Move to Jagran APP

हर गांव व शहर को भाजपामय करने का संकल्प

जागरण संवाददाता, नैनीताल : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव की जीत के बाद हर घर तक

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 01:00 AM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2017 01:00 AM (IST)
हर गांव व शहर को भाजपामय करने का संकल्प
हर गांव व शहर को भाजपामय करने का संकल्प

जागरण संवाददाता, नैनीताल : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव की जीत के बाद हर घर तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही संगठन के प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धांत का अनुपालन कर अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रतिबद्धता जताई गई। इसके अलावा बूथ लेबल पर संगठन को सक्रिय रखने का आह्वान करते हुए निकाय, पंचायत व अगले लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया।

loksabha election banner

नैनीताल क्लब के शैले हॉल में रविवार को कार्यसमिति की बैठक का समापन करते हुए हरिद्वार सांसद व पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी दस हजार पूर्णकालिक तैयार करेगी, जो दूसरे राज्यों में भी पार्टी की विजय पताका फहराने की जमीन तैयार करेंगे। इसके अलावा पहली बार सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में अपडेट रहकर जनता को इसका लाभ दिलाने की अपील की। नैनीताल सांसद व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन व एकजुटता की सीख दी। प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने हर जिला मुख्यालय में पार्टी कार्यालय स्थापित करने का रोडमैप समझाया। राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश ने पार्टी की विचारधारा पर चर्चा करते हुए बूथ स्तर तक राष्ट्रवाद की अलख जगाने का आह्वान किया।

जिलास्तर पर बनेगी समन्वय समिति

नैनीताल : प्रदेश कार्यसमिति बैठक संपन्न होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह के अंतर्गत 15 से 25 सितंबर तक जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मेलन होंगे। सरकार व संगठन में समन्वय बढ़ाने के लिए प्रदेशस्तर पर बने कोर ग्रुप की जल्द बैठक होगी। साथ ही जिलास्तर पर सरकार व संगठन के बीच समन्वय के लिए कोर ग्रुप बनाया जाएगा।

मोदी तीन, जबकि शाह अगस्त में आएंगे उत्तराखंड

नैनीताल : प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगस्त माह प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे। साथ ही संगठन के क्रियाकलापों के बेहतर क्रियान्वयन का भी संदेश देंगे, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तीन मई को केदारनाथ आने की मंजूरी दी है। भट्ट ने बताया कि पीएम से उत्तराखंड आने का आग्रह किया गया है। ताकि प्रदेश सरकार और संगठन पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा हो सके। बैठक में तय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आधा दर्जन कमेटियां के संयोजक व सदस्य बनाए गए हैं। इसके लिए प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू भंडारी व केदार जोशी आदि को जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी गई है।

भाजपा के आगामी तीन माह के कार्यक्रम

कार्यक्रम तिथि

प्रदेश कार्यसमिति बैठक 26-27 जुलाई को हरिद्वार में

जिला कार्यसमिति बैठकें एक से सात मई

शताब्दी विस्तारक वर्ग 28-30 अप्रैल को रुड़की में

अल्पकालीन विस्तारक वर्ग 15-25 मई तक

जनसंपर्क महाभियान एक-15 जून तक

प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग 23-25 जून तक बद्रीनाथ में

योग दिवस 21 जून को सभी मंडलों में

पं. उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष पर गोष्ठियां - 15 अगस्त से 15 सितंबर

आधा दर्जन दिवस मनाएंगे

16-24 जुलाई तक हरेला पर्व पर मंडलस्तर पर न्यूनतम सौ पौधे रोपे जाएंगे

छह अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस

23 जून को पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस

छह नवंबर को महानिर्वाण दिवस

नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस

बैठक में ये रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, डॉ. हरक सिंह रावत, रेखा आर्य, डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल, प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रसाद भट्ट व विनोद कंडारी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नीलम सहगल, मगनलाल शाह, प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान, डॉ. देवेंद्र भसीन, बिंदेश गुप्ता, बलराज पासी, सुरेश जोशी, तरुण बंसल, प्रकाश रावत, राहुल जोशी, जिलाध्यक्ष मनोज जोशी, प्रदीप बिष्ट, विजय बिष्ट समेत दो सौ से अधिक पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.