Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Career Horoscope 22 To 28 December 2024: नए साल से पहले इन राशियों को मिलेगी जॉब, पढ़ें राशिफल

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 05:33 PM (IST)

    राशिफल ( Weekly Career Horoscope 22 To 28 December 2024) के अनुसार करियर को लेकर इस सप्ताह कुछ राशि के जातकों को परीक्षा के उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं कुछ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर को लेकर कुछ परेशानियों से भरा रहेगा। ऐसे में आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं इस सप्ताह का करियर राशिफल।

    Hero Image
    Weekly Career Horoscope 22 To 28 December 2024: इन राशियों को करियर में मिलेगी सफलता

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Weekly Career Horoscope 22 December To 28 December 2024: राशिफल के अनुसार, 22 से 28 दिसंबर तक का यह सप्ताह सभी राशियों के लिए करियर की दृष्टि से अधिक बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह कुछ राशियों को मनचाहा करियर मिल सकता है। वहीं, कुछ राशियों को करियर में सफलता पाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आइए पढ़ते हैं साप्ताहिक करियर राशिफल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष साप्ताहिक करियर राशिफल (Aries Weekly Career Horoscope)

    करियर को लेकर आपका यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है। आपका परिश्रम के हिसाब से इस सप्ताह सफलता मिलना तय है। जो जातक विदेश जाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें इस सप्ताह सफलता प्राप्त हो सकती है।

    वृषभ साप्ताहिक करियर राशिफल (Taurus Weekly Career Horoscope)

    करियर के हिसाब से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में अपने भाग लिया है, तो यह सप्ताह आपको सफलता दिलाने वाला रहेगा। करियर में आपको बड़ा लाभ होने वाला है।

    मिथुन साप्ताहिक करियर राशिफल (Gemini Weekly Career Horoscope)

    करियर को लेकर इस सप्ताह आप कुछ उदास और परेशान रह सकते हैं, क्योंकि जिस सफलता की आप उम्मीद कर रहे हैं। करियर में वह सफलता मिलना अभी संभव नहीं दिखता। उदास और निराश न हो। परिश्रम करते रहें। सफलता जरूर मिलेगी।

    कर्क साप्ताहिक करियर राशिफल (Cancer Weekly Career Horoscope)

    करियर की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा, परंतु मनचाही सफलता मिलने में अभी समय लगेगा। हताश निराश न हो। अच्छे सलाहकार से मिलकर अपने करियर के प्रति पूर्ण मेहनत करें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Weekly Health Horoscope 22 To 28 Dec 2024: इन राशियों को बीमारी से मिलेगी मुक्ति, पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल

    सिंह साप्ताहिक करियर राशिफल (Leo Weekly Career Horoscope)

    करियर को लेकर यह सप्ताह अच्छा योग बता रहा है। आप जिस क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं इस सप्ताह उस क्षेत्र में आपको सफलता मिलने वाली है। आपको सही मार्गदर्शन की जरूरत है। आप अपने परिश्रम से सफलता प्राप्त करने में सफल होंगे।

    कन्या साप्ताहिक करियर राशिफल (Virgo Weekly Career Horoscope)

    करियर की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी विशिष्ट व्यक्ति के संपर्क में आने से आपको अपने करियर में बड़ा लाभ प्राप्त होगा। आपकी मनचाही जब आपको प्राप्त हो सकती है।

    तुला साप्ताहिक करियर राशिफल (Libra Weekly Career Horoscope)

    करियर को लेकर यह सप्ताह कुछ परेशानियों भरा रहेगा। आपको इस सप्ताह करियर के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। अत्यधिक परिश्रम के बाद भी इस सप्ताह सफलता मिलने में देरी देखने को मिलेगी। आप निराश न हो।

    वृश्चिक साप्ताहिक करियर राशिफल (Scorpio Weekly Career Horoscope)

    करियर की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। अपने मित्रों के सहयोग से आपको करियर में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आपका आर्थिक परिश्रम इस सप्ताह आपको सफलता दिला सकता है। आपको मनचाहा रोजगार प्राप्त होगा।

    धनु साप्ताहिक करियर राशिफल (Sagittarius Weekly Career Horoscope)

    करियर की दृष्टि से यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपका मनचाहा करियर आपको प्राप्त होगा। किसी विशिष्ट व्यक्ति के संपर्क में आने से विशिष्ट पद से आप सम्मानित हो सकते हैं।

    मकर साप्ताहिक करियर राशिफल (Capricorn Weekly Career Horoscope)

    करियर को लेकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। यदि किसी प्रतियोगिता परीक्षा में अपने भाग लिया है, तो उसका परिणाम आपके पक्ष में आएगा। मनचाहे करियर प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे।

    कुंभ साप्ताहिक करियर राशिफल (Aquarius Weekly Career Horoscope)

    करियर को लेकर इस सप्ताह आपको बड़ी सफलता मिलने की आशा नहीं करना चाहिए, क्योंकि भाग्य इस समय आपका साथ नहीं दे रहा है, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी विशेष व्यक्ति के संपर्क में आने से आपका काम बन सकता है।

    मीन साप्ताहिक करियर राशिफल (Pisces Weekly Career Horoscope)

    करियर को लेकर इस सप्ताह आप चिंता मुक्त हो सकते हैं। आपने यदि कोई प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया है, तो सफलता आपको मिलने वाली है। आपको आपकी मनचाही जॉब या कार्यक्षेत्र में सम्मानित पद प्राप्त होगा।

    यह भी पढ़ें: Weekly Finance Horoscope 22 to 28 Dec 2024: धन की मुश्किल होगी समाप्त, बढ़ेगा कारोबार, पढ़ें राशिफल