Move to Jagran APP

Gujarat Election 2022: पहले चरण में आधे उम्‍मीदवार 5वीं से 12वीं तक पढ़े, 37 अनपढ़

Gujarat Assembly election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 1 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। इस चरण के लिए चुनाव मैदान में उतरे आधे उम्‍मीदवार 5वीं से 12वीं कक्ष तक पढ़ हैं। वहीं 277 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 साल के बीच है।

By TilakrajEdited By: Published: Fri, 25 Nov 2022 11:16 AM (IST)Updated: Fri, 25 Nov 2022 11:18 AM (IST)
Gujarat Election 2022: पहले चरण में आधे उम्‍मीदवार 5वीं से 12वीं तक पढ़े, 37 अनपढ़
277 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 साल के बीच, 1 कैंडिडेट 80 साल से ऊपर

नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 इस बार कई मायनों में खास है। राज्‍यों में सालों बाद विधानसभा चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है। ऐसे में सभी पार्टियों ने बेहद सोच-समझकर उम्‍मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) जो चुनाव अधिकारों व कानूनों के अमल पर नजर रखती है, ने गुजरात चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों पर रिपोर्ट जारी की है।

loksabha election banner

इस रिपोर्ट में प्रत्येक उम्मीदवार की आय, संपत्ति, आयु, आपराधिक इतिहास और शिक्षा का विवरण दिया गया है। ये सभी विवरण उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामे में प्रस्तुत किए गए हैं। प्रथम चरण के कुल 788 उम्‍मीदवारों में से 37 प्रत्‍याशी निरीक्षक हैं। वहीं, इस बार उम्र के हिसाब से पार्टियों ने सबसे युवा उम्मीदवारों को मौका दिया है।

Gujarat Election 1 Phase: आधे उम्‍मीदवार 5वीं से 12वीं तक पढ़े

  • एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मैदान में उतरे कुल उम्मीदवारों में से 492 यानि 52 फीसद 5वीं से 12वीं तक पढ़े हैं। 53 उम्‍मीदवार ऐसे हैं जो सिर्फ पढ़-लिख सकते हैं, जबकि 37 अभ्यर्थी ऑब्जरवेशनल यानि निरक्षर हैं। वहीं, 110 उम्‍मीदवार सिर्फ 5वीं, 146 प्रत्‍याक्षी 8वीं, 142 उम्‍मीदवार 10वीं और 94 उम्‍मीदवार 12वीं पास हैं।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, 83 उम्मीदवार यानि कुल उम्मीदवारों में से 23% स्नातक हैं, तो 65 उम्मीदवार पेशेवर स्नातक हैं। 34 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं।
  • गुजरात चुनाव के प्रथम चरण के कुल उम्मीदवारों में से 3 उम्मीदवार डॉक्टरेट की डिग्री धारक हैं, जबकि 21 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं।

277 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 साल के बीच, 1 कैंडिडेट 80 साल से ऊपर

पहले चरण के कुल 788 उम्मीदवारों में से 277 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 साल के बीच है यानि 35% कैंडिडेट्स इसी कैटेगरी में आते हैं। 431 उम्‍मीदवार यानि 55% कैंडिडेट्स की उम्र 41 से 60 साल के बीच है। 79 उम्मीदवार यानी 10% उम्मीदवार 61 से 80 वर्ष की आयु वर्ग के हैं, जबकि केवल 1 उम्मीदवार 80 साल से ऊपर का है।

Fact Check: कर्नाटक के घरेलू हिंसा के करीब सात साल पुराने वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर गलत दावा वायरल

गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। प्रथम चरण के कुल 788 उम्‍मीदवारों की साख दांव पर लगी है। 

ये भी पढ़ें: बाजार में क्रेडिट कार्ड डेटा से सौ गुना महंगा बिकता है हेल्थ डेटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.