Move to Jagran APP

यूएस नगर में 119 बाढ़ संवेदनशील गांव

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: जिले में 119 बाढ़ संवेदनशील गांव हैं। जिले में बाढ़ व जलभराव की समस्या प्

By Edited By: Published: Wed, 01 Jul 2015 11:59 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2015 11:59 PM (IST)
यूएस नगर में 119 बाढ़ संवेदनशील गांव

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: जिले में 119 बाढ़ संवेदनशील गांव हैं। जिले में बाढ़ व जलभराव की समस्या प्राकृतिक कम मानव जनित अधिक है। नदी नालों पर अतिक्रमण कर उन्हें खेत का रूप दे देने तथा शहरों में कब्जा कर भवन खड़े कर दिए जाने से पिछले कुछ वर्षो से बाढ़ व जल भराव कुछ ज्यादा ही समस्या खड़ी कर रहा है। बेरोक टोक अवैध खनन के कारोबार ने भी इस समस्या में इजाफा किया है।

loksabha election banner

जिले में शारदा, कोसी व गौला नदी को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश नदी नाले बरसाती हैं। इन नदी नालों में बरसात के दिनों में पानी प्रवाहित होता है, लेकिन बाद में वर्ष भर ये सूखे पड़े रहते हैं। कुछ बरसाती नदियों नानकसागर, बैगुल, धौरा, हरिपुरा, बौर, तुमडि़या जैसे बांध बना कर पानी रोका जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में इनके किनारों को समतल कर खेत बना दिए जाने से बारिश के पानी कुदरती निकास बंद कर दिए जाने से जलभराव हो रहा है। अतिक्रमण की प्रवृत्ति ने जिले के कई छोटे बरसाती नालों का अस्तित्व ही मिटा कर रख दिया है।

अवैध खनन ने भी जिले में बाढ़ की समस्या में इजाफा किया है। बेरोक टोक व अंधाधुंध हो रहे अवैध खनन ने नदियों का स्वरूप ही बिगाड़ कर रख दिया है। पट्टेदार अधिकारियों की मिली भगत सें स्वीकृत रकबे से अधिक एरिया में खनन करते हैं। इस का असर यह होता है कि रिवरबैड में जगह जगह गड्ढे हो जाने बरसात के दिनों में पानी के वेग में तेजी आ जाती है और वह बाढ़ की समस्या पैदा करता है। जिले में 69 गांव बाढ़ के नजरिये से संवेदनशील तथा 50 अति संवेदनशीन हैं। इन गांवों में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए तहसील

स्तरीय आठ कंट्रोल रूम तथा 35 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं।

-------------------

यहां हैं बाढ़ चौकियां

----------------

- तहसील जसपुर

प्राइमरी स्कूल राजपुर, राउमावि किलावली

-तहसील काशीपुर

1-प्रा. स्कूल मिस्सरवाला, प्रा. स्कूल लक्ष्मीपुर पट्टी, प्रा. स्कूल मानपुर, प्रा. स्कूल दभौरा मुस्तकम, प्रा. स्कूल ढकिया,प्रा. स्कूल ढकियाकलां, प्रा. स्कूल गांधीनगर

-तहसील बाजपुर

नगर पंचायत सुल्तानपुर, प्रा. स्वास्थ्य केंद्र जोगीपुरा, प्रा. स्वा. केंद्र जोगीपुरा, रा.प्र.प्रा. बरहैनी, प्रा. स्कल केलाखेड़ा, प्रा.स्कूल भैंसिया और कुंडेश्वरी

- तहसील गदरपुर

तहसील कार्यालय गदरपुर, नगर पंचायत दिनेशपुर और सहकारी समिति गूलरभोज

-तहसील किच्छा

पुलभट्टा सुतइया, प्रा. स्कूल खमिया चार, और तहसील किच्छा बाढ़ नियंत्रण कक्ष

-तहसील रुद्रपुर

लोनिवि निरीक्षण भवन व प्रा. स्कूल बागवाला

-तहसील सितारगंज

राजकीय इंटर कालेज शक्तिफार्म, राजकीय हाईस्कूल रुद्रपुर, प्रा. स्कूल निर्मलनगर, हाईस्कूल सिसौना, मंडी समिति सितारगंज, प्रा. स्कूल खैरना, प्रा. स्कूल बलखेड़ा

-तहसील खटीमा

प्रा. स्कूल सिसैंया, प्रा. स्कूल मझौला, प्रा. स्कूल सुनपहर, प्रा. स्कूल गांगी, प्रा. स्कूल जंगल जोगीठेर, बाढ़ नियंत्रण कक्ष खटीमा

------------------------------

वर्जन::

पिछले साल की बाढ़ से सबक लेकर इस बार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी व्यवस्थाएं की गई हैं। कंट्रोल रूम व बाढ़ नियंत्रण चौकियां चौबीस घंटे काम कर रही हैं। बाढ़ के दौरान प्रभावितों के शेल्टर चिह्नित किए गए हैं। साथ ही राशन व रोशनी इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है।

-पंकज पांडेय, डीएम, यूएस नगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.