Weekly Career Horoscope 08 To 14 September 2025: प्रयासों से सफलता मिलेगी, पढ़ें करियर राशिफल
करियर राशिफल के अनुसार कुछ राशि के जातकों के ऊपर कामकाज का दबाव ज्यादा हो सकता है लेकिन धैर्य रखने पर सफलता मिलेगी। ऐसे में चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं सिंह से वृश्चिक राशि ( Weekly Career Horoscope 08 To 14 September 2025) तक का साप्ताहिक करियर राशिफल।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। साप्ताहिक करियर राशिफल के अनुसार, कुछ राशि को इस हफ्ते व्यवसायिक साझेदारों से काम में नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं, वक्री शनि देव परिणामों में देरी ला सकते हैं, इसलिए धैर्य बनाए रखें। ऐसे में आइए सिंह से वृश्चिक राशि (Weekly Career Horoscope 08 To 14 September 2025) का साप्ताहिक करियर राशिफल पढ़ते हैं।
सिंह साप्ताहिक राशिफल: करियर (8 सितम्बर – 14 सितम्बर)
सप्ताह की शुरुआत 8 और 9 सितम्बर को चंद्र देव मीन राशि में रहकर साझेदारी वाले काम, दीर्घकालिक योजनाएँ और संयुक्त प्रयासों को उजागर करेंगे। शनि देव के वक्री रहने से प्रगति थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन धैर्य रखने से लाभ मिलेगा। 10 और 11 सितम्बर को चंद्र देव मेष राशि में रहकर उच्च शिक्षा और विदेश से जुड़े करियर अवसरों को बल देंगे। 12 और 13 सितम्बर को चंद्र देव वृषभ राशि में रहकर आपके करियर क्षेत्र को सक्रिय करेंगे, जिससे पहचान, नेतृत्व और वरिष्ठों से सम्मान प्राप्त होगा।
14 सितम्बर को चंद्र देव मिथुन राशि में रहकर नेटवर्किंग को बढ़ाएंगे और प्रभावशाली लोगों से जुड़ाव करवाएंगे। साप्ताहिक राशिफल सलाह देता है कि आत्मविश्वास रखें लेकिन अहंकार से बचें।
कन्या साप्ताहिक राशिफल: करियर (8 सितम्बर – 14 सितम्बर)
8 और 9 सितम्बर को मीन राशि में चन्द्रदेव साझेदारी और टीमवर्क को सक्रिय करेंगे, सहकर्मियों या व्यवसायिक साझेदारों से अवसर मिल सकते हैं। वक्री शनि देव परिणामों में देरी ला सकते हैं, धैर्य बनाए रखें। 10 और 11 सितम्बर को मेष राशि में चन्द्रदेव साझा संसाधन और जिम्मेदारियों पर ध्यान दिलाएंगे, टीम प्रोजेक्ट्स में अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता हो सकती है। 12 और 13 सितम्बर को वृषभ राशि में चन्द्रदेव उच्च शिक्षा, शोध या करियर विस्तार में अनुकूल रहेंगे।
14 सितम्बर को मिथुन राशि में चन्द्रदेव आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे और मान्यता प्राप्ति के लिए अच्छा दिन रहेगा। साप्ताहिक राशिफल सलाह देता है कि लगातार प्रयास और सहयोग से सफलता सुनिश्चित होती है।
तुला साप्ताहिक राशिफल: करियर (8 सितम्बर – 14 सितम्बर)
सप्ताह की शुरुआत मीन राशि में चन्द्रदेव के गोचर (8–9 सितम्बर) से होगी, जो आपके कार्य और दिनचर्या वाले भाव को सक्रिय करेगा। शनि देव के वक्री होने से कामकाज का दबाव ज्यादा लग सकता है, लेकिन धैर्य रखेंगे तो सफलता मिलेगी। 10 और 11 सितम्बर को मेष राशि में चन्द्रदेव रहेंगे, जिससे साझेदारी और सहयोग पर ध्यान रहेगा। टीमवर्क से नये अवसर मिल सकते हैं। 12 और 13 सितम्बर को वृषभ राशि में चन्द्रदेव का प्रभाव साझी प्रोजेक्ट्स, धन और संयुक्त प्रयासों पर फोकस दिलाएगा।
14 सितम्बर को जब चन्द्रदेव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, तब नये विचार और सीखने के मौके आपके करियर को विस्तार देंगे। साप्ताहिक राशिफल इशारा करता है कि प्लानिंग और साझेदारी से स्थायी सफलता मिलेगी।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: करियर (8 सितम्बर – 14 सितम्बर)
सप्ताह की शुरुआत 8 और 9 सितम्बर को मीन राशि में चन्द्रदेव से होगी, जो रचनात्मकता और नए प्रोजेक्ट्स के लिए प्रेरणा देंगे। वक्री शनि देव धैर्य बनाए रखने की सलाह देंगे। 10 और 11 सितम्बर को मेष राशि में चन्द्रदेव कार्य और दिनचर्या पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ये दिन अनुशासन और संगठन के लिए उत्तम हैं। 12 और 13 सितम्बर को वृषभ राशि में चन्द्रदेव साझेदारी और पेशेवर सहयोग को बढ़ावा देंगे। संयुक्त प्रयासों से अवसर मिल सकते हैं। 1
4 सितम्बर को मिथुन राशि में चन्द्रदेव साझा योजना और रणनीतियों पर फोकस देंगे। साप्ताहिक राशिफल सफलता के लिए स्थिरता और टीमवर्क को मुख्य मानता है।
लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक हेतु लिखें: hello@astropatri.com।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।