Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Love Horoscope 30 March To 05 April 2025: इन राशियों की लव लाइफ होगी खुशनुमा, यादगार रहेगा सप्ताह

    लव राशिफल (Weekly Love Rashifal) के अनुसार मार्च का नया सप्ताह सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। आज कुछ राशि के जातकों के जीवन में प्यार का फूल खिलने वाला है। वहीं कई राशि के जातकों को किसी से बेवफाई भी मिल सकती है। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है आज का दिन?

    By Jagran News Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    Weekly Love Horoscope 30 March To 05 April 2025: लव राशिफल।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Weekly Love Horoscope 30 March To 05 April 2025: राशिफल के अनुसार, मार्च का नया सप्ताह सभी राशियों की लव लाइफ के लिए शानदार रहने वाला है। आज कुछ राशि के जातकों के माता-पिता लव मैरिज के लिए हां कह सकते हैं। वहीं, कुछ राशि के जातक पार्टनर के साथ मूवी डेट पर जा सकते हैं। आइए, पढ़ते है आज का लव राशिफल।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष दैनिक लव राशिफल (Aries Weekly Love Horoscope)

    इस सप्ताह आपका अपने पार्टनर से झगड़ा हो सकता है, जिसका एक कारण आप दोनों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी होगी। अच्छा होगा जिन बातों को लेकर आप दोनों के बीच में स्थिति बिगड़ रही है, उन्हें संभालें। साथ ही इस सप्ताह झूठ बोलने से बचें।

    वृषभ दैनिक लव राशिफल (Taurus Weekly Love Horoscope)

    यह सप्ताह आपकी लव लाइफ के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है। पार्टनर से झगड़ा हो सकता है। आपका पार्टनर आपके इस व्यवहार से आपसे दूर जा सकता है। अच्छा होगा अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें। इस सप्ताह पार्टनर के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। स्वास्थ्य संबंधी समस्या सामने आ सकती है।

    मिथुन दैनिक लव राशिफल (Gemini Weekly Love Horoscope)

     

    यह सप्ताह लव लाइफ की दृष्टि से आपके लिए ठीक है। विवाद करने से बचें। अपने पार्टनर के मन की बात को समझें। हो सकता है आपका पार्टनर केवल आपका उपयोग कर रहा हो। इसलिए सोच-विचार कर निर्णय लें।

    कर्क दैनिक लव राशिफल (Cancer Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। आपके बिगड़े हुए संबंध इस सप्ताह सुधर सकते हैं। अगर अभी तक आपने अपने मन की बात अपने पार्टनर से नहीं कही है, तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस सप्ताह पार्टनर से अपनी मन की बात बोल सकते हैं।

    सिंह दैनिक लव राशिफल (Leo Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई ज्यादा बढ़ सकती है, जिस कारण अलग होने की स्थिति बन सकती है। ऐसे में कोई भी निर्णय लेने से पहले आपसी बातचीत से समस्या का हल निकालें।

    कन्या दैनिक लव राशिफल (Virgo Weekly Love Horoscope)  

    लव लाइफ वालों के लिए यह समय समस्याओं से भरा रहेगा। पार्टनर से आपकी दूरियां बढ़ सकती है। जिसका एक कारण आप दोनों के बीच में एक दूसरे के प्रति भ्रम की स्थिति होगी। कोई दूसरा व्यक्ति आप दोनों की लड़ाई बढ़वा सकता है, जिस कारण आपसी झगड़ा ज्यादा बढ़ सकता है।

    तुला दैनिक लव राशिफल (Libra Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। आपका पार्टनर आपके अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह आपका पार्टनर लाइफ पार्टनर बनने को तैयार हो सकता है। आप दोनों के बीच चल रहे हैं मतभेद दूर होंगे। कहीं बाहर साथ घूमने-फिरने के लिए जाना होगा। इस सप्ताह आपका पार्टनर अपने मन की बात आपके सामने प्रकट कर सकता है।

    वृश्चिक दैनिक लव राशिफल (Scorpio Weekly Love Horoscope)

    यह सप्ताह लव लाइफ वालों के लिए थोड़ा बहुत अप-डाउन वाला रहेगा। आपका पार्टनर आपके प्रति वफादार रहेगा। इस सप्ताह आप दोनों अपनी लाइफ को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

    धनु दैनिक लव राशिफल (Sagittarius Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। आपका पार्टनर आपके अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह आपका पार्टनर लाइफ पार्टनर बनने को तैयार हो सकता है। आप दोनों के बीच चल रहे मतभेद दूर होंगे। कहीं बाहर साथ घूमने-फिरने के लिए जाना होगा। इस सप्ताह आपका पार्टनर अपने मन की बात आपके सामने रख सकता है।

    मकर दैनिक लव राशिफल (Capricorn Weekly Love Horoscope)

    लव के मामले में यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। पार्टनर से कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता है। इस सप्ताह विवाद में पड़े। वरना आप दोनों के बीच में विवाद की स्थिति ज्यादा बढ़ सकती है।

    कुंभ दैनिक लव राशिफल (Aquarius Weekly Love Horoscope)

    लव लाइफ वालों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। आपका साथी आपके अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। इस सप्ताह आपके बीच बहुत अच्छी तालमेल देखने को मिलेगी। प्रेम प्रसंग के लिए यह समय बहुत अनुकूल है।

     मीन दैनिक लव राशिफल (Pisces Weekly Love Horoscope)

     

    लव लाइफ के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। सोच हुए काम पूरे होंगे। आप अपने पार्टनर से अपने मन की बात बोल सकते हैं और आपका पार्टनर आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट करेगा। इस सप्ताह आप दोनों के बीच की दूरियां कम होती नजर आएंगी। प्रेम-प्रसंग के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है।