Move to Jagran APP

14 करोड़ से बौर जलाशय बनेगा साहसिक पर्यटन केंद्र

ऊधमसिंह नगर का बौर जलाशय आने वाले समय में साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों और पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।

By Edited By: Published: Thu, 22 Feb 2018 03:00 AM (IST)Updated: Tue, 27 Feb 2018 10:17 AM (IST)
14 करोड़ से बौर जलाशय बनेगा साहसिक पर्यटन केंद्र
14 करोड़ से बौर जलाशय बनेगा साहसिक पर्यटन केंद्र

राकेश सनवाल, भीमताल : ऊधमसिंह नगर का बौर जलाशय आने वाले समय में साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों और पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। एशियन डेवलपमैंट बैंक (एडीबी) के सहयोग से बौर जलाशय में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीआइयू (परियोजना क्रियान्वयन इकाई) भीमताल के द्वारा इन दिनों परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।

loksabha election banner

आने वाले समय में पर्यटकों को क्नोइंग, क्याक, वाटर जौब्स, सेल बोट, रेसक्यू बोट, लाइफ जैकिट, फ्लोटिंग जैटी, पैडल बोट, जेट स्काई ट्रौली, साइकिल आदि खेलों की सुविधाएं एक ही स्थान में उपलब्ध हो सकेंगी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के अलावा बच्चों एवं सामान्य पर्यटकों के लिए भी इस स्थान में उनके उम्र के मुताबिक पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल और बुजुर्गो के लिए पार्क आदि का भी विकास किया जा रहा है। परियोजना अधिकारियों के मुताबिक परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में निर्माण के तहत प्रतिक्षा कक्ष, भोजनालय, डोरमैट्री, बोट हाउस, कर्मचारी आवास, शौचालय, पार्किंग तथा कृत्रिम पर्वतारोहण का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

परियोजना के दूसरे चरण में साहसिक खेलों से संबंधित उपकरण सामग्री जैसे क्नोइंग, क्याक, वाटर जौब्स, सेल बोट, रेसक्यू बोट, लाइफ जैकिट आदि खरीदे जा रहे हैं। योजना के पूर्ण होने पर साहसिक पर्यटन एवं साहसिक जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इससे पर्यटन के विकास के साथ-साथ राजस्व भी प्राप्त होगा।

1975 में निर्मित हुआ था बौर जलाशय

बौर जलाशय गदरपुर तहसील में 1975 में निर्मित किया गया था। जिससे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश राज्य के बाढ़ नियंत्रण एंव सिंचाई कार्यो के लिए प्रयोग किया जाता है। जलाशय में बौर और ककराता नदियों का पानी आता है।

दो फेजों में होगा निर्माण कार्य

परियोजना के प्रथम फेज के तहत निर्माण कार्य के लिए आठ करोड़ 16 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसके साथ ही दूसरे फेज जिसमें उपकरण आदि खरीदे जाने हैं, उसके लिए छह करोड़ 13 लाख की धनराशि का प्रावधान रखा गया है।

पर्यटन में भी नई दिशा और पहचान मिलेगी

सामुदायिक विकास अधिकारी पीआइयू भीमताल जगल सौंटियाल के मुताबिक बौर जलशय परियोजना उत्तराखंड में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं में से एक है। इसके पूर्ण होने पर रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही। साथ ही साथ क्षेत्र को पर्यटन में भी नई दिशा और पहचान मिलेगी। योजना आने वाले चार माह में पूर्ण होने की संभावना है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.