Move to Jagran APP

16 साल में बदले 19 जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : विषम भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी जिले

By Edited By: Published: Sat, 28 May 2016 06:21 PM (IST)Updated: Sat, 28 May 2016 06:21 PM (IST)
16 साल में बदले 19 जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : विषम भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी जिले में आइएस अफसर टिक नहीं पा रहे हैं। पृथक राज्य बनने के बाद 16 साल में 19 जिलाधिकारी बदले जा चुके हैं। 19वें डीएम के रूप में दीपेन्द्र चौधरी अब उत्तरकाशी की कमान संभालेंगे। खास बात ये है कि उत्तरकाशी में 15 डीएम ऐसे रहे हैं जिनका कार्यकाल एक साल से कम रहा है। श्रीधरबाबू अद्दांकी भी केवल 44 दिन ही उत्तरकाशी के डीएम रहे।

loksabha election banner

सीमांत जनपद उत्तरकाशी ने राज्य गठन से अभी तक 18 डीएम का कार्यकाल देख लिया है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील जिले को समझने में किसी भी अधिकारी को समय लगता है, जब तक वह ठीक से समझने लगता है, तब तक ट्रांसफर के आदेश आ चुके होते है। लेकिन अधिकांश वही डीएम रहे हैं जो एक साल से कम समय तक ही जनपद में रहे हैं। उन्हीं में से श्रीधर बाबू अद्दांकी भी है। 14 अप्रैल से लेकर 28 मई तक इस बार श्रीधर बाबू अद्दांकी डीएम रहे। 2014 में भी श्रीधरबाबू अद्दांकी आठ माह तक जिले की कमान संभाल चुके हैं। तब उनका अचानक रातों-रात ट्रांसफर कर दिया गया था।

इस तरह बदले गए जिलाधिकारी

-अमित घोष, दिसंबर 2000-2001

-एमके माहेश्वरी , सितंबर 2001 अप्रैल 2002

-नवीन चंद्र शर्मा, मई 2002 से नवंबर 2002

-केके पंत, नवंबर 2002 से मई 2005

-राजीव चंद्रा, मई 2005 से जुलाई 2005

-टीआर भटट, जुलाई 2005 से मार्च 2006

-आर मीनाक्षी सुंदरम, मार्च 2006 से जुलाई 2008

-बीवीआरसी पुरूषोतम, जुलाई 2008 से जनवरी 2010

-सौरभ जैन, जनवरी 2010 से अगस्त 2010

-डॉ-हेमलता ढौंडियाल, अगस्त 2010 से जून 2011

-अक्षत गुप्ता, जून 2011 से मार्च 2012

-आर राजेश कुमार , अप्रैल 2012 से जुलाई 2013

-पंकज कुमार पांडेय, जुलाई 2013 से दिसंबर 2013

-श्रीधर बाबू अददांकी , दिसंबर 2013 से जुलाई 2014

-सी रविशंकर, जुलाई 2014 से जनवरी 2015

-इंदुधर बौड़ाई, जनवरी 2015 से अक्टूबर 2015

-विनय शंकर पांडेय, अक्टूबर 2015 से अप्रैल 2016

-श्रीधर बाबू अद्दांकी 14 अप्रैल 2016 से 28 मई 2016 तक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.