Move to Jagran APP

कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों की तादाद घटी, आमदनी भी कम हुई

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों की तादाद बीते वित्तीय वर्ष में घट गई। ऐसे में सरकार की झोली में भी पहले की अपेक्षा कम राजस्व आया।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 19 Dec 2018 09:47 AM (IST)Updated: Wed, 19 Dec 2018 07:23 PM (IST)
कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों की तादाद घटी, आमदनी भी कम हुई
कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों की तादाद घटी, आमदनी भी कम हुई

रामनगर, जेएनएन : विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों की तादाद बीते वित्तीय वर्ष में घट गई। ऐसे में सरकार की झोली में भी पहले की अपेक्षा कम राजस्व आया। वित्तीय वर्ष 2017-18 में पिछले वर्ष की अपेक्षा 7,209 भारतीय पर्यटक कम आए। जबकि 978 विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। कम पर्यटक आने से राजस्व का आंकड़ा बीते साल के राजस्व को भी छू नहीं सका। सरकार की झोली में 8.75 करोड़ रुपये का ही राजस्व आ पाया। यानी बीते वर्ष की अपेक्षा 9.27 लाख का राजस्व कम मिला। मौजूदा वित्तीय वर्ष के पर्यटकों के आंकड़े अगले साल अपै्रल तक जारी होंगे।

loksabha election banner

बाघों व प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्घ कॉर्बेट पार्क में हर साल सैलानी बढ़ते हैं। वित्तीय वर्ष 2011-12 से अब तक लगातार देशी व विदेशी सैलानियों की संख्या व उनसे मिलने वाले राजस्व में वृद्घि होती रही है। लेकिन वर्ष 2017-18 वित्तीय वर्ष में पार्क आने वाले पर्यटकों की आमद सबसे कम हो गई। पार्क के कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक कॉर्बेट में 2,77186 भारतीय पर्यटक व 7621 विदेशी पर्यटक आए। जिसमें कुल 6231 पर्यटक कम आए। कम पर्यटक आने की वजह चाहें जो भी रही हो, लेकिन इससे सरकार के राजस्व पर भी असर पड़ा। पर्यटक घटने से वर्ष 2017-18 में 8,75,92,703 का ही राजस्व सरकार को मिला। जबकि उससे पहले वर्ष में 9,27,11,91 का राजस्व सरकार को मिला था।

वर्ष                       कुल पर्यटक                    राजस्व

वर्ष 2013-14         21167                          7,4825679

वर्ष 2014-15         245873                        8,3038521

वर्ष 2015              16-283308                   9,1987796

वर्ष 2016-17         291038                        9,6863894

वर्ष 2017-18         284807                        8,7592703

यह भी पढ़ें : 1984 सिख दंगा : कत्लेआम का दृश्य जेहन में आते ही सिहर उठती हैं जसबीर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.