Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और झारखंड में Amrita Hospital फरीदाबाद ने चिकित्सा सुविधाओं का किया विस्तार

    By Jagran NewsEdited By: Tilakraj
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 03:29 PM (IST)

    Amrita Hospital - Kochi को आज दुनिया भर में क्वालिटी हेल्थकेयर एजुकेशन और रिसर्च में एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में पहचान मिली हुई है। अच्छी सेहत के लिए लोगों को केयरिंग के साथ-साथ किफायती और क्वालिटी स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है।

    Hero Image
    बात जब स्वास्थ और इलाज की हो तो हम किसी भी तरह से क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करते

    नई दिल्‍ली, ब्रांड डेस्‍क: आज का कस्टमर सतर्क हो चुका है। वो ऐसे प्रोडक्ट्स या सर्विस पर अपना पैसा निवेश करना चाहता है, जो विश्वसनीय होने के साथ-साथ ड्यूरेबल हो और परफॉर्मेंस भी अच्छी दे। बात जब खुद के स्वास्थ और इलाज की हो तो हम किसी भी तरह से क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करते और यहां हम पैसे भी खर्च करना चाहते हैं। लेकिन जब आपको किफायती दाम पर क्वालिटी स्वास्थ्य सेवा मिले तो आप रिलैक्स जरूर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी सेहत के लिए लोगों को केयरिंग के साथ-साथ किफायती और क्वालिटी स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है। इसी वीजन के साथ Amrita Hospital को माता अमृतानंदमयी देवी (Mata Amritanandamayi) के प्रेमपूर्ण दर्शन को देखते हुए बनाया गया है, जिन्हें प्यार से अम्मा के नाम से जाना जाता है। इस हॉस्पिटल के लिए क्वालिटी हेल्थ केयर फैसिलिटी सर्वोपरि है। बता दें कि Amrita Hospital - Kochi को आज दुनिया भर में क्वालिटी हेल्थकेयर, एजुकेशन और रिसर्च में एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में पहचान मिली हुई है।

    हाल ही में Amrita Hospital - Faridabad का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह 2600 बिस्तरों वाला भारत का सबसे बड़ा निजी अस्पताल होने जा रहा है। यह विशाल चिकित्सा संस्थान 130 एकड़ भूमि में फैला हुआ है, जो 81 स्पेशलिस्ट और 7 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस - ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस , न्यूरोसाइंस, गैस्ट्रो-साइंस, हड्डी रोग और ट्रॉमा, ट्रांसप्लांट, और मदर व चाइल्ड केयर से लैस होगा।

    Amrita Hospital - Faridabad ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और झारखंड में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया और यहां OPD सेवाएं शुरू की, जहां आपको एडवांस सुविधाएं मिलेगी। यह सेवा क्षेत्र के निवासियों को अपने आसपास के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यात्रा पर खर्च किए गए समय और धन की बचत करने में कैसे मदद करेगी।

    आइए OPDs के डिटेल्स के बारे में जानते हैं

    1. जमशेदपुर (झारखंड़) में न्यूरोलॉजी OPD

    डॉ. अमित अग्रवाल

    तिथि - हर महीने में पहला व तीसरा रविवार

    समय एवं स्थान - प्रातः 9:00 से सायं 4 बजे तक, स्टील सिटी नर्सिंग होम, बिष्टुपुर

    2. गुड़गांव (हरियाणा) में ऑन्कोलॉजी OPD

    डॉ. प्रशांत मेहता

    तिथि - हर बुधवार

    समय और स्थान - दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक, ओन्को क्लिनिक, सेक्टर 39, गुड़गांव

    3. रोहतक (हरियाणा) में गैस्ट्रोलॉजी OPD

    डॉ. रोहित मेहतानी

    दिनांक - 17 अक्टूबर

    समय और स्थान - सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक, कैनोस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, रोहतक

    मथुरा (उत्तर प्रदेश) में गैस्ट्रोलॉजी OPD

    डॉ. भास्कर नंदिक

    तिथि- हर महीने में दूसरा व चौथा मंगलवार

    समय और स्थान - सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक, अमर हेल्थकेयर, मथुरा

    मथुरा (उत्तर प्रदेश) में नेफ्रोलॉजी OPD

    डॉ. उर्मिला आनंद

    तिथि - हर महीने में पहला और तीसरा मंगलवार

    समय और स्थान - दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक, भास्कर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मथुरा

    हाथरस और मथुरा में (उत्तर प्रदेश) ऑर्थोपेडिक OPD

    डॉ. मृणाल शर्मा

    तिथि - हर महीने में आखिरी मंगलवार

    समय और स्थान - दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक, शर्मा अस्पताल, द्वारका एन्क्लेव, मथुरा

    सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक, आगरा ऑर्थो अस्पताल, हाथरस 

    नोट : यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।