Move to Jagran APP

कुमाऊं में दिखा मतदाताओं का उत्‍साह, छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्वक हुई वोटिंग

कुमऊं समेत नैनीताल जिले में भी लोकल सरकार चुनने के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। कई बूथों पर छिटपुट वोटर पहुंचे हैं तो कुछ बूथों पर मतदाताओं की अच्‍छी खासी भीड़ नजर आ रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 08:35 AM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 07:18 PM (IST)
कुमाऊं में दिखा मतदाताओं का उत्‍साह, छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्वक हुई वोटिंग
कुमाऊं में दिखा मतदाताओं का उत्‍साह, छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्वक हुई वोटिंग

हल्द्वानी, जेएनएन : कुमऊं के सभी जिलों में देर शाम तक मतदान जारी रहा। कई बूथों पर लंबी लाइन होने के कारण मतदानकर्मियों ने वोटिंग जारी रखी। वहीं लोकल सरकार चुनने को लेकर कुमाऊं भर के वोटरों में उत्‍साह नजर आया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। ऐसे में उम्‍मीद लगाई जा रही है कि इस बार मतदान का रिकॉर्ड टूटेगा।

loksabha election banner

दोपहर दो बजे तक पांच निकायों वाले पिथौरागढ़ जिले में करीब 40.37 फीसद, दो निकाय वाले बागेश्वर जिले में करीब 31 फीसद, चार निकाय वाले अल्मोड़ा जिले में करीब 34.51 फीसद, चार निकायों वाले चम्पावत जिले में करीब 43.01 फीसद, 15 निकायों वाले यूएसनगर जिले में करीब 50.69 फीसद और सात निकायों वाले  नैनीताल में करीब 43.11 फीसद मतदान हो चुका है।

नैनीताल जिले के सात निकायों में अपना भाग्य आजमाने उतरे कुल 633 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य शाम पांच बजे तक बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगा। तीन लाख से अधिक मतदाता इन प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। जिले में कुल 125 वार्ड हैं। हल्द्वानी नगर निगम में सर्वाधिक 60 वार्ड के लिए 2.13 लाख मतदाता वोट करेंगे। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 3,01,806 है। इनमें 1,47,154 महिला व 1,54,652 पुरुष मतदाता हैं।

नैनीताल जिले में 43 फीसद मतदान

नैनीताल जिले की सात नगर निकाय में दोपहर 2 बजे तक 43.11 प्रतिशत मतदान हो चुका है। नगर पालिका लालकुआं में सबसे अधिक 54.17 फीसद मतदान हो चुका है। हल्द्वानी में 40.94 प्रतिशत मतदान हो चुका है। नगर पालिका रामनगर में 44.65 प्रतिशत, नगर पालिका नैनीताल में 36.78 प्रतिशत, नगर पालिका भवाली में 40.8 प्रतिशत, नगर पंचायत भीमताल में 39.47 प्रतिशत, नगर पंचायत कालाढूंगी में 45.0 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। हालांकि दोपहर के समय मतदान का प्रतिशत कम रहा। अपराह्न 4 बजे के बाद मतदान में तेजी आने की उम्मीद है।

ऊधमसिंह नगर में दो बजे तक 50.69 प्रतिशत मतदान
ऊधमसिंह नगर में दोपहर 2 बजे तक जिलेभर में 50.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
रुद्रपुर 46.2, काशीपुर 41, खटीमा  47.69, सितारगंज 46.37, किच्छा 45.99, गदरपुर  53.73, जसपुर 40,   सुल्तानपुर पट्टी  44.3, केलाखेड़ा  55.65, महुआखेड़ा 51.52, महुआडाबरा  52, दिनेशपुर 56.8, गूलरभोज 68.64, शक्तिगढ़ 59.32,  नानकमत्ता 51.02,  प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक गूलरभोज 68.64  व सबसे कम  जसपुर 40 प्रतिशत मतदान हुआ।

अल्मोड़ा में दस बजे तक मतदान का प्रतिशत
अल्‍मोड़ा जिले में दोपहर दो बजे तक 34.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
नगर पालिका परिषद् अल्मोड़ा-  30.54 प्रतिशत
नगर पालिका चिलियानौला-रानीखेत- 56.61 प्रतिशत
नगर पंचायत द्वाराहाट- 46.75 प्रतिशत
नगर पंचायत भिकियासैण-  43.02 प्रतिशत

चंपावत में दोपहर दो बजे तक मतदान का प्रतिशत
चम्पावत नगर पालिका में 46.70 प्रतिशत मतदान
लोहाघाट नगर पंचायत में  43.84 प्रतिशत मतदान
टनकपुर नगर पालिका में 39.70  प्रतिशत मतदान
बनबसा नगर पंचायत में 50.00 प्रतिशत मतदान

पिथौरागढ़ में दोपहर 12 बजे तक मतदान का प्रतिशत
पिथौरागढ़ जिले में दोपहर दो बजे तक कुल 40.37 फीसद मतदान हो चुका है।
1- नगर पालिका पिथौरागढ़-     38.16 प्रतिशत
2- नगर पालिका डीडीहाट-        58.75प्रतिशत
3- नगर पालिका धारचूला-         41.64 प्रतिशत
4- नगर पंचायत बेरीनाग-           45.15 प्रतिशत
5- नगर पंचायत गंगोलीहाट-       38.00 प्रतिशत
 

आंकड़ों में समझिए जिले में निकाय चुनाव की स्थिति को

  • 149 कुल मतदान केंद्र
  • 66 अतिसंवेदनशील केंद्र
  • 54 संवेदनशील मतदान केंद्र
  • 12 जोनल मजिस्ट्रेट रखेंगे निगरानी
  • 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी
  • 366 पोलिंग पार्टियां काम में लगी
  • 1830 पीठासीन, मतदान कर्मी ड्यूटी में
  • 50 प्रत्याशी नगर प्रमुख के लिए मैदान में
  • 583 पार्षद, सभासद पद के लिए हैं खड़े
  • 125 वार्ड हैं जिले की सात निकायों मे

निकायवार मतदाताओं का ब्योरा

निकाय        महिला      पुरुष       कुल

हल्द्वानी     104003    109178   213181

रामनगर      17097     18094    35191

नैनीताल      13825     14337     28165

भवाली         2812      2935      5747

भीमताल      4123       4290      8413

लालकुआं     2421       2786      5207

कालाढूंगी     2870       3032      5903

योग           147154   154652    301806

हर दो घंटे में मिलेगी मत प्रतिशत की जानकारी

मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा। हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी मिलेगी। पहला विवरण 10 बजे आएगा। इसी तरह 12 बजे, 2 बजे, 4 बजे और आखिरी मतदान प्रतिशत शाम 5 बजे आएगा। परिस्थितिवश कहीं पांच बजे बाद तक मतदान होता है तो इसकी सूचना मतदान खत्म होने के बाद दी जाएगी।

पहचान के लिए 25 विकल्प

आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, सरकारी कर्मचारियों का सेवा प्रमाणपत्र, बैंक डाकघर पासबुक, राशन कार्ड, जमीन मकान की रजिस्ट्री, छात्र लाइब्रेरी कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, भूतपूर्व सैनिक विधवा आश्रित प्रमाणपत्र, रेलवे पास, दिव्यांग प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, टेलीफोन-बिजली-पानी बिल, दुकान पंजीकरण, गैस कनेक्शन, अन्नपूर्णा योजना कार्ड, लाइसेंस, परिवार रजिस्ट्रर की प्रति, निवास प्रमाणपत्र, पुलिस द्वारा बस्तियों में जारी पहचान पत्र।

गड़बड़ी मिलने पर प्रेक्षकों से करें शिकायत

चुनाव में किसी तरह के खलल पडऩे, गड़बड़ी होने आदि की सूचना चुनाव प्रेक्षकों को दी जा सकती है। जिले में तीन प्रेक्षकों की तैनाती की गई है। हल्द्वानी, लालकुआं के लिए डॉ. विवेक पांडे (9627943249), नैनीताल, भवाली, भीमताल के लिए डॉ. पराग मधुकर धकाते (9627943291) और रामनगर, कालाढूंगी के लिए डॉ. आईपी सिंह (9627943288) से संपर्क कर सकते हैं।

चुनाव से जुड़ी खास बातें

  • निकाय चुनाव में पहली बार नोटा का विकल्प
  • शाम पांच बजे तक लाइन में लगे लोग कर सकेंगे मतदान
  • प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को वाहन सुविधा देने पर रोक
  • प्रत्याशियों के बस्तों पर प्रचार सामग्री नहीं होगी
  • मतदाता पर्ची भी बिना प्रचार सामग्री के मिलेगी
  • बूथ के अंदर मोबाइल के प्रयोग पर रोक
  • किस निकाय से कितने प्रत्याशी

निकाय    मेयर/चेयरमैन  पार्षद/सभासद

हल्द्वानी     9             304 (60 वार्ड)

रामनगर     3              96 (20 वार्ड)

नैनीताल    13             69 (15 वार्ड)

भवाली      5             20 (7 वार्ड)

भीमताल    8              32 (9 वार्ड)

लालकुआं   6             32 (7 वार्ड)

कालाढूंगी   6             30 (7 वार्ड)

28 हजार मतदाताओं के हाथ दावेदारों का भविष्य

नगरपालिका के चैयरमैन व 15 वार्ड सभासदों का राजनीतिक भविष्य रविवार को बैलेट बॉक्स में बंद हो जाएगा, जो 20 नवंबर को खुलेगा। शहर में इसके लिए 20 मतदान केंद्रों में 32 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पालिकाध्यक्ष पद के लिए 14, जबकि 15 वार्ड सभासद पद के लिए 68 प्रत्याशी मैदान में हैं। 28,156 मतदाता वाली नैनीताल नगरपालिका में 13,825 महिला व 14,331 पुरुष मतदाता हैं। जबकि 15 वार्डों में सैनिक स्कूल में सबसे कम 1553, सूखाताल में सर्वाधिक 2284 वोटर हैं।

बूथ प्रबंधन का फोकस

चेयरमैन व सभासद पदों पर दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने बूथों के लिए एजेंट्स नियुक्त कर दिए। भाजपा, कांग्रेस व उक्रांद समेत निर्दलियों का फोकस बूथ प्रबंधन पर है। इधर, समाज के विभिन्न तबकों के प्रभावशाली लोगों के देर रात तक वोटरों को पक्ष में करने के लिए बैठकों का दौर जारी था।

यह भी पढ़ें : बूथ में प्रवेश के लिए पुलिस अफसरों को भी पीठासीन अधिकारी से लेनी होगी अनुमति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.