Aaj Ka Rashifal 04 September 2023: दैनिक राशिफल से जानिए, कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए सोमवार का दिन?
Aaj Ka Rashifal 04 September 2023 आज यानि 04 सितंबर का दिन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें व्यवसाय आदि में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। वही कुछ राशियों को इस क्षेत्र में सफलता भी प्राप्त होगी और आय के नए स्रोत बनेंगे। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कैसा रहेगा सोमवार का दिन?

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क । Aaj Ka Rashifal 04 September 2023: ज्योतिष शास्त्र में राशिफल को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। बता दें कि दैनिक राशिफल के अनुसार, आज यानी 04 सितंबर 2023, सोमवार का दिन कुछ राशियों के लिए तनावपूर्ण रहने वाला है। आज कुछ राशियों को व्यापार-व्यवसाय में घाटा मिल सकता है। वहीं कुछ राशियों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि शाम 04 बजकर 41 मिनट तक रहेगी। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं, सभी राशियों के लिए सोमवार का दिन, कैसा रहने वाला है?
मेष दैनिक राशिफल (Aries Today Horoscope)
आज का दिन व्यर्थ की भागदौड़ में बीतने वाला है। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं। परिवार में आकस्मिक दुर्घटना का योग बन सकता है। आज वाणी पर संयम रखना आपके लिए बेहद अहम है, नहीं तो कोई बड़ा काम आपके हाथ से निकल सकता है। परिवार में आपसी मनमुटाव दूर करने का प्रयास करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Today Horoscope)
आज का दिन आप किसी विशेष काम को लेकर बहुत परेशान रह सकते हैं। परंतु आज उसमें सफलता मिलना संभव नहीं है। परिवार में बच्चे व पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण मानसिक तनाव व आर्थिक समस्या से जूझना पड़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में विरोधी वर्ग अड़चन पैदा करेंगे। आज कोई बड़ा लेनदेन ना करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Today Horoscope)
आज आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिल सकता है। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में बड़े आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। आज किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से आप कोई बड़ी पार्टनरशिप कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। पत्नी और बच्चों के साथ आज का दिन अच्छा रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Today Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत अहम रहने वाला है। आज आप परिवार और बच्चों के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जिसका असर आपकी पूरी लाइफ पर दिखाई पड़ेगा। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी नए बड़े कार्य की योजना मन में बन सकती है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश का योग बना है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Today Horoscope)
आज आप शारीरिक तौर से खुदको काफी कमजोर महसूस करेंगे, जिस कारण आपका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। आज आपके हाथ आया हुआ काम, हाथ से निकाल सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आपका पार्टनर आपको बड़ा धोखा दे सकता है। वाणी पर संयम रखें और वाहन आदि के चलने में सावधानी बरतें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Today Horoscope)
आज का दिन आप वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें, नहीं तो दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। आज आपका मन अशांत रहेगा। आज भावुकता या जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन कार्यक्षेत्र में ना लें, नहीं तो इसका परिणाम आपके लिए अच्छा नहीं होगा। आज किसी भी व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार के रूप में देना आपके लाभकारी नहीं होगा। पत्नी या बच्चों से मतभेद बढ़ सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Today Horoscope)
आज आप अपने परिचित व्यक्ति के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। आज आपकी यात्रा मंगलमय होगी। जिस उद्देश्य के लिए आप जा रहे हैं वह कार्य सफल होगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी आर्थिक मदद आज आपको प्राप्त होगी। साथ ही कोई बड़ा कार्यक्षेत्र मिल सकता है। पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई की चिंताओं से आप घिरे रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Today Horoscope)
आज का दिन आपका लकी रहने वाला है। आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता प्राप्त होगी। साथ ही आपको किसी विशेष व्यक्ति से नया कार्यक्षेत्र प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। पत्नी से मतभेद दूर होंगे। परिवार और बच्चों के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल ( Sagittarius Today Horoscope)
आज आपका दिन उदासी से भरा रहेगा। आज आपको कोई दुखद समाचार मिल सकता है। साथ ही आप व्यापार-व्यवसाय में बड़ा धोखा आज उठा सकते हैं। आपका सहयोगी पार्टनर विरोधी के साथ मिलकर आपके विरुद्ध कोई बड़ा षड्यंत्र तैयार कर सकते हैं। सावधान व सतर्क रहें। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश करना भी आपके लिए ठीक नहीं होगा। परिवार में पत्नी व बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Today Horoscope)
आज आप कुछ बातों को सोचकर चिंतित हो सकते हैं, जिसमें आपका स्वास्थ्य भी शामिल होगा। दिनों-दिन आप अपने स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। साथ ही आपको पत्नी व बच्चों के भविष्य की चिंता बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में लॉस की स्थिति दिखाई पड़ेगी। परिवार मे विरोधियों की संख्या बढ़ेगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Today Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। राजनीति और सामाजिक स्तर पर आपको बड़ा पद आज मिल सकता है। आज किसी पुराने विवाद के खत्म होने से मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। पत्नी और बच्चों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Today Horoscope)
आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। आज किसी बड़े कार्य का विचार मन में बना सकते हैं। परंतु अभी कार्य शुरू होने का समय नहीं आया है। आज किसी परिचित व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार देना आपके लिए बड़ी भूल होगी। आज आपका धन फंस सकता है। घर में स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं। पत्नी और बच्चों से मतभेद की स्थिति निर्मित होगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देंश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिकत, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।