाव को शुभ प्रभावों से संपूर्ण करेंगे, जिससे आप सृजन और आनंद की अनुभूति करेंगे। मंगल देव 7 जून से सिंह राशि में प्रवेश कर आपके पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंधों में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेंगे, हालांकि कभी-कभी चुनौतियां भी आ सकती हैं। राहु आपकी राशि में होने के कारण आपको स्व-प्रत्यय और साहस के साथ अपने जीवन के
मार्ग को दृढ़ता से निर्धारित करने का प्रोत्साहन मिलेगा।
करियर: कुंभ राशि मासिक राशिफल (1 से 30 जून 2025 तक)
इस महीने आपकी पेशेवर स्थिति स्थिर तो बनी रहेगी, किंतु उसका प्राथमिक स्थान कुछ हद तक निजी या रचनात्मक प्रयासों के कारण पीछे छूट सकता है। बृहस्पति देव पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं, जिससे नयी सोच और सृजनात्मक योजनाओं को बल मिलेगा। 15 जून से जब सूर्यदेव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और पंचम भाव को सक्रिय करेंगे, तो आपके भीतर नए विचार उत्पन्न होंगे जो दीर्घकाल में करियर को गति दे सकते हैं।
7 जून से मंगलदेव सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे सप्तम भाव में गतिविधि बढ़ेगी। इसका प्रभाव व्यावसायिक साझेदारियों पर विशेष रूप से पड़ेगा। यदि आप क्लाइंट-संबंधित भूमिकाओं में हैं, तो यह समय सहयोग की नई संभावनाएं खोल सकता है। मीडिया, शिक्षा, अभिनय अथवा रचनात्मक क्षेत्रों में कार्यरत जातकों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है। कार्यस्थल पर अनावश्यक अहं टकराव से स्वयं को बचाकर रखें।
वित्त: कुंभ राशि मासिक राशिफल (1 से 30 जून 2025 तक)
वित्तीय दृष्टि से यह माह संतुलित रहेगा। सृजनात्मक परियोजनाओं या प्रतिभा आधारित कार्यों से लाभ की संभावना है। पंचम भाव में गुरु देव का गोचर आपको विवेकपूर्ण जोखिम लेने हेतु प्रेरित कर सकता है। हालांकि, मंगल के प्रभाव से अति उत्साह वश निवेश करने से बचना उचित रहेगा।
आपको साझेदारियों के माध्यम से भी आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। 29 जून से शुक्र देव वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे चतुर्थ भाव में सुख और वित्तीय स्थिरता बढ़ेगी। घरेलू खर्चों में संतुलन बना रहेगा। यह समय पारिवारिक जरूरतों पर सोच-समझकर खर्च करने का है। बिना स्पष्टता के किसी को धन उधार देने से परहेज करें।
स्वास्थ्य: कुंभ राशि मासिक राशिफल (1 से 30 जून 2025 तक)
इस महीने अधिकांश समय तक आपकी ऊर्जा सकारात्मक बनी रहेगी। हालांकि, संबंधों से जुड़ा तनाव या अत्यधिक परिश्रम आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। सूर्य और मंगल के प्रभाव से शरीर में सूजन या सिरदर्द जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। यदि आप अत्यधिक कार्य करते हैं या विश्राम को नजरअंदाज करते हैं, तो स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। 22 जून को बुध का कर्क राशि में गोचर हो रहा है, जो पाचन तंत्र और तंत्रिका तंत्र की ओर अधिक सतर्कता की आवश्यकता दर्शाता है। आपको पर्याप्त जल सेवन और नियमित व्यायाम को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस समय नींद में विघ्न भी संभव है।
परिवार: कुंभ राशि मासिक राशिफल (1 से 30 जून 2025 तक)
यह समय पारिवारिक जीवन में आत्मीयता और पुनः जुड़ाव का रहेगा। बृहस्पति का गोचर संतान के साथ संबंधों को मजबूत करता है। छोटे भाई-बहनों से भी लाभ मिलने की संभावना है। प्रेम और रोमांटिक संबंधों में भावनात्मक गहराई आ सकती है। मंगल विवाह से संबंधित भाव में है, जिससे दांपत्य जीवन में कुछ तनाव संभव है। आपको धैर्य और विवेक से काम लेना चाहिए। 29 जून से शुक्र का वृषभ राशि में गोचर घरेलू जीवन में सौहार्द और शांति को बढ़ावा देगा। पारिवारिक विषयों को शांत और सहयोगपूर्ण दृष्टिकोण से संभालना लाभकारी रहेगा।
यह भी पढ़ें - Monthly Horoscope June 2025: काम में नए अवसर मिलेंगे, जोखिम भरे फैसले लेने से बचें, पढ़ें राशिफल
शिक्षा: कुंभ राशि मासिक राशिफल (1 से 30 जून 2025 तक)
यह माह विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से अनुकूल रहेगा, विशेषकर वे जो रचनात्मक कलाओं, साहित्य या संचार संबंधी विषयों में अध्ययन कर रहे हैं। पंचम भाव में विराजमान बृहस्पति आपकी मानसिक स्पष्टता और सीखने की क्षमता को बढ़ा रहा है। बुध की स्थिति आपको जटिल विषयों को सहजता से समझने में सहायता करेगी। हालांकि, सामाजिक व्यस्तताएं ध्यान भटका सकती हैं, अतः अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। यदि प्रयास निरंतर और एकाग्रचित्त हों, तो परीक्षा तथा प्रतियोगी क्षेत्रों में उत्तम परिणाम मिलेंगे। शिक्षकों और मार्गदर्शकों का सहयोग आपके आत्मविश्वास को दृढ़ करेगा।
निष्कर्ष -
जून 2025 का यह समय आपके लिए आत्म-अभिव्यक्ति, प्रेम और रचनात्मकता के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आ रहा है। यह समय जीवन को संतुलित दृष्टिकोण से देखने और अपने भीतर की स्पष्टता को पहचानने का है। संबंधों में नयापन और गहराई दोनों आएंगी। पारिवारिक वातावरण भावनात्मक संतोष देगा। साझेदारी में विनम्रता और संयम बनाकर चलना हितकारी रहेगा। अपनी प्रतिभा को सदुपयोग करते हुए आत्म विकास पर ध्यान दें। आर्थिक विषयों में सतर्कता रखें और स्वास्थ्य तथा मानसिक शांति का पोषण करें।
उपाय -
● बुधवार अथवा शनिवार के दिन “ॐ राहवे नमः” मंत्र का जाप करें।
● शनिवार को गरीब अथवा जरूरतमंदों को नीले या काले रंग के वस्त्र का दान करें।
● बच्चों को मिठाई या जल का दान करें, विशेष रूप से जो वंचित हों।
● योग्य विद्वान ज्योतिषाचार्य से परामर्श के पश्चात गोमेध (हेसोनाइट) रत्न धारण करें।
● क्रोध या आवेग में निर्णय लेने से बचें। मानसिक शांति हेतु प्रतिदिन ध्यान का अभ्यास करें।
यह भी पढ़ें - Monthly Horoscope June 2025: मकर राशि का कैसा बीतेगा जून का महीना? पढ़ें राशिफल
यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है। अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हे hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।