Move to Jagran APP

कृमिनाशक दवा खाने से 14 बच्चे बीमार

जागरण टीम, गढ़वाल: राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर गढ़वाल मंडल में सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Feb 2017 01:01 AM (IST)Updated: Thu, 23 Feb 2017 01:01 AM (IST)
कृमिनाशक दवा खाने से 14 बच्चे बीमार
कृमिनाशक दवा खाने से 14 बच्चे बीमार

जागरण टीम, गढ़वाल: राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर गढ़वाल मंडल में सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक वर्ष के बच्चे से लेकर उन्नीस वर्ष तक के किशोरों को कृमिनाशक एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई। रुद्रप्रयाग जिले के दानकोट व बच्छणस्यूं क्षेत्र में दवा खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर 14 बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। जो बच्चे दवा खाने से छूट गए हैं, उन्हें 28 फरवरी को घर घर जाकर दवा खिलाई जाएगी।

loksabha election banner

पौड़ी जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षण संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 लाख 22 हजार 674 बच्चों को दवा खिलाई गई। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक मनमोहन पटवाल ने बताया कि जनपद पौड़ी के 2263 सरकारी शिक्षण संस्थानों में 103705 बच्चों, 561 निजी शिक्षण संस्थानों में 75150 बच्चों और 1785 आंगनबाड़ी केंद्रों में 43819 बच्चों को दवा दी गई।

श्रीनगर में खिर्सू विकासखंड क्षेत्र के प्राइमरी से लेकर इंटर तक सभी 112 स्कूलों के बच्चों को मध्याह्न भोजन के उपरांत एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गयी।

नई टिहरी जनपद में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर 205245 बच्चों के सापेक्ष 1 लाख 60 हजार बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई।

चमोली जिले में भी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक लाख उन्नीस हजार गोलियां वितरित की गई हैं। गैरसैंण में 4169 प्राथमिक, 1360 जूनियर स्कूल सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, हाईस्कूल व इंटर कालेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एलबेंडाजोल की गोलियां दी गयी।

रुद्रप्रयाग जिले में कुल 56 हजार बच्चों को दवा खिलाई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.