Move to Jagran APP

बीडीसी में उठा स्वाइन फ्लू का मुद्दा

संवाद सूत्र, कीर्तिनगर : गुरूवार को प्रखंड के सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक में जहां स्वाइन फ्लू का

By Edited By: Published: Thu, 26 Feb 2015 05:56 PM (IST)Updated: Thu, 26 Feb 2015 05:56 PM (IST)
बीडीसी में उठा स्वाइन फ्लू का मुद्दा

संवाद सूत्र, कीर्तिनगर : गुरूवार को प्रखंड के सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक में जहां स्वाइन फ्लू का मुद्दा छाया रहा, वहीं कीर्तिनगर में तहसील खोलने की मांग को लेकर सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। सदस्यों ने लोनिवि व पीएमजीएसवाई की कार्यशौली को लेकर हंगामा भी किया।

loksabha election banner

ब्लाक प्रमुख अनिता निजवाला की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यसभा सदस्य मनोरमा शर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद पहला मुद्दा स्वाइन फ्लू का उठाया गया जिस पर कई जन प्रतिनिधियों ने बचाव के लिए सुझाव मांगे। इस पर सीएचसी के प्रभारी डॉ. विनय कुमार त्यागी ने सदन को जानकारी दी कि स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। इसमें सतर्कता बरतने के साथ ही इसके लक्षण मिलने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सुबह नाश्ता व नींबू पानी के साथ पीने में गरम पानी का प्रयोग करे। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख भीमपति राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला भंडारी ने कीर्तिनगर में तहसील की स्वीकृति का प्रस्ताव रखा जिसे सदन में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने ध्वनि मत से पारित किया गया। बैठक में समाज कल्याण विभाग के रणजीत सिंह बत्र्वाल ने विभाग के माध्यम से चलायी जा रही तीलू रौतेली, विकलांग पेंशन योजना के अलावा पुरोहित पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सतत आजीविका योजना आदि के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग के प्रेम सिंह बुटोला ने बताया कि विभाग काश्तकारों को पचास फीसदी अनुदान व कुछ योजनाओं में पूर्ण अनुदान पर बीज दिए जाते हैं। बैठक में लोनिवि विभाग व पीएमजीएसवाई की कार्यशैली पर रोष जताते हुए जन प्रतिनिधि बैठक में खड़े हो गए और हंगामा किया। चौरास क्षेत्र सहित लोनिवि विभाग के जाखणी सेरा बडियार पैदल मार्ग की अव्यवस्था सहित पीएमजीएसवाई के नैनीसैण पठवाड़ा मोटर मार्ग पर मुआवजे में हुई अनियमितता पर जन प्रतिनिधि एकजुट हो गए और विधायक तक को काले झंडे दिखाने की चेतावनी देने लगे। क्षेत्र के विद्यालयों में अध्यापकों की कमी व दूसरे विद्यालयों में व्यवस्था करने सहित जर्जर विद्यालय भवनों से छात्रों को होने वाले खतरे को लेकर भी जन प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त कर व्यवस्था सुधारने की मांग की। इनके अलावा जन प्रतिनिधियों ने विद्युत, पेयजल सहित प्रखंड मुख्यालय पर 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख भीमपति राणा, ज्येष्ठ प्रमुख किरन सिलवाल, विधायक प्रतिनिधि राकेश बिष्ट, जिले से आये वीके रतूड़ी, खंड विकास अधिकारी बसंती अग्रवाल, जिपं सदस्य दर्मियान कण्डारी, विपीन पंवार, प्रधान संगठन अध्यक्ष वासुदेव भट्ट, प्रधान संजय रावत, रामेश्वर लखेड़ा, शैलेंद्र बंगवाल, लखपति फोदणी, गुणानंद जुयाल सहित कई जन प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.