मेष से मिथुन Aaj Ka Rashifal 8 जून 2025: वृषभ राशि का बनेगा निवेश का प्लान, जानें बाकी राशियों का हाल
Aaj Ka Rashifal 8 जून 2025 के अनुसार चंद्रमा तुला राशि में गोचर कर रहे हैं जिससे संबंधों में संतुलन और सामंजस्य पर जोर रहेगा। आज मिथुन राशि को करियर को लेकर कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं कि मेष वृषभ और मिथुन राशि के लिए कैसा रहने वाला है आज का दिन।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 8 जून का दिन मेष, वृषभ और मिथुन राशि के लोगों के लिए बेहद खास रहने वाला है। आज के ग्रह गोचर राशि के लोगों को क्रिया और आत्ममंथन के बीच संतुलन बनाने की प्रेरणा दे रहे हैं। प्रदोष व्रत के दिन मेष वाले क्रिएटिव प्रोजेक्ट या शौक में पूरे जोश से जुट सकते हैं। वहीं, वृषभ राशि को परिवार से लाभ मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं (Horoscope Today 08 June 2025) मेष, वृषभ और मिथुन राशि का दैनिक राशिफल।
मेष आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)
आज चंद्रमा आपकी सप्तम भाव यानी तुला राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे आपका ध्यान साझेदारी और संबंधों में संतुलन बनाए रखने पर केंद्रित रहेगा। वहीं, सिंह राशि में पंचम भाव से मंगल का गोचर आपकी रचनात्मक ऊर्जा और प्रेम से जुड़ी इच्छाओं को प्रज्वलित कर सकता है। आज आप किसी क्रिएटिव प्रोजेक्ट या शौक में पूरे जोश से जुट सकते हैं।
मिथुन राशि में स्थित बुध और बृहस्पति आपकी बातचीत की शैली को प्रभावशाली बना रहे हैं, जिससे आप लोगों के बीच आसानी से अपनी बात रख पाएंगे। वृषभ राशि में सूर्य आपके आर्थिक जीवन में स्थिरता ला रहे हैं, जबकि प्रथम भाव में शुक्र की स्थिति आपके व्यक्तित्व में आकर्षण और आत्मविश्वास का संचार कर रही है। बारहवें भाव में स्थित शनि आत्मचिंतन का संकेत दे रहे हैं। ग्यारहवें भाव में राहु अचानक लाभ का संकेत दे सकता है।
शुभ रंग: आसमानी नीला
शुभ अंक: 3
दिन की सलाह: अपनी रचनात्मक ऊर्जा को दिशा दें और रिश्तों में तालमेल बनाए रखें।
वृषभ आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)
चंद्रमा आज तुला राशि से आपके षष्ठ भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपका ध्यान स्वास्थ्य और दिनचर्या पर केंद्रित हो सकता है। मिथुन राशि में स्थित बुध और बृहस्पति आपके द्वितीय भाव से गोचर कर रहे हैं, जिससे आर्थिक योजनाओं और निवेश की ओर आपका झुकाव रहेगा। परिवार से लाभ की संभावना भी बन रही है।
यह भी पढ़ें: तुला से धनु Aaj Ka Rashifal 8 जून 2025: इन 3 राशियों के लिए रविवार का दिन खुशियों से रहेगा भरा, पढ़ें राशिफल
मंगल का चतुर्थ भाव में गोचर आपके घरेलू और पारिवारिक मामलों को सक्रिय बनाएगा। प्रथम भाव में स्थित सूर्य आपके आत्मबल को बढ़ा रहे हैं। मेष राशि में स्थित शुक्र आपके मन की गहराइयों में दबी कुछ इच्छाओं को जगा सकते हैं। मीन राशि में स्थित शनि आपके सामाजिक संबंधों को स्थिरता और समर्थन प्रदान कर रहे हैं।
शुभ रंग: पन्ना हरा
शुभ अंक: 6
दिन की सलाह: जिम्मेदारियों और आत्म-देखभाल के बीच संतुलन बनाए रखें और आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें।
मिथुन आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today)
चंद्रमा आज तुला राशि से आपके पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं, जिससे रचनात्मकता और रोमांस में वृद्धि हो सकती है। तृतीय भाव में स्थित मंगल आपके संवाद कौशल और छोटे यात्राओं को सक्रिय बनाएगा। चंद्रमा की दृष्टि ग्यारहवें भाव पर पड़ रही है, जिससे आकस्मिक लाभ की संभावना बन सकती है।
मिथुन राशि में स्थित बुध और बृहस्पति का प्रथम भाव से गोचर आपके बौद्धिक पक्ष और अभिव्यक्ति को प्रबल बनाएगा। वृषभ राशि में स्थित सूर्य आपको आत्मचिंतन की प्रेरणा देंगे। मेष राशि में स्थित शुक्र मित्रताओं में नई ऊर्जा भर सकते हैं। मीन राशि में दशम भाव से स्थित शनि करियर से जुड़ी स्थितियों का मूल्यांकन करवाने का संकेत दे रहे हैं।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 5
दिन की सलाह: संवाद और रचनात्मक प्रयासों में सक्रिय होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कर्क से कन्या Aaj Ka Rashifal 8 जून 2025: सिंह राशि का चमकेगा भाग्य, जानें कैसा रहेगा कर्क-कन्या का दिन
यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है। अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हे hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।