Move to Jagran APP

आतंकी कैंपों पर हमला, शहीदों को सच्ची श्रद्घांजलि

फोटो संजय कैचवर्ड :- सर्जिकल स्ट्राइक --------------- --कहा, मोदी के हाथ में देश सुरक्षित

By Edited By: Published: Thu, 29 Sep 2016 07:18 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2016 07:18 PM (IST)
आतंकी कैंपों पर हमला, शहीदों को सच्ची श्रद्घांजलि

फोटो संजय

loksabha election banner

कैचवर्ड :- सर्जिकल स्ट्राइक

---------------

--कहा, मोदी के हाथ में देश सुरक्षित

-भारत सहनशील देश तो है लेकिन कायर नहीं

-भारत की तरफ आख उठाने वाले की खैर नहीं

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, असम और बिहार की सीमा से जुड़े उत्तर बंगाल के इस सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा सीमा पार आतंकी ठिकानों पर कमाडो कार्यवाही कर सात आतंकी कैंपों को तबाह करने की खबर से खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने खुलकर भारत सरकार की कार्रवाई की सराहना की। भारतीय सेना ने एलओसी पार कर सात आतंकवादी कैंप को ध्वस्त कर 38 आतंकियों को मार गिराया। उड़ी हमले के बाद से ही पूरे देश में कार्रवाई की माग हो रही थी, इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अब भारत की तरफ आख उठाने वाले की खैर नहीं। यह पहली बार है जब आतंकियों को इस प्रकार से जवाब दिया गया। सेना की इस कार्रवाई से पूरे देश का सीना 56 इंच का हो गया है।

इंटक के जिलाध्यक्ष अलोक चक्रवर्ती ने कहा कि मोदी सरकार ने उड़ी में शहीद सैनिकों की मौत का बदला ले लिया है। पाकिस्तान को समझना चाहिए कि भारत सहनशील राष्ट्र है परंतु कायर नहीं। यहां का हर नागरिक सैनिक है। बिना किसी को क्षति पहुंचाए आतंकी अड्डों को नष्ट करना सेना का साहसिक काम है। व्यवसायी संजय गोयल ने कहा कि इस कार्रवाई से सेना का मनोबल बढ़ा है। केंद्र सरकार व सेना का यह कदम भारत का विश्व पटल पर गौरव बढ़ाने वाला कदम है। टीएमसी नेता सह पूर्व मेयर पार्षद संजय पाठक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सीमा पार चल रहे आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई शहीदों को सच्ची श्रद्धाजलि है। देश की फौज को शत शत नमन करते हैं। लोग भूखे रह जाएंगे मगर अब सरकार सेना को खुली छूट दे कि वह सर्जिकल स्ट्राइक आगे भी जारी रखे।

डालमिया सीमेंट के सेल्स अधिकारी राजीव कुमार का कहना है कि भारतीय सेना के कमाडो द्वारा पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमला किए जाने की कार्रवाई से भारत के नागरिकों में उत्साह है। इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि अब भारत छदम युद्ध को बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री इसके लिए बधाई के पात्र हैं। कपड़ा व्यापारी नंद किशोर अग्रवाल का कहना है कि भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सर्जिकल ऑपरेशन में एलओसी में घुसकर एक घटे के भीतर 38 आतंकियों को मार गिराने की खबर से शहरी ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी आत्मसंतोष का भाव झलक रहा है। आतंकियों के खिलाफ सेना की अब तक की बड़ी कार्रवाई पर सिर्फ इतना ही कहना है कि हिंद की सेना पर पहले भी नाज था है और हमेशा रहेगा। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उदय भट्टाचार्य ने कहा कि यह कार्रवाई बता रही है कि सरकार आतंकियों व उसे पनाह देनेवाले देश को बर्दाश्त नहीं करेगा। कोई हमारे देश के सैनिकों को मारेगा तो हम उसके घर में घुसकर मारेंगे। यह कार्रवाई बताता है कि अब वो पुराना भारत नहीं है जो पाक के गीड़द भभकियों से डर जाएगा। अब यह देश घर में घुसकर दुश्मनों को मारना जानता है। यह कार्रवाई देश के नागरिकों के साथ-साथ शहीद जवानों के परिजनों को सुकून देगा। मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है। पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई से पूरे सीमांचल में जश्न का माहौल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.