Move to Jagran APP

पांच घंटे तक रफ्तार पर लगी रही ब्रेक

जागरण टीम बोकारो/बेरमो : कुरमी विकास मोर्चा की ओर से आहूत झारखंड बंद का बोकारो- बेरमो में काफी अ

By Edited By: Published: Thu, 28 May 2015 09:54 PM (IST)Updated: Thu, 28 May 2015 09:54 PM (IST)
पांच घंटे तक रफ्तार पर लगी रही ब्रेक

जागरण टीम बोकारो/बेरमो : कुरमी विकास मोर्चा की ओर से आहूत झारखंड बंद का बोकारो- बेरमो में काफी असर रहा। बोकारो-धनबाद व बोकारो-रामगढ़ सड़क को कई स्थानों पर आंदोलनकारियों ने अवरूद्ध कर दिया। समर्थकों ने पिंड्राजोरा, तालगड़िया, पेटरवार, कसमार समेत कई जगहों पर सड़क जाम किया। पेटरवार तेनुचौक पर 7 बजे सुबह से 12 बजे तक यातायात बाधित रहा।

loksabha election banner

इस दौरान पूर्व विधायक छत्रुराम महतो ने कहा कि अर्जुन मुंडा की सरकार ने विधानसभा में पारित कर कुरमी को अनुसूचित जनजाति की सूची में जोड़ने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी। मगर रघुवर दास की सरकार ने टीआरआइ की रिपोर्ट में कुरमी जाति के अहित में अनुशंसा की है। मौके पर पूर्व प्रमुख धनेश्वर महतो, नरेंद्र कुमार, पंचानन महतो, प्रदीप कुमार महतो, प्रहलाद महतो, कुमार अनुज, महेश महतो, मुकेश महतो,धनुलाल महतो, मुखिया अमर लाल महतो थे।

-------------------------

हक मारना चाहती सरकार

तालगड़िया : यहां अहले सुबह 5 बजे से ही सडक जाम किया गया। मन्टू महतो ने कहा कि सरकार कुरमी का हक मारना चाहती है। दोपहर 12 बजे चास मुफस्सिल पुलिस के पहल पर जाम हटाया गया। मौके पर ध्रुवलाल महतो, दुर्गा चरण महतो, मन्टु महतो, जयदेव महतो, दलगोविन्द महतो, सृष्टिधर रजवार,लालु महतो आदि थे। अखिल भारतीय गोप महासंघ के संयोजक साधु शरण गोप ने भी आंदोलन का समर्थन किया।

पिण्ड्राजोरा : यहां एनएच 32 को जगह जगह पर जाम कर दिया। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक नगेन मोड़, संथालडीह में सड़क जाम कर दिया। मौके पर मोहन महतो, झगडु महतो, सुरेश महतो, पशुराम महतो, दिलीप कुमार महतो, निपेन महतो, शिबू महतो, जेडी महतो, धनंजय महतो आदि ने थे।

-----------------------

आंदोलनकारियों ने रोकी ट्रेन

बेरमो : कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड बंद बेरमो कोयलांचल में अभूतपूर्व रहा। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार राय ने कहा कि बंद शांतिपूर्ण रहा। कहीं से कोई अप्रिय घटना या प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।

बताया जाता है कि गोमिया प्रखंड में इस बंदी का कोई असर नहीं दिख। वहीं सीआइसी सेक्शन अंतर्गत गोमो-बरकाकाना रेल मार्ग से बरवाडीह जा रही अप पैसेंजर ट्रेन को आंदोलनकारियों ने अमलो हॉल्ट पर लगभग आधे घंटे तक रोक दिया। यात्रियों के आग्रह पर उस ट्रेन को जाने दिया गया। यहां आंदोलनकारियों का नेतृत्व नरेश महतो एवं चिंतामणि महतो कर रहे थे। सीसीएल की कोलियरियों से कोयले की एवं डीवीसी पावर प्लांट से छाई की ट्रांसपोर्टिग ठप रही। फुसरो एवं करगली में कई जगह सड़क जाम कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। ढोरी काटा के समीप जेएच2आर-3808 ट्रक का शीशा तोड़ कर चक्के का हवा खोल दिया गया। बंद समर्थक मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर बाजार की दुकान बंद कराते दिखे। सभी क्षेत्र में बंद कराने वालों में सूरज महतो, भगन महतो, मधु पासवान, चंदन राम, राजीव महतो, खेमलाल महतो, रंजीत महतो, सेवा महतो, कार्तिक महतो, राजकुमार महतो, रोशन कुमार महतो, मोहनलाल महतो, बीरू महतो, लालचंद महतो, योगेन्द्र महतो, घुना महतो, बैजू महतो, दिनेश महतो, उत्तम महतो, अघनू महतो, बिगन महतो, प्रमुख अनिल कुमार महतो, प्रमुख मोहन महतो सहित संतोष महतो, धनेश्वर महतो, मनोज महतो, संजय कुमार महतो, विजय महतो, लोकनाथ महतो आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.