Move to Jagran APP

अब काशीपुर में 'खाकी' पर हमला

By Edited By: Published: Wed, 07 Aug 2013 12:50 AM (IST)Updated: Wed, 07 Aug 2013 12:51 AM (IST)
अब काशीपुर में 'खाकी' पर हमला

काशीपुर: जसपुर में पुलिस कर्मी पर कातिलाना हमले का घाव अभी ताजा ही था कि अब कुंडा थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल को निशाना बना दिया गया। हाईवे पर जाम लगने से टैंकर किनारे खड़े करने के मसले पर ड्राइवर पुलिस कर्मी से उलझ गया। उसने लोहे की रॉड उठाकर हेड कांस्टेबल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इधर, पुलिस ने हमलावर टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

loksabha election banner

मामला मंगलवार का है। कुंडा थाना अंतर्गत सूर्या चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल विजय कुमार को मुरादाबाद हाईवे की बैंक ऑफ बड़ौदा की हरियावाला शाखा में ड्यूटी पर भेजा गया था। उसी दरमियान टैंकर एचआर-04-एन-1167 बैंक शाखा के ठीक सामने आकर रुक गया। चालक असलम निवासी इस्लामनगर नीचे उतरा और टायर के नट-बोल्ट कसने लगा। इससे राजमार्ग पर जाम लग गया। देखते-देखते दोनों तरफ तमाम छोटे-बड़े वाहन फंस गए।

बैंक शाखा में मौजूद हेड कांस्टेबल विजय कुमार ने सुरक्षा गार्ड को टैंकर चालक से वाहन किनारे खड़ा कराने की बात कह मौके पर भेजा, मगर चालक ने अनुसना कर दिया। हाईवे पर जाम बढ़ता देख हेड कांस्टेबल खुद ही चालक असलम के पास गया, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा। बहस के बाद पुलिस कर्मी व चालक में गरमागरमी शुरू हो गई। तभी असलम ड्राइवर सीट पर रखी रॉड उठा लाया और उसने हेड कांस्टेबल पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। हालांकि पुलिस कर्मी बचाव कर गया, लेकिन उसके पैरों पर गंभीर चोटें आई। उसका मेडिकल कराया गया। इधर, एक अन्य सिपाही मौके पर पहुंचा और भागते टैंकर चालक को दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर मुकदमा कायम कर दिया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.