Move to Jagran APP

ग्रामीणों ने खोला समस्‍याओं का पिटारा

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रयाग भट्ट ने ग्रामीणों की समस्‍या सुनी। ग्रामीणों ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए समस्‍याओं का पिटारा खोल दिया।

By sunil negiEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2015 03:54 PM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2015 04:45 PM (IST)
ग्रामीणों ने खोला समस्‍याओं का पिटारा

हल्द्वानी। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रयाग भट्ट ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए समस्याओं का पिटारा खोल दिया। कार्यक्रम में सड़क, बिजली, पानी, गूल, नहर और आर्थिक सहायता संबंधी करीब 500 आवेदन प्राप्त हुए।

loksabha election banner

आज बिठौरिया नंबर एक स्थित भूमियां मन्दिर प्रांगण में जनसमस्या निवारण शिविर में आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 200 करोड़ की धनराशि ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा को अवमुक्त कर दी है।

उन्होंने आरईएस के अभियंता से कहा कि क्षेत्र की क्षतिग्रस्त 13 किमी सडकों के तत्काल इस्टीमेट तैयार करने को कहा। साथ ही क्षेत्र की दस किमी क्षतिग्रस्त सिचाईं गूलो का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश लघु सिचाईं विभाग को दिए। उन्होंने बढती हुई जनसंख्या के दबाव के संबंधित अधिकारियों को तीन नए नलकूप लगाने को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए।

इस मौके पर रेनु जोशी ने नलकूप स्थापना के लिए निशुल्क भूमि देने की घोषणा की। ग्रामीणों की जरूरत को समझते हुए आपदा प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने लोनिवि के अधिकारियों से ऊंचापुल के चौपुला चौराहे से चम्बल पुल तक तीन किमी लम्बी सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सिचाईं विभाग की नहरों, गूलों की सफाई व मरम्मत के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर धनराशि मुख्यमंत्री से वार्ता कर जारी करायी जायेगी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, उपाध्यक्ष समाज कल्याण समिति मोहन गिरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष ऊर्जा संवर्धन समिति कृपाल सिंह, गोविन्द विष्ट,भाष्कर जोशी, बलवीर रावत, हेमन्त कोठारी के अलावा एसडीएम पंकज उपाध्याय, बीडीओ डा. निर्मला जोशी तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद हैं।
पढ़े- तहसील दिवस में उठे बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.