करियर का 'नंबर गेम': अपनी जन्मतिथि से जानें कौन-सी नौकरी आपके लिए है सबसे लकी!
अंक ज्योतिष (Career Number Game) आपको एक अलग नजरिया देता है ये समझने का कि कौन सा प्रोफेशन आपको इमोशनली इंटेलेक्चुअली और स्पिरिचुअली पूरा कर सकता है। अपने करियर पाथ को अपने बर्थ नंबर से जोड़कर आप ना सिर्फ सफलता बल्कि दिल से मिलने वाली संतुष्टि भी पा सकते हैं।

भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। क्या कभी आपको किसी प्रोफेशन की तरफ खिंचाव महसूस हुआ है, बिना ये समझे कि क्यों? अंक ज्योतिष के मुताबिक, आपका बर्थ नंबर जो आपकी जन्मतिथि को एक अंक में घटाकर निकाला जाता है। आपकी पर्सनालिटी, स्ट्रैंथ्स और आइडियल करियर पाथ की चाबी है।
जैसे ज्योतिष में राशि के जरिए लाइफ के फैसलों की दिशा मिलती है, वैसे ही अंक ज्योतिष से करियर को उस एनर्जी से जोड़ा जा सकता है जो आपकी आत्मा की नेचुरल फ्रीक्वेंसी के साथ मेल खाती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि नंबर 1 से 9 तक वालों के लिए कौन-कौन से करियर सबसे फिट बैठते हैं, जिससे आप अपने अंदर की असली प्रकृति और प्रोफेशनल पोटेंशियल को समझ सकें।
अपना बर्थ नंबर कैसे निकालें?
जन्मतिथि के अंकों को तब तक जोड़ते जाएँ जब तक एक ही अंक न बच जाए।
उदाहरण: अगर आपका जन्म 17 अगस्त को हुआ है → 1 + 7 = 8 → बर्थ नंबर है 8। अब जानिए हर नंबर का प्रोफेशनल लाइफ में क्या रोल है।
नंबर 1 – द लीडर
- गुण: महत्वाकांक्षी, इंडिपेंडेंट, कुछ नया शुरू करने वाले, आत्मविश्वासी
- बेस्ट करियर: एंटरप्रेन्योर, सीईओ, पॉलिटिशियन, मिलिट्री ऑफिसर, मैनेजर, इनोवेटर
नंबर 1 वाले लीड करने के लिए ही पैदा हुए हैं। जब इन्हें अपने काम पर कंट्रोल और अपने आइडिया को लागू करने की फ्रीडम मिलती है, तो ये पूरी तरह चमकते हैं। रूटीन या बोरिंग जॉब्स इन्हें पसंद नहीं होतीं। इन्हें ऐसा करियर चाहिए जहाँ ये लीड करें, मोटिवेट करें और कुछ नया बनाएं। बहुत से नंबर 1 वाले सक्सेसफुल बिजनेस लीडर या फील्ड के हेड होते हैं।
नंबर 2 – द डिप्लोमैट
- गुण: सहयोगी, सहज ज्ञान रखने वाले, केयरिंग, सुलह कराने वाले
- बेस्ट करियर: काउंसलर, HR प्रोफेशनल, मीडिएटर, टीचर, नर्स, डिप्लोमेट
नंबर 2 टीम वर्क के चैंपियन होते हैं। इमोशनल इंटेलिजेंस और हार्मनी की जरूरत वाले रोल्स में ये बहुत अच्छा करते हैं। इन्हें ऐसे काम पसंद हैं। जहां ये दूसरों की मदद कर सकें और बैलेंस बना सकें। रिलेशनशिप, केयर और बैकस्टेज से चलने वाले प्रोफेशन इनके लिए परफेक्ट हैं।
नंबर 3 – द कम्यूनिकेटर
- गुण: क्रिएटिव, एक्सप्रेसिव, पॉजिटिव, चार्मिंग
- बेस्ट करियर: राइटर, एक्टर, आर्टिस्ट, इन्फ्लुएंसर, डिज़ाइनर, पब्लिक स्पीकर
नंबर 3 वालों में खुद को एक्सप्रेस करने की नेचुरल टैलेंट होती है। चाहे वो शब्दों से हो, विजुअल्स से या परफॉर्मेंस से ये कम्यूनिकेट करने में माहिर होते हैं। इन्हें क्रिएटिव और वैरायटी वाले करियर चाहिए, जहां इमेजिनेशन को उड़ान मिले। एक जैसी बोरिंग डेस्क जॉब इन्हें सूट नहीं करती।
नंबर 4 – द ऑर्गेनाइजर
- गुण: प्रैक्टिकल, डिसिप्लिन वाले, वफादार, डिटेल पर ध्यान देने वाले
- बेस्ट करियर: इंजीनियर, अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, सरकारी अधिकारी
नंबर 4 वाले समाज के बिल्डर होते हैं। इन्हें सिस्टम, रूल्स और स्टेबल प्रगति पसंद है। इनका डीटेल्स पर फोकस और ठोस अप्रोच इन्हें एडमिनिस्ट्रेशन, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे फील्ड्स में शानदार बनाता है। इन्हें सिक्योरिटी और लॉयलटी पसंद होती है।
नंबर 5 – द एक्स्प्लोरर
- गुण: एडवेंचरस, बदलाव के लिए रेडी, जिज्ञासु, फ्रीडम लविंग
- बेस्ट करियर: ट्रैवल ब्लॉगर, जर्नलिस्ट, मार्केटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, पी र, कंसल्टेंट
नंबर 5 को एक जैसी चीज़ें बिल्कुल पसंद नहीं आतीं। इन्हें हर वक़्त कुछ नया चाहिए। ये बहुमुखी होते हैं और चेंज वाले, तेज़-रफ्तार माहौल में बढ़िया परफॉर्म करते हैं। ट्रैवल, मीडिया, कम्युनिकेशन या नेटवर्किंग जैसे प्रोफेशन इनकी वाइब हैं। इनके लिए फ्रीडम और फ्लेक्सिबिलिटी जरूरी है।
नंबर 6 – द केयरगिवर
- गुण: जिम्मेदार, दयालु, देखभाल करने वाले, आर्टिस्टिक
- बेस्ट करियर: डॉक्टर, टीचर, थेरेपिस्ट, शेफ, सोशल वर्कर, इंटीरियर डिज़ाइनर
नंबर 6 को दूसरों की सेवा करना और अपने आस-पास की दुनिया को सुंदर बनाना बहुत अच्छा लगता है। ये हेल्थ, एजुकेशन और क्रिएटिव डिजाइन वाले फील्ड्स में सबसे ज्यादा खुश रहते हैं। इनकी स्ट्रांग सेंस ऑफ ड्यूटी और नैतिकता इन्हें हर टीम में भरोसेमंद बनाती है।
नंबर 7 – द थिंकर
- गुण: एनालिटिकल, अंदर झाँकने वाले, स्पिरिचुअल, इंटेलेक्चुअल
- बेस्ट करियर: रिसर्चर, साइंटिस्ट, फिलॉसफर, साइकोलॉजिस्ट, डेटा एनालिस्ट, स्पिरिचुअल टीचर
नंबर 7 गहरी सोच और ज्ञान के भूखे होते हैं। इन्हें रिसर्च, एनालिसिस और अनदेखे चीज़ों को समझना पसंद होता है। चाहे ये साइंस में हों, मनोविज्ञान में या स्पिरिचुअल वर्ल्ड में ये साइलेंस और एकांत वाले माहौल में ज़्यादा अच्छा करते हैं।
नंबर 8 – द एग्जीक्यूटिव
- गुण: महत्वाकांक्षी, स्ट्रैटेजिक सोच वाले, पावरफुल, टारगेट-ओरिएंटेड
- बेस्ट करियर: बिजनेस एग्जीक्यूटिव, बैंकर, वकील, रियल एस्टेट डेवलपर, इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र
नंबर 8 को सक्सेस, स्टेटस और पावर चाहिए। ये स्ट्रांग और डिटरमाइंड होते हैं और बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। बिज़नेस, फाइनेंस, लॉ और लीडरशिप इनके नेचुरल जोन हैं। इन्हें ऐसे करियर पसंद हैं जिनमें रिस्पेक्ट, पैसा और प्रभाव हो।
नंबर 9 – द हुमानिटरियन
- गुण: करुणामय, क्रिएटिव, आदर्शवादी, समझदार
- बेस्ट करियर: NGO लीडर, हीलर, आर्टिस्ट, काउंसलर, मोटिवेशनल स्पीकर, समाजसेवी
नंबर 9 वाले दिल से विजनरी और इंसानियत की सेवा में लगे होते हैं। इन्हें ऐसा काम चाहिए जिसमें मकसद हो और दूसरों की मदद का मौका मिले। ये सेवा, क्रिएटिव और स्पिरिचुअल फील्ड्स में चमकते हैं। ये शानदार टीचर, हीलर और चेंजमेकर बन सकते हैं।
सार
आपका करियर सिर्फ पैसे कमाने का जरिया नहीं होना चाहिए वो आपकी नैचुरल गिफ्ट्स और अंदर की कॉलिंग का रिफ्लेक्शन होना चाहिए। अंक ज्योतिष आपको एक अलग नजरिया देता है ये समझने का कि कौन सा प्रोफेशन आपको इमोशनली, इंटेलेक्चुअली और स्पिरिचुअली पूरा कर सकता है। अपने करियर पाथ को अपने बर्थ नंबर से जोड़कर, आप ना सिर्फ सफलता बल्कि दिल से मिलने वाली संतुष्टि भी पा सकते हैं।
लेखिका: भानुप्रिया मिश्रा, Astropatri.com, प्रतिक्रिया भेजने के लिए संपर्क करें: hello@astropatri.com
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।